मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

डुमरी के एक मंदिर में चोरी

मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर चोरी
गिरिडीह :  जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के घुटवाली स्थित झारखंडी कमलाधाम शिवमंदिर में सोमवार की रात चोरों ने दानपेटी का ताला तोड़ उसमें पिछले तीन महीनों की जमा राशि की चोरी कर ली। 

मन्दिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीर के अनुसार घटना देर रात्रि लगभग बारह बजे एक युवक मंदिर के अंदर घुसा और दानपेटी का ताला तोड़कर राशि निकाल ली। घटना की जानकारी डुमरी पुलिस को दे दी गई है।

 मंदिर के पुजारी मुकेश पांडेय ने बताया कि चोर पहले उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। फिर मंदिर की दानपेटी से तीन माह से भक्तों की ओर से चढ़ाई गई राशि लगभग आठ से दस हजार रुपये की चोरी कर लिया।

घटना की सूचना पाकर मंगलवार की सुबह जिप अध्यक्ष राकेश महतो ने मंदिर में जाकर पुजारी से मामले की पूरी जानकारी लिया।

झारखण्ड की राज्यसभा के दो सीटों के लिये चुनाव 26 मार्च को

झारखंड की दो राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होंगे
रांची : निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया. इसके मुताबिक, चुनाव प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू होगी. 26 मार्च को बैलेट पेपर के जरिये मतदान कराया जायेगा. इसी दिन शाम को 5 बजे नतीजे घोषित कर दिये जायेंगे. 

निर्दलीय सांसद परिमल नथवाणी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रेमचंद गुप्ता का कार्यकाल 9 अप्रैल, 2020 में खत्म हो रहा है. नाथवाणी वर्ष 2008 से राज्यसभा के सांसद हैं, जबकि प्रेमचंद गुप्ता वर्ष 2014 में उच्च सदन पहुंचे थे. प्रेमचंद गुप्ता निर्विरोध जीते थे.

चुनाव जीतने के लिए एक उम्मीदवार को कम से कम 28 विधायकों का वोट जरूरी होगा. झामुमो के पास 30 विधायक हैं. बाबूलाल मरांडी के भाजपा में शामिल होने के बाद इस पार्टी के सदस्यों की संख्या 26 हो गयी है. ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के दो विधायकों को मिला लें, तो भाजपा समर्थक विधायकों की संख्या 28 हो जाती है. वैसे भाजपा का दावा है कि दो निर्दलीय विधायक उसके संपर्क में हैं. इन्हें मिलाकर भाजपा को भी 30 विधायकों का समर्थन मिल जायेगा.
इस तरह झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों एक-एक उम्मीदवार को राज्यसभा भेजने की स्थिति में है. ऐसे में प्रेमचंद और नाथवाणी दोनों का फिर से राज्यसभा पहुंचना मुश्किल लग रहा है. 

उल्लेखनीय है कि झारखंड के 2 राज्यसभा सांसदों समेत 17 राज्यों में 55 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में खत्म हो रहा है. इनमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 7, इसके बाद तमिलनाडु में 6 और पश्चिम बंगाल में 5 सीटें खाली होंगी. चुनाव आयोग के मुताबिक, 6 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. 13 मार्च तक उम्मीदवार अपना पर्चा दाखिल कर सकेंगे और 16 मार्च को स्क्रूटनी होगी. 18 मार्च तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे.

अभिभावकों संग बैठक की कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन, दिया किया हिदायत

कस्तूरबा बालिका विद्यालय की सुरक्षा अब होगी कड़ी
बिरनी: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बिरनी की वार्डेन कुमारी चंद्रकांता ने मंगलवार को विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से अभिभावकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने उपायुक्त द्वारा जारी निर्देश को अभिभावकों को पढ़कर बताया और उक्त आदेश का पालन करने को कहा। 

वार्डेन ने बताया कि अब कस्तूरबा विद्यालय की ओर से अभिभावकों का भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जारी किया जाएगा। पहचान पत्र लाने के बाद ही स्कूल की छात्राओं से मिलने व वहां प्रवेश करने दिया जाएगा।

 वार्डेन ने छात्राओं को मोबाइल पर किसी से ज्यादा बात नहीं कराने की हिदायत देते हुये अभिभावकों से  कहा कि स्कूल में छात्राओं को खाने-पीने का सामान नहीं लाये क्योंकि स्कूल में सरकार के रूटीन के मुताबिक खाना व नाश्ता मिलता है। अगर देना ही है तो ड्रायफ्रूट, फल व सत्तू दें।  स्कूल से छुट्टी के समय लेने व स्कूल पहुंचाने माता-पिता ही आएं तो ज्यादा बेहतर होगा। कहा कि अभिभावक अपने जानवरों की चिता करते हैं लेकिन अपनी बच्ची की सुरक्षा की चिता करना भूल जाते हैं जो चिता का विषय है। 

बैठक में शिक्षिका काजल पांडेय, वीणा बरनवाल, सुनीता कुमारी, लेखापाल अतुल कुमार, अभिभावक रज्जाक अंसारी, घनश्याम बैठा, बीरेंद्र राम गुप्ता, मोहन पासवान, पप्पू विश्वकर्मा, रिजवाना खातून, मंदोदरी देवी, छबिया देवी, कुंती देवी समेत कई लोग उपस्थित थे।

कृषक मित्रों ने की मासिक मानदेय की विधायक से मांग

विधायक से मिल कृषक मित्रों ने की मासिक मानदेय की मांग
गिरिडीह : झारखण्ड प्रदेश कृषक मित्र महासंघ ने गिरिडीह एवं गांडेय विधायक को सौंपा अपनी समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन।

संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व मेँ मंगलवार को कृषक मित्रों ने गिरिडीह विधायक सुदीब्य कुमार सोनू एवं गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद से मुलाकात किया और पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। बाद में कृषक मित्रो ने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।  कहा कि कृषि संबन्धित राज्य एवं केंद्र सरकार की योजना को जमीन पर उतारने का काम कृषक मित्र करते है बाबजूद इसके कृषक मित्रों को सरकार द्वारा प्रति वर्ष 12,000 रुपये बतौर प्रोत्साहन राशि दी जाती है। अर्थात एक हजार रूपये मासिक।  

कृषक मित्रों ने विधायक द्वय सुदिव्य कुमार और डॉ सरफराज अहमद से मिलकर वार्षिक प्रोत्साहन राशि के बदले 12 हजार रुपये मासिक मानदेय लागू करने की मांग किया। साथ ही इस आशय से सम्बंधित एक मांग पत्र भी दोनों विधायकों को सौंपा।

विधायक से मिलने और उन्हें मांग पत्र सौंपने गये कृषक मित्रो के प्रतिनिधिमंडल में शामिल महेंद्र सिंह,  किरन देवी,  घानश्याम कुशवाहा, सुभाष यादव,  बलदेव वर्मा, नरेश राय, गंगाधर महतो,  विष्णु शर्मा संत यादव , रामकुमार आदि कृषक मित्र शामिल थे।

जेएसएलपीएस द्वारा आयोजित एक दिवसीय रोजगार सह परामर्श मेला में उमड़ी युवाओं की भीड़

जेएसएलपीएस के एक दिवसीय रोजगार सह परामर्श मेला में उमड़ी युवाओं की भीड़
जमुआ(गिरीडीह) :  जमुआ प्रखण्ड परिसर में  ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार व झारखंड स्टेट लाइवलीवुड प्रमोशन सोसायटी के तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार सह परामर्श मेला का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर अतिथियों का माल्यार्पण व पलास पत्ता से बना मुकुट पहनाकर अभिनंदन किया गया।  

 अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख सुलोचना देवी ने कहा कि कोई भी सरकार सभी युवाओ को नौकरी नही दे सकती। रोजगार की तलाश में युवाओ को विभिन्न कम्पनियों में नियोजित कर रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दिशा में जेएसएलपीएस की अहम भूमिका रही है। युवा पहले प्रशिक्षित हो कम्पनियां स्वतः नियोजित करेगी। कहा कि जेएसएलपीएस महिलाओं को संगठित करने व रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सार्थक पहल कर रही हैं।  

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा कि 18 से 35 आयु वर्ग के युवाओं को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना व स्किल इंडिया के द्वारा प्रशिक्षित कर विभिन्न कम्पनियों में नियोजित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा मेला का आयोजन किया गया है जो समयानुकूल आयोजित किये जाते रहेंगे।
 बीओआई जमुआ शाखा के बीसी योगेश कुमार पाण्डेय के संचालन में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते जेएसएलपीएस के जिला प्रबंधक आदित्य शर्मा ने कार्यक्रम के लक्ष्य एवं उद्देश्य की विस्तृत जानकारी दिया। हरला मुखिया महेंद्र कुमार,  जेएसएलपीएस जमुआ प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक पंकज कुमार वर्मा, जगन्नाथडीह मुखिया प्रमिला वर्मा, प्रतिनिधि रंजीत कुमार, स्वच्छ भारत मिशन जमुआ बीसी अमित कुमार वर्मा, पीआरपी अंजली सिन्हा, रजनीश तुरी, बालेश्वर सिंह, सीसी राजू वर्मा, खेमलाल साव, मुन्ना कुमार राय ,जेआरपी राजेश कुमार राज, पवन कुमार राणा ,गुड़िया कुमारी, बद्री दास, खोंसलाल पासवान आदि ने भी कार्यक्रम से सम्बंधित अपने विचार रखे।।

इस मेला में एलआईसी सहित विभिन्न कम्पनियों द्वारा आकर्षक स्टॉल लगाया गया था। कार्यक्रम के सफल आयोजन में जेआरपी जितेंद्र कुमार राय, सीसी सुजीत कुमार वर्मा, खेमलाल साव, भोला वर्मा, प्रेमसागर वर्मा ,बेबी पाण्डेय, पिंकी देवी, काजल देवी, उर्मिला देवी, किरण देवी, सोनी देवी, राधिका देवी, रीना देवी, प्रेमलता देवी, अमित सौरभ, रणधीर कुमार, मंटू कुमार राय, बालमुकुंद कुमार आदि की सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम में प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिक, सक्रिय सखी मंडल की महिलाएं आदि मौजूद थे।

मनरेगा एवं चौदहवी वित्त की ऑनलाइन डाटा इंट्री का प्रशिक्षण सम्पन्न

 ऑनलाइन डाटा इंट्री का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
मुखिया एवं पंचायत सचिवों को दी गयी डोंगल के माध्यम से पेमेंट की विस्तृत जानकारी

जमुआ :  जमुआ प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया एवं पंचायत सचिव को मनरेगा एवं चौदहवीं वित्त की योजनाओं का सफल संचालन एवं (डिजिटल) डोंगल के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करने आदि का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

 जमुआ बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर प्रशिक्षक प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी हीरो महतो एवं प्रधान कम्प्यूटर सहायक बिनय कुमार, संतोष कुमार ने उपस्थित लोगों को मनरेगा में नए योजनाओं का ऑनलाइन स्वीकृति देने, मजदूरों द्वारा डिमांड से लेकर मस्टर रौल जेनरेट एवं पेमेंट होने तक कि सारी प्रक्रिया को प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार जानकारी  दिया।

मौके पर बीडीओ कर्मकार ने बताया कि पंचायत में अब सारा पेमेंट डोंगल के माध्यम से होना है ,चाहें वह मनरेगा की योजना हो या चौदहवीं वित्त की योजना हो,सभी में ऑनलाइन पेमेंट होना है। श्री कर्मकार ने कहा कि कुछ पंचायत सचिव एवं मुखिया ऐसे हैं जिन्हें कम्प्यूटर की जानकारी नही हैं उन्हें खास ध्यान देकर जानकारी हाशिल करना है। ताकि पेमेंट के दौरान किसी को कोई प्रॉब्लम नही हो। कहा कि पेमेंट के साथ साथ सभी तरह के ऑनलाइन रिपोर्ट देखने की भी जानकारी होना अतिआवश्यक है। 

वहीं प्रशिक्षण के दौरान चौदहवीं वित्त के तहत ग्राम सभा एवं कार्यकारिणी मे चयनित योजनाओं को सर्वप्रथम ऑनलाइन इंट्री करने तथा योजना स्वीकृति से लेकर अंतिम भुकतान तक की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी। जबकि प्रधानमंत्री आवास के प्रखंड समन्वयक संतोष कुमार ने प्रशिक्षुओं को पीएम आवास का शेक डेटा से प्राथमिकता के आधार पर आवास का चयन, उसका फस्ट सेकेण्ड एवं थर्ड जिओ टेग कर भुकतान करने एवं मनरेगा के तहत मेंडेज देने की जानकारी दी। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन की भी पंचायत वार समीक्षा की गयी।

मौके पर प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी बबलू चौधरी, बीपीओ हीरो महतो, लेखा सहायक योगेंद्र चौहान, बीसी नीरज कुमार, संतोष कुमार,अमित कुमार, मुखिया महेंद्र यादव, सलीम अंसारी,रमेश कुशवाहा, प्रमिला वर्मा, सबाना आज़मी, विष्णु वर्मा, कनिये अभियंता हिमांशु शेखर, शशांक सौरव, सोनू रजक, उत्तम रजक, पंचायत सचिव नुनूलाल दास, दिनेश हाज़रा, रामशरण यादव, धर्मदेव राय, रोजगार सेवक सुरेश वर्मा, शाहनवाज अख्तर,पप्पू कुमार, याकूब अंसारी, सहित सभी ऑपरेटर एवं कर्मी उपस्थित थे।

सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

छह साइबर अपराधी गिरफ्तार, गये जेल

खाताधारकों के बैंक खाते से ढाई लाख उड़ाने वाले छह साइबर अपराधी गिरफ्तार  
बैंक कर्मी और ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक शक के घेरे मे

गिरिडीह : बैंक खाताधारकों के मोबाइल नंबर हैक करने के साथ उसी नंबर के फर्जी सीम कार्ड इश्यू कराकर छह साइबर अपराधी गिरिडीह के तीन खाताधारकों के बैंक खाते से ढाई लाख रुपये उड़ाने में सफल रहे.  जिले में अब तक का यह नया साइबर अपराध का मामला सामने आया है.  

साइबर थाना पुलिस ने उन छह अपराधियों को दबोचने के साथ दर्जन भर मोबाइल फोन के अलावे सीम को भी बरामद करने में सफलता पायी है. 

 पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों को सोमवार को जेल भेज दिया. जिन लोगो को पुलिस ने जेल भेजा, उसमें बेंगाबाद के दूधीटांड, फुरसोडीह और बेंगाबाद गांव निवासी मुकेश कुमार, राजकुमार मंडल, सुरेन्द्र मंडल, लखन मंडल, राहुल मंडल, सीताराम मंडल शामिल है.

पुलिस ने किया दर्जनों लीटर अवैध महुआ शराब नष्ट

अवैध शराब के खिलाफ बेंगाबाद पुलिस ने की छापेमारी
गिरिडीह : जिले की बेंगाबाद पुलिस ने रविवार की रात कर्णपुरा, छाताबाद व महुआर में सघन छापेमारी अभियान चलाया। 

इस दौरान पुलिस ने आधे दर्जन घरों में छापेमारी की। लेकिन पुलिस के पहुंचने के पूर्व कारोबारी भाग निकलने में सफल रहे। मौके पर पुलिसकर्मियों ने कई घरों की भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए दर्जनों लीटर महुआ शराब, जावा महुआ के साथ गैलन आदि सामानों को भी नष्ट कर दिया गया।

थाना प्रभारी प्रशांत कुमार के निर्देश पर एसआई पंकज दूबे के नेतृत्व में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस के इस अभियान से महुआ शराब के धंधेबाजों में हड़कंप है। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में महुआ शराब की चुलाई या बिक्री किसी भी सूरत में नहीं चलने दी जाएगी। इसके विरुद्ध लगातार छापेमारी की जाएगी।

प्लस टू उच्च विद्यालय पहुंचे विधायक सुदिव्य सोनू, किया विद्यालय का निरीक्षण


एचई स्कूल मैदान में बनेगा मिनी स्टेडियम : विधायक
गिरिडीह :  बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने और शिक्षण व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में पहल करते हुए गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू  सोमवार को प्लस टू उच्च विद्यालय गिरिडीह पहुंचे। और, स्कूल की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया।

इस दौरान विधायक ने कहा कि अभिभावकों और शिक्षकों के बीच विश्वास बढ़ाने की दिशा में काम किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने दिल्ली की साझा संस्था का सहयोग लिये जाने और स्कूल मॉनीटरिग कमेटी का गठन करने की बातें कही।

उन्होंने कहा कि स्कूल में स्मार्ट क्लास रूम बनाए जाएंगे। जिसमे सीसीएल डीएवी में बन रहे स्टुडियो से ऑडियो-वीडियो का सीधा प्रसारण किया जाएगा। प्रसारण कार्य प्लस टू उच्च विद्यालय गिरिडीह के अलावे जिला स्कूल और उच्च विद्यालय पचंबा में भी होगा। विधायक ने प्राचार्य को स्कूल के सभी क्लास रूम को दुरुस्त करने और सीएसआर फंड से स्कूल का रंग रोगन, लड़कियों के लिए अलग शौचालय का निर्माण आदि कार्य कराने को कहा।

इसी क्रम में विधायक ने एचई स्कूल मैदान (वीटी फिल्ड) का भी निरीक्षण किया। वहां उन्होंने मिनी स्टेडियम और जॉगिग पार्क बनाने की बातें कही। इस मौके पर डीएसई अरविद कुमार, प्राचार्य सुशील कुमार, समेत विधालय के अन्य शिक्षक एवं साझा संस्था के प्रतिनिधि अभिषेक मुख्य रूप से उपस्थित थे।

तिसरी के मंझिलाड़ीह में आरटीई पर जागरूकता शिविर का आयोजन


 तिसरी के मंझिलाड़ीह में आरटीई पर जागरूकता शिविर का आयोजन 
 गिरिडीह : झालसा राँची के निर्देशानुसार एंव प्रधान जिला सत्र न्यायधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष माननीय दीपक नाथ तिवारी, सचिव माननीय संदीप कुमार बर्तम के कुशल मार्गदर्शन मे  सोमवार को तिसरी प्रखंड के आरएसडी पब्लिक स्कूल मंझिलाडीह मे कानूनी जागरुकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्य्क्षता प्रधानाध्यापक ललन कुमार चौधरी ने किया।

 शिविर को सम्बोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि शिक्षा बिना मनुष्य पशु के समान है। शिक्षा से ही समाज में बुराईया को खत्म करके विकास कि और जाया  जा सकता है। मंच संचालन करते हुए पीएलवी दीपक कुमार विश्वकर्मा  ने शिक्षा के अधिकार के बारे मे विस्तार पुर्वक जानकारी दीया बताया कि शिक्षा का अधिकार प्रत्येक बच्चो का मौलिक अधिकार है 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को न:शुल्क शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है। अतः प्रत्येक माता पिता एंव अभिभावक का यह कर्तव्य है कि वह अपने बच्चो को समय पर स्कूल जरुर भेंजे और शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 अधिकार को प्राप्त करे। 

शिक्षक कुंदन कुमार के अलावे शिविर में अरुण कुमार, आशीष कुमार, अभिमन्यु कुमार यादव, बंटी कुमार, अजीत कुमार, अंशु कुमारी, रुबिया कुमारी, रित्तिका कुमारी, सोनाली कुमारी, सुभाष कुमार, कोमल कुमारी, सुलेखा कुमारी आदि मौजूद थे।

कार्यशाला में दिवंगत माले नेता मानोवर अली को दी गई श्रद्धांजलि

कार्यशाला में  दिवंगत माले नेता मानोवर अली को दी गई श्रद्धांजलि
जमुआ(गिरिडीह) : जमुआ के मगहा कला पंचायत भवन में सोमवार को आयोजित माले की विधानसभा स्तरीय वर्कशाप में दिवंगत नेता डॉ. मनोवर अली को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। 

दिवंगत नेता को जुझारू जन नेता बताते हुए माले नेताओं ने कहा कि जनता की जनवादी और सवैधानिक अधिकारों की हिफाजत के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष करने वाले मनोवर अली की विरासत को पुरी शिद्दत से आगे ले जाना ही दिवंगत नेता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

वर्कशॉप में एनआरसी, एनपीआर और सीएए को देश तोड़ने वाला कानून बताते हुए माले नेताओं ने कहा कि देश की बुनियादी समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र की सत्ता पर काबिज भाजपा की सरकार देश के ऊपर आरएसएस के एजेंडे को थोपने की साजिश कर रही है। माले रोजी-रोजगार, संवेधानिक अधिकार और जनता की जनवादी अधिकारों के किये सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने के लिए दृढ़तापूर्वक आगे बढ़ेगा। 

वर्कशॉप में माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, माले के जमुआ विधानसभा प्रभारी अशोक पासवान, प्रखंड सचिव ललन यादव, देवरी के प्रखंड सचिव रामकिशुन यादव, मनोवर हसन बंटी, राजेश दास, कांशीनाथ सिन्हा, असग़र अली, राजा खान, रब्बुल हसन रब्बानी, मीना दास, रामेश्वर ठाकुर, भगीरथ पंडित, एनुल अंसारी, रंजीत यादव, बाबूलाल मंडल समेत कई अन्य उपस्थित थे

हथियार के बल पर कोडाडीह में लाखों की लूट

धनवार के कोडाडीह में लाखों की लूट
गिरिडीह : जिले के राजधनवार क्षेत्र के परसन ओपी स्थित कोडाडीह में बीती रात डकैतों ने धावा बोलकर नगद समेत जेवरात लूट लिए।

 भुक्तभोगी मोहम्मद कयूम ने बताया कि अपराधियों ने देर रात को गाड़ी फंसे होने और जेसीबी से निकालने की बात कह कर दरवाजा खुलवाया। दरवाजा खोलते ही चार लोग घर में दाखिल हो गए और हथियार का भय दिखा घर के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया।और,लगभग सवा 2 लाख नगद और 45 से 50 हजार मूल्य के जेवरात लूट लिए। 

घटना को अंजाम देकर अपराधी घर को बाहर से बंद कर भाग खड़े हुए। बाद में हो हल्ला पर पड़ोसी जगे और दरबाजा खोला। उसके बाद सभी को मामले की भनक लगी। इधर सूचना दिए जाने पर परसन ओपी व धनवार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी लेकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी।