संत जोसफ स्कूल परिवार की ओर से फादर और सिस्टर ने दिया जरूरतमन्दों को राशन
जमुआ/ गिरिडीह : लॉकडाउन के कारण गरीब असहाय लोगों के समक्ष अपना और अपने परिवार का पेट भरने की समस्या उतपन्न हो गयी है।
रविवार को संत जोसफ स्कूल जमुआ के फादर स्टीफन एवं सिस्टर प्रेयसी के नेतृत्व में विद्यालय परिवार ने शिविर लगाकर ग्रामीणों को कोरोना के बारे में बताया।प्रखंड के सुदूरवर्ती चरघरा पंचायत के आदिवासी बाहुल्य गांव गनियाडीह में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ग्रामीणों को कोरोना से बचाव का उपाय बताया गया।
दातुन बेचकर गुजर बसर करने वाले एक सौ लोगों के बीच स्कूल परिवार द्वारा सूखा राशन में चावल, दाल, आलू, दाल, नमक और सरसों तेल दिया गया।ग्रामीणों ने विद्यालय परिवार के इस कार्य की सराहना की।लोगों ने कहा कि उनके सुदूरवर्ती गांव में राहत पहुँचाने के लिए अब तक किसी का ध्यान नही था।
गनियाडीह के अलावा प्रतापपुर व कंदाजोर में भी खाद्यन्न का वितरण किया गया।इस दौरान कन्हैया कुमार, नंदकिशोर राय, प्रवीण राय, चंदन कुमार, सोनेलाल मुर्मू, फागु हांसदा, सुकुरमुनी देवी, लुथू मांझी, लखन हांसदा, दुगरु मांझी आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें