नियमों का पालन कर ही बैंक या बीसी से करे राशि की निकासी : एलडीएम
जमुआ/ गिरिडीह : अग्रणी जिला प्रबंधक रविन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन खाता महिला लाभार्थियों को आर्थिक राहत सीधे उनके खाते में जमा की जाएगी ताकि वे पिछली बार की तरह चरणबद्ध तरीके से सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए प्रधानमंत्री गरीब कोविड 19 राहत राशि 500 की निकासी कर सकें।
आपकी राशि आपके खाता में ही रहेगा । आवश्यकता अनुरूप ही राशि की निकासी करें अनावश्यक बैंक या बीसी केन्द्र में भीड़ लगाने से हर सम्भव बचे अफ़वाह पर कदापि ध्यान न दे। सभी शाखा प्रबंधको व बीसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। खाता का अंतिम संख्या 0, 1 वाले 4 मई,2,3 वाले को 5 मई, 4 ,5 वाले 6 मई, 6,7 वाले 8 मई व 8,9 वाले 11 मई को आवष्यकतानुसार व सुविधानुसार सुरक्षित रूप से राशि निकासी बैंक या बीसी से ही करें। विषम परिस्थितियों में भी बैंक व बैंक ग्राहक सेवा केंद्र बीसी की इस दिशा में अहम भूमिका है। ग्राहकों को सेनेटाइज्ड कर ही सावधानी ,सतर्कता बरतते हुए राशि भुगतान करें।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि मनरेगा,पेंशन, कोविड राहत ,गैस सब्सिडी व अन्य राशि की निकासी अपना आधार नम्बर व फिंगरप्रिंट देकर अनाधिकृत ब्यक्ति से न करें अगर क्षेत्र में इस तरह का अवैध कार्य करते है तो शीघ्र प्रशासन को जानकारी दे कानूनी कार्रवाई होगी। बैंक बीसी पूर्व की तरह अपनी सराहनीय भूमिका जारी रखे। जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार ,हिरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पाण्डेय व नवडीहा ओपी प्रभारी ने कहा कि सभी बैंक शाखाओ में ग्रामीण पुलिस को सामाजिक दूरी का पालन करवाने के लिए लगाया गया है।