शिक्षा के क्षेत्र में किसी प्रकार का समझौता नहीं, शिक्षा व्यवस्था होगी दुरुस्त : शिक्षामंत्री
वेव इंटरनेशनल स्कूल का 10वां वार्षिकोत्सव रविवार को समारोह पूर्वक सम्पन्न
जमुआ : जमुआ प्रखण्ड के सियाटांड़ अवस्थित झारखंड सरकार (आरटीआई 2009) द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय वेव इंटरनेशनल स्कूल का 10वां वार्षिकोत्सव रविवार को समारोह पूर्वक मनाया गया है।
कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षामंत्री जगन्नाथ महतो , जमुआ विधायक केदार हजरा , जिप सदस्य किरण वर्मा , जमुआ बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार , जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार व विद्यालय प्रधानाध्यापक गौतम कुमार तथा प्रबंधक कृष्णा व शम्भु ने संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में शिक्षा के अलख जगाने वाले इस विद्यालय प्रबंधक को तहे दिल से साधुवाद। बोले वे शिक्षा से किसी भी तरह की समझौता नहीं कर सकते हैं । जब भी किसी को किसी भी विद्यालय से कोई कमी नज़र आए तो उनके निजी नंबर 9431324421 पर कॉल कर सकते हैं। बोले दो घंटे में समस्या का समाधान किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों ने माता-पिता की पूजा की। आरती उतारा और फुल-माला पहनाकर उनकी आराधना की। बाद में बच्चों द्वारा विद्यालय प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण ,जल-चक्र , वायु-चक्र सहित दर्जनों विज्ञान मॉडलों को प्रदर्शित किया।
वंही बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य व झांकियां प्रस्तुत की गई। बच्चों ने नृत्य के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक बैन के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। बच्चों की अद्भुत प्रतिभा को देख जंहा बच्चों के अभिभावक दंग थे वंही उनकी प्रस्तुति देख दर्शक तालियां बजा उनका उत्साहवर्धन किया।
जमुआ पूर्वी में डिग्री कॉलेज की मांग को लेकर अजित कुमार के नेतृत्व में कई युवाओं ने मंत्रीजी को ज्ञापन सौंपा। मौके पर क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक व अभिभावक मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें