बेंगाबाद में युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या
गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक ने फांसी लगा अपनी इहलीला समाप्त कर ली। घटना बेंगाबाद थाना छेत्र के चपुवाडीह गांव की है।
बताया जाता है कि मृतक युवक सूरज कुमार (22 वर्षीय) नौरंग दास का पुत्र था। वह कुछ दिनों से उसकी दिमागी हालात ठीक नही थी। वह मानसिक रूप से विछिप्त था। रविवार की सुबह जब वह अपने कमरे से नहीं निकला तो परिजनों ने देखा कि वह फंदे से लटका हुआ है। हालांकि युवक ने फांसी क्यों लगायी इसका खुलासा नही हो पायी है।
बहरहाल घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस घटना स्थल पर पहुँची और मृतक युवक के शव को अपनी अभितक्षा में ले पोस्मार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। इस बीच पुलिस ने थाने में एक यूडी केश दर्ज के मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें