रविवार, 3 मई 2020

चालीस दिनों से जैन तीर्थक्षेत्र मधुबन में फंसे कर्नाटक के यात्रियों को भेजा गया कर्नाटक

चालीस दिनों से जैन तीर्थक्षेत्र मधुबन में फंसे कर्नाटक के यात्रियों को भेजा गया कर्नाटक 
पीरटांड़/ गिरिडीह : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड 2019 के कारण वे लोग डाउन में फंसे कर्नाटक के 70  तीर्थ यात्रियों को रविवार को प्रशासन के सहयोग से कर्नाटक भेजा गया ।

 मधुबन स्थित श्री दिगंबर जैन 20 पंथी कोठी में पिछले 40 दिनों से 70 तीर्थयात्री फंसे हुए थे । जिन्हें केंद्र सरकार के निर्देशानुसार रविवार को स्थानीय प्रशासन के पहल पर गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया गया ।
 यहां यह बता दें कि लोक डाउन के कारण 70 तीर्थयात्री पिछले 40 दिनों से मधुबन में फंसे हुए थे इनमें से 3 परिवारों में मृत्यु हो जाने के बाद भी ये सभी लोग अपने परिवार को देखने कर्नाटक नहीं जा सके। रविवार को भगवान पारसनाथ का वंदन कर सभी 70 यात्री काफी खुश होकर बस द्वारा कर्नाटक के लिए रवाना हो गये ।

 
यात्रियों के गंतव्य स्थान की ओर रवाना होते समय पीरटांड़ बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, सीओ विनय प्रकाश तिग्गा, सीआई रामनरेश सिंह, बीसपंथी कोटि के प्रबंधक सुधाकर अन्नदाते, सहायक प्रबंधक मनोज जैन, भारतवर्षीय दिगंबर तीर्थ क्षेत्र कमेटी के प्रबंधक सुमन कुमार सिन्हा , नागेंद्र सिंह लक्ष्मण जोशी, केशव तिवारी, अमित जैन सहित कई लोग उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें