रविवार, 23 फ़रवरी 2020

केसीसी ऋण हेतु बीते 19 फरवरी से जमुआ में जारी है शिविर

बीसी के पहचान पर लाभुकों को दिया जा रहा है केसीसी ऋण  : एलडीएम
जमुआ : प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी बीसी पॉइंट सहित अन्य बीसी पॉइंटो में बैंक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना  के लाभुक किसानों का केसीसी ऋण फार्म भरने के लिए बीते 19 फरवरी से शिविर चलाया जा रहा है।

प्रखंड के रेम्बा, बदडीहा, हीरोडीह, मिर्जागंज, जमुआ, खरगडीहा सहित विभिन्न बैंक ऑफ इंडिया शाखा बीसी द्वारा शिविर आयोजित कर लाभुक किसानों का फार्म भरने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।  

इस बाबत अग्रणी जिला प्रबंधक रविन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान  समृद्धि योजना के तहत जिनके खाता में राशि का हस्तांतरण हुआ है वैसे किसानों को अभियान के तहत बीसी के पहचान पर केसीसी ऋण मुहैय्या करवाया जा रहा है ताकि अर्थाभाव के कारण कृषि कार्य बाधित न हो उन्नत तकनीक से खेती कर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बने।

उन्होंने कहा कि लाभुक किसी भी बिचौलियों के झांसे में कदापि न आये।  विभिन्न प्रकार के ऋण बैंक द्वारा प्रदान किये जाते हैं जिसका चुकता समयानुकूल आवश्यक है। बैंकिंग कार्य बैंक या बीसी से ही करना चाहिए। ताकि साईबर अपराधियो के चंगुल से बच सकें। उन्होंने लाभुकों को जागरूक, जानकार व सतर्क रहने और साईबर अपराधियो के विभिन्न हथकंडे के झांसे में कदापि न आने की सलाह दिया 
 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें