रविवार, 23 फ़रवरी 2020

हीरोडीह पुलिस ने किया नकली शराब जब्त, दो गिरफ्तार

हीरोडीह पुलिस ने किया नकली शराब जब्त, दो गिरफ्तार
गिरिडीह : जिले की हीरोडीह थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग लगा नकली शराब के साथ दो व्यक्ति को धर दबोचा।

गुप्त सूचना के आधार पर हिरोडीह थाना पुलिस ने थाना गेट के पास चेकिंग लगा रविवार सुबह टाटा मैजिक वाहन रोककर जांच किया। वाहन से 30 पेटी इंपीरियल ब्लू ,रॉयल स्टैग अंग्रेजी नकली शराब को कुट से ढक कर ले जाया जा रहा था। 

पुलिस ने उक्त नकली शराब को जब्त कर वाहन पर बैठे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछ-ताछ में जुटी है।

पुलिस ने किया बगोदर में मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, संचालक फरार - पत्नी गिरफ्तार


पुलिस ने किया मिनी शराब फैक्ट्री का भांडाफोड़


गिरिडीह : जिले के बगोदर के जीटी रोड स्थित सिरैय मोड़ के पास होटल में चल रही नकली अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ बगोदर पुलिस ने रविवार को किया।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फैक्ट्री में छापेमारी की। एक महिला को हिरासत में लिया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि जीटी रोड सिरैय मोड़ के पास स्थित बर्णवाल होटल में नकली अंग्रेजी शराब बनाई जाती है। यहां से शराब तैयार कर होटलों में सप्लाई की जाती है। सूचना पर बगोदर थाना के सअनि रजनीश कुमार, राजकिशोर शर्मा व विजयकांत यादव ने पुलिस बल के साथ उक्त होटल में छापेमारी की।

जब्त नकली अंग्रेजी शराब में :

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 375 एमएल रॉयल स्टैग 72 बोतल, 180 एमएल का 187 पीस इम्पीरियल ब्लू, 180 एमएल 635 पीस कच्चा स्पिरिट, 20 लीटर जार में 9 जार तैयार नकली शराब के अलावा 20 लीटर का पांच जार खाली बोतल 1865 पीस, 20 पैकेट अलग-अलग ब्रांड के ढक्कन, झारखंड सरकार का स्टीकर व रैपर जब्त किया हैं।

हिरासत में होटल संचालक की पत्नी :

छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब, कच्चा स्पिरिट, खाली बोतल व ढक्कन, रैपर आदि जब्त किए गए। मौके से पुलिस ने होटल संचालक की पत्नी को हिरासत में लिया है, जबकि होटल संचालक फरार हो गया।

बगोदर पुलिस ने बताया कि उक्त होटल का संचालक गणेश प्रसाद है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

देवघर : नकली शराब फैक्ट्री का हुआ उद्भेदन, दो गिरफ्तार

देवघर में नकली शराब फैक्ट्री का हुआ उद्भेदन,दो गिरफ्तार 
भारी संख्या में नकली शराब सहित मेटेरियल बरामद 
देवघर : आपने एक गाना जरूर सुना होगा 'अंदर से कुछ और बाहर से कुछ और नजर आता है' जी हाँ ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है देवघर के देवीपुर प्रखंड के हाड़ोकुरा गांव में जहाँ एक नकली शराब फेक्ट्री का उद्भेदन हुआ है।
 देवघर भिरखीबाद के मुख्य सड़क पर हार्डवेयर के दुकान के ठीक पीछे केम्पस में गड्ढे के अंदर नकली शराब का कारोबार चल रहा था। जहाँ देवघर एसपी के निर्देश पर उत्पाद बिभाग द्वारा देवीपुर थाना के सहयोग से छापेमारी कर भारी मात्रा में लाखों रुपये का नकली विदेशी शराब सहित स्प्रिट ओर स्टिकर बरामद किया गया जो देवघर पुलिस की बड़ी उपलब्धि है।
उत्पाद बिभाग के इंस्पेक्टर कोंग्रेस कुमार ने बताया कि हार्डवेयर दुकान के आड़ में पीछे केम्पस के अंदर गड्ढे में चलाया जा रहा अवैध नकली शराब के इस धंधे में दो लोगो को गिरफ्तार भी किया गया है। जहाँ सभी नकली शराब और मेटेरियल को जब्त कर उत्पाद विभाग न्यायिक प्रक्रिया में जुट गई है।

उपायुक्त ने दिया सिविल सर्जन को जिला योजना पदाधिकारी को प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश


जर्जर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के भवनों होगा जीर्णोद्धार 
उपायुक्त ने दिया सिविल सर्जन को जिला योजना पदाधिकारी को प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश

गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जीर्णोद्धार हेतु आवश्यकता आधारित प्रस्ताव यथाशीघ्र जिला योजना पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया।

जिले में संचालित एवं सक्रिय वैसे प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिनका भवन अत्यधिक जर्जर स्थिति में है तथा जीर्णोद्धार हेतु विभागीय आवंटन अनुपलब्ध है। उपायुक्त ने वैसे भवनों का जीर्णोद्धार कराने के दिशा में पहल किया है ताकि जन समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। 

इस निमित्त उपायुक्त ने यथा शीघ्र प्रस्ताव  जिला योजना पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है।

उपायुक्त ने दिया कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल को प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश


राजधनवार में जिला परिषद की भूमि पर बनेगा बस स्टैंड और होगा नगर भवन का जीर्णोद्धार 
उपायुक्त ने दिया कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल को प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश

गिरिडीह : राजधनवार में जिला परिषद की खाली पड़ी भूमि पर बनेगा बस स्टैंड और होगा नगर भवन का जीर्णोद्धार। उपायुक्त ने दिया कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल को दिया प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश।

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल को निर्देश दिया कि एसडीओ खोरी महुआ से संपर्क स्थापित कर राजधनवार बाजार में जिला परिषद की खाली पड़े भूखंड पर बस स्टैंड विकसित करने हेतु फर्स निर्माण ( पेभर ब्लॉक/सीमेंटेड) वायोफेंसिव एवं सुलभ शौचालय का जीर्णोद्धार और नगर भवन के जीर्णोद्धार हेतु स्वयं स्थल भ्रमण कर आवश्यकता आधारित प्रावकलन दिनांक 29 फरवरी तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

विदित हो कि राजधनवार बाजार के निकट जिला परिषद की खाली भूखंड पर वर्तमान में कचरा डंपिंग का कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी खोरी महुआ द्वारा उक्त भूखंड पर बस स्टैंड विकसित करने का अनुरोध किया गया है।
 साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा यह भी प्रतिवेदित किया गया था कि राजधनवार में पूर्व से निर्मित नगर भवन का जीर्णोद्धार कराया जाना आवश्यक है ताकि उक्त भवन का उपयोग संभव हो सके। जिसके आलोक में उपायुक्त ने प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया है।

शिक्षा के क्षेत्र में किसी प्रकार का समझौता नहीं, प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था होगी दुरुस्त : शिक्षामंत्री

शिक्षा के क्षेत्र में किसी प्रकार का समझौता नहीं, शिक्षा व्यवस्था होगी दुरुस्त : शिक्षामंत्री
वेव इंटरनेशनल स्कूल का 10वां  वार्षिकोत्सव रविवार को समारोह पूर्वक सम्पन्न
 जमुआ : जमुआ प्रखण्ड के सियाटांड़ अवस्थित झारखंड सरकार (आरटीआई 2009) द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय वेव इंटरनेशनल स्कूल का 10वां  वार्षिकोत्सव रविवार को समारोह पूर्वक  मनाया गया है। 
कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षामंत्री जगन्नाथ महतो , जमुआ विधायक केदार हजरा , जिप सदस्य किरण वर्मा , जमुआ बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार , जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार व विद्यालय प्रधानाध्यापक गौतम कुमार तथा प्रबंधक कृष्णा व शम्भु ने संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में शिक्षा के अलख जगाने वाले इस विद्यालय प्रबंधक को तहे दिल से साधुवाद। बोले वे शिक्षा से किसी भी तरह की समझौता नहीं कर सकते हैं । जब भी किसी को किसी भी विद्यालय से कोई कमी नज़र आए तो उनके निजी नंबर 9431324421 पर कॉल कर सकते हैं। बोले दो घंटे में समस्या का समाधान किया जाएगा। 

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों ने माता-पिता की पूजा की। आरती उतारा और फुल-माला पहनाकर उनकी आराधना की।  बाद में बच्चों द्वारा विद्यालय प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण ,जल-चक्र , वायु-चक्र सहित दर्जनों विज्ञान मॉडलों को प्रदर्शित किया।
वंही बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य व झांकियां प्रस्तुत की गई। बच्चों ने नृत्य के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक बैन के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। बच्चों की अद्भुत प्रतिभा को देख जंहा बच्चों के अभिभावक दंग थे वंही उनकी प्रस्तुति देख दर्शक तालियां बजा उनका उत्साहवर्धन किया।
जमुआ पूर्वी में डिग्री कॉलेज की मांग को लेकर अजित कुमार के नेतृत्व में कई युवाओं ने मंत्रीजी को ज्ञापन सौंपा। मौके पर क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक व अभिभावक मौजूद थे।

सड़क दुर्घटना में दो की मौत, एक गम्भीर

सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत, एक गम्भीर
गिरिडीह : जिले के अहिल्यापुर थाना अंतर्गत पंदनियां गांव के पास रविवार सुबह सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई। जबकि इस घटना तीसरे युवक को गंभीर रूप से घायल हो गया। जजिसे तत्काल इलाज हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया।

घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के मुताबिक ताराटांड थाना क्षेत्र के बड़कीटांड निवासी मैनेजर सोरेन, छोटेलाल हांसद और अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के सुनील मरांडी भातुपुर में संथाली जात्रा देखने गए थे। जात्रा देखने के बाद रविवार तड़के एक ही बाइक से तीनों लाैट रहे थे। पंदनियां के पास सवार घुमावदार सडक और तेज रफ्तार के कारण संतुलन खोने से बाईक की टक्कर दीवार से हो गई ‌और बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। 
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। तीनों को सदर अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने मैनेजर सोरेन और सुनील मरांडी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल छोटेलाल हांसदा का इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना पर क्षेत्र के विधायक डॉ सरफराज अहमद सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिवारजनों को ढांढस बंधाया। वंही उन्होंने घायल युवक की बेहतर इलाज हेतु चिकित्सकों से बातें भी की।

पचम्बा थाना क्षेत्र के बिशनपुर में एक युवक ने फंदे से झूल किया इहलीला समाप्त

घरेलू विवाद में युवक ने ससुराल में फांसी लगा की आत्महत्या
गिरिडीह : पचंबा थाना क्षेत्र के विशनपुर में एक युवक ने रविवार दोपहर करीब 3.45 बजे फांसी लगा अपनी इहलीला समाप्त कर लिया। इधर सूचना मिलते ही पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतक आगरा निवासी सामंत यादव बताया जाता है जो विशनपुर स्थित अपने ससुराल में रहता था। मृतक की पत्नी मुन्नी देवी ने बताया कि आज सुबह पति से कुछ बात को लेकर विवाद हुआ था। वह हमेशा नशे में रहता था। विवाद के बाद वह अपनी बच्ची के साथ कुरकुरे लेने बगल की दुकान चली गयी। 

इस दौरान भाभी फरहाना खातून घर में चाय बनाने लगी।  पति को चाय देकर भाभी बाहर चली आई। इसी बीच पति सामंत ने कमरे का दरबाजा बंद कर दिया। जिसके बाद भाभी दरबाजा बन्द देख हल्ला मचाने लगी।  भाभी के साथ मिलकर उसने भी दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन नहीं खुलने पर भाभी घर मे बनी ईंट की खिड़की को किसी तरह तोड़कर कमरे में गई तो वह साड़ी का फंदा में लटका हुआ था। 

बताया कि दोनों ने मिलकर उसे नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद वार्ड पार्षद पप्पू मिर्जा को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पार्षद द्वारा पुलिस को मामले की सूचना दी गयी।
विदित हो कि वर्ष 2012 में हिन्दू रीति रिवाज से युवक की शादी हुई थी। 





  







केसीसी ऋण हेतु बीते 19 फरवरी से जमुआ में जारी है शिविर

बीसी के पहचान पर लाभुकों को दिया जा रहा है केसीसी ऋण  : एलडीएम
जमुआ : प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी बीसी पॉइंट सहित अन्य बीसी पॉइंटो में बैंक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना  के लाभुक किसानों का केसीसी ऋण फार्म भरने के लिए बीते 19 फरवरी से शिविर चलाया जा रहा है।

प्रखंड के रेम्बा, बदडीहा, हीरोडीह, मिर्जागंज, जमुआ, खरगडीहा सहित विभिन्न बैंक ऑफ इंडिया शाखा बीसी द्वारा शिविर आयोजित कर लाभुक किसानों का फार्म भरने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।  

इस बाबत अग्रणी जिला प्रबंधक रविन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान  समृद्धि योजना के तहत जिनके खाता में राशि का हस्तांतरण हुआ है वैसे किसानों को अभियान के तहत बीसी के पहचान पर केसीसी ऋण मुहैय्या करवाया जा रहा है ताकि अर्थाभाव के कारण कृषि कार्य बाधित न हो उन्नत तकनीक से खेती कर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बने।

उन्होंने कहा कि लाभुक किसी भी बिचौलियों के झांसे में कदापि न आये।  विभिन्न प्रकार के ऋण बैंक द्वारा प्रदान किये जाते हैं जिसका चुकता समयानुकूल आवश्यक है। बैंकिंग कार्य बैंक या बीसी से ही करना चाहिए। ताकि साईबर अपराधियो के चंगुल से बच सकें। उन्होंने लाभुकों को जागरूक, जानकार व सतर्क रहने और साईबर अपराधियो के विभिन्न हथकंडे के झांसे में कदापि न आने की सलाह दिया 
 

 

तैलिक समाज की बैठक में द्वितीय महासम्मेलन की तैयारी को लेकर बनी रणनीति

द्वितीय तैलिक महासम्मेलन की तैयारी को लेकर बनी रणनीति
नवडीहा पंचायत समिति का हुआ गठन
जमुआ: जमुआ प्रखंड के पूर्वांचल में स्थित नवडीहा पंचायत में जमुआ विधान सभा स्तरीय साहु समाज की बैठक का आयोजन रविवार को किया गया। बैठक की अध्यक्षता बिनोद साहु व संचालन सुरेश साहू ने किया।

 
अध्यक्ष बने बिनोद और सचिव बासुदेव
बैठक मे संगठन को मजबूत करने के लिए नवडीहा पंचायत स्तरीय कमेटी का गठन किया गया जिसमे सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप बिनोद साहु सचिव बासुदेव साहु, कोषाध्यक्ष धनंजय साहु, संगठन मंत्री महेन्द्र साहु, उपाध्यक्ष अनील साहु, मिडिया प्रभारी जितु साहु एवं प्रभु साहु को मनोनीत किया गया।

महासम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय
बैठक मे मुख्य रूप से अगामी 15 मार्च को देवपहाड़ी में  आहूत द्वितीय तैलिक महासम्मेलन की तैयारी को लेकर विभिन्न गाँव और पंचायत के पदाधिकारीयो को जिम्मेवारी सौपी गई। महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार के लिए बैनर फ्लेक्स मुख्य मुख्य जगह पर लगाने का भी जिम्मेवारी दी गई है। 

सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का संकल्प
बैठक मे सभी ने एक स्वर मे कहा की साहु समाज को नशा, कुरीतियां, अंधविश्वास मुक्त समाज बनाने के लिए प्रत्येक पंचायत मे जागरूक अभियान जोर-शोर पर चलाया जाएगा और साथ मे दहेज प्रथा को समाप्त करने का निर्णय लिया गया। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा की समाज को एक मंच पर लाने के लिए आपस मे भेद भाव भूल कर एक मंच पर आना है सचिव प्रवीण कुमार साहु ने कहा की होने वाला सम्मेलन ही समाज को नई दिशा दे सकता है। सदर मंडल अध्यक्ष अशोक साहु ने कहा की समाज मे छोटे मोटे समस्या का समाधान मिल बैठकर करना है।

बैठक में इनकी रही उपस्थिति
बैठक मे नवडीहा मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार साव , मोर्चा के अध्यक्ष मंजू देवी ,सचिव राखी देवी, नारायण साहु, देवरी प्रखंड अध्यक्ष छोटु साहु, सचिव पप्पू साहु ,सुरेश साहु ,प्रदीप साहु, सिकन्दर साहु, अशोक साहु, अर्जुन साहु ,बैकुंठ साहु ,दिपक साहु ,राधेश्याम साहु ,चन्द्रशेखर साहु ,महेन्द्र साहु ,कामेश्वर साहु , धनेश्वर साहु सहित समाज के सैकड़ो गण्यमान्य लोग उपस्थित थे ।

जमुआ में स्वर्ण समाज का होली मिलन समारोह 7 मार्च को

स्वर्ण समाज का होली मिलन समारोह बाबा मुक्तेश्वरधाम में  7 मार्च को 
जमुआ :  प्रखण्ड मुख्यालय स्थित  इंदिरा गाँधी उच्च विद्यालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण मोर्चा के तत्वावधान में रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। 

प्रखण्ड उप प्रमुख चंद्रशेखर राय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में राष्ट्रहित में समाज को एक सूत्र में संगठित करने के उद्देश्य से अगामी 7 मार्च को स्वर्ण मोर्चा द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। होली मिलन समारोह झारो नदी स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल बाबा मुक्तेश्वरधाम परिसर में आहूत करने का निर्णय लिया गया।

वंही होली मिलन समारोह के सफलत पूर्वक आयोजन की तैयारी हेतु अगामी 1 मार्च को पुनः मोर्चा की एक बैठक मिर्जागंज स्थित खरगडीहा गौशाला परिसर में करने का निर्णय लिया गया।  

स्वर्ण मोर्चा के मीडिया प्रभारी योगेश कुमार पाण्डेय के संचालन में हुई इस बैठक में राजेन्द्र राय, सुरंजन सिंह, अबोध राय, सुधीर कुमार सिन्हा, मोर्चा के जिला प्रवक्ता अजय कुमार द्विवेदी, जिला सह सचिव विकास कुमार मिश्रा, जमुआ प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील कुमार राय, प्रखण्ड सचिव पवन कुमार सिंह,  सूचित कुमार सिंह आदि ने अपने अपने विचार ब्यक्त करते हुए कुछ दिग्भ्रमित जातिगत संगठनों द्वारा स्वर्णो पर चतुर्दिक छ्द्म प्रहार किया जाना संविधान के मूल आत्मा को कुंठित करना और सभ्य, सशक्त समाज तथा राष्ट्र के विकास में बाधक बताया। बैठक में स्वर्ण समाज से जुड़े काफी लोग उपस्थित थे।

जमुआ विधायक ने दिया प्रज्ञा केन्द्र संचालकों को आश्वासन, कहा - समस्या समाधान की दिशा में हर सम्भव किया जायेगा पहल

प्रज्ञा केन्द्र संचालकों के समस्या समाधान की दिशा में हर सम्भव किया जायेगा पहल : विधायक केदार
जमुआ : प्रदेश प्रज्ञा केन्द्र संचालक संघ गिरिडीह जिला ईकाई के बैनर तले जमुआ प्रखण्ड प्रज्ञा केन्द्र संचालकों ने रविवार को प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में  जमुआ विधायक केदार हजरा को  उनके आवास पर मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा गया।

 विधायक श्री हजरा ने प्रज्ञा केंद्र  संचालकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप के सभी जायज मांगो को माननीय मुख्यमंत्री से अवगत कराने का काम करेंगे साथ ही साथ विधानसभा में भी बातों को रखने का कार्य किया जाएगा। प्रज्ञा केन्द्र वीएलई के कारण ही एक ही छत के नीचे विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलना सुलभ हुआ  इसलिए समस्याओं के समाधान की दिशा में हर संभव पहल किया जायेगा।

संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी योगेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि राज्य व केन्द्र के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों को विषम परिस्थितियों में भी बगैर मानदेय, संसाधन, सुरक्षा के आम जनता तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वीएलई सरकार की नीति के कारण उपेक्षित व शोषित है। वर्तमान सरकार को वीएलई के भविष्य की दिशा में सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की प्रबल आवश्यकता है। 
जिला समन्वयक  रंजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि डिजिटल इंडिया की सफलता  वीएलई के बलबूते ही सम्भव हुआ ।  
 प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने कहा कि सरकार सिर्फ तुगलकी फरमान जारी करती है इसके साथ ही मानदेय, संसाधन, सुबिधा, सुरक्षा की ब्यवस्था पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। इस अवसर पर  संजय कुमार, बहादुर पंडित  सहित प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतो के वीएलई मौजूद थे।