रविवार, 23 फ़रवरी 2020

जमुआ में स्वर्ण समाज का होली मिलन समारोह 7 मार्च को

स्वर्ण समाज का होली मिलन समारोह बाबा मुक्तेश्वरधाम में  7 मार्च को 
जमुआ :  प्रखण्ड मुख्यालय स्थित  इंदिरा गाँधी उच्च विद्यालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण मोर्चा के तत्वावधान में रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। 

प्रखण्ड उप प्रमुख चंद्रशेखर राय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में राष्ट्रहित में समाज को एक सूत्र में संगठित करने के उद्देश्य से अगामी 7 मार्च को स्वर्ण मोर्चा द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। होली मिलन समारोह झारो नदी स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल बाबा मुक्तेश्वरधाम परिसर में आहूत करने का निर्णय लिया गया।

वंही होली मिलन समारोह के सफलत पूर्वक आयोजन की तैयारी हेतु अगामी 1 मार्च को पुनः मोर्चा की एक बैठक मिर्जागंज स्थित खरगडीहा गौशाला परिसर में करने का निर्णय लिया गया।  

स्वर्ण मोर्चा के मीडिया प्रभारी योगेश कुमार पाण्डेय के संचालन में हुई इस बैठक में राजेन्द्र राय, सुरंजन सिंह, अबोध राय, सुधीर कुमार सिन्हा, मोर्चा के जिला प्रवक्ता अजय कुमार द्विवेदी, जिला सह सचिव विकास कुमार मिश्रा, जमुआ प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील कुमार राय, प्रखण्ड सचिव पवन कुमार सिंह,  सूचित कुमार सिंह आदि ने अपने अपने विचार ब्यक्त करते हुए कुछ दिग्भ्रमित जातिगत संगठनों द्वारा स्वर्णो पर चतुर्दिक छ्द्म प्रहार किया जाना संविधान के मूल आत्मा को कुंठित करना और सभ्य, सशक्त समाज तथा राष्ट्र के विकास में बाधक बताया। बैठक में स्वर्ण समाज से जुड़े काफी लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें