रविवार, 23 फ़रवरी 2020

देवघर : नकली शराब फैक्ट्री का हुआ उद्भेदन, दो गिरफ्तार

देवघर में नकली शराब फैक्ट्री का हुआ उद्भेदन,दो गिरफ्तार 
भारी संख्या में नकली शराब सहित मेटेरियल बरामद 
देवघर : आपने एक गाना जरूर सुना होगा 'अंदर से कुछ और बाहर से कुछ और नजर आता है' जी हाँ ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है देवघर के देवीपुर प्रखंड के हाड़ोकुरा गांव में जहाँ एक नकली शराब फेक्ट्री का उद्भेदन हुआ है।
 देवघर भिरखीबाद के मुख्य सड़क पर हार्डवेयर के दुकान के ठीक पीछे केम्पस में गड्ढे के अंदर नकली शराब का कारोबार चल रहा था। जहाँ देवघर एसपी के निर्देश पर उत्पाद बिभाग द्वारा देवीपुर थाना के सहयोग से छापेमारी कर भारी मात्रा में लाखों रुपये का नकली विदेशी शराब सहित स्प्रिट ओर स्टिकर बरामद किया गया जो देवघर पुलिस की बड़ी उपलब्धि है।
उत्पाद बिभाग के इंस्पेक्टर कोंग्रेस कुमार ने बताया कि हार्डवेयर दुकान के आड़ में पीछे केम्पस के अंदर गड्ढे में चलाया जा रहा अवैध नकली शराब के इस धंधे में दो लोगो को गिरफ्तार भी किया गया है। जहाँ सभी नकली शराब और मेटेरियल को जब्त कर उत्पाद विभाग न्यायिक प्रक्रिया में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें