रविवार, 23 फ़रवरी 2020

उपायुक्त ने दिया कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल को प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश


राजधनवार में जिला परिषद की भूमि पर बनेगा बस स्टैंड और होगा नगर भवन का जीर्णोद्धार 
उपायुक्त ने दिया कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल को प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश

गिरिडीह : राजधनवार में जिला परिषद की खाली पड़ी भूमि पर बनेगा बस स्टैंड और होगा नगर भवन का जीर्णोद्धार। उपायुक्त ने दिया कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल को दिया प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश।

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल को निर्देश दिया कि एसडीओ खोरी महुआ से संपर्क स्थापित कर राजधनवार बाजार में जिला परिषद की खाली पड़े भूखंड पर बस स्टैंड विकसित करने हेतु फर्स निर्माण ( पेभर ब्लॉक/सीमेंटेड) वायोफेंसिव एवं सुलभ शौचालय का जीर्णोद्धार और नगर भवन के जीर्णोद्धार हेतु स्वयं स्थल भ्रमण कर आवश्यकता आधारित प्रावकलन दिनांक 29 फरवरी तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

विदित हो कि राजधनवार बाजार के निकट जिला परिषद की खाली भूखंड पर वर्तमान में कचरा डंपिंग का कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी खोरी महुआ द्वारा उक्त भूखंड पर बस स्टैंड विकसित करने का अनुरोध किया गया है।
 साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा यह भी प्रतिवेदित किया गया था कि राजधनवार में पूर्व से निर्मित नगर भवन का जीर्णोद्धार कराया जाना आवश्यक है ताकि उक्त भवन का उपयोग संभव हो सके। जिसके आलोक में उपायुक्त ने प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें