अटल पेंशन योजना को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
वृद्धावस्था में पेंशन जीवन का एक सहारा : शाहिद
किसान का आवश्यक दस्तावेज़ बीसी बैंक में जमा करें ताकि केसीसी के लाभ मिले : एलडीएम
गिरीडीह : अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय परिसर में सोमवार को अटल पेंशन योजना को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक नितेश कुमार ने कहा कि अटल पेंशन योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इसे जन जन तक पहुचाने की सबसे अहम कड़ी बैंक के बी सी है। इसलिए बी सी को इस कार्य मे अपनी महत्ती भूमिका निभाने की आवश्यक्ता है।
कहा कि पूर्व में सिर्फ सरकारी सेवा से जुड़े लोगों के लिये ही पेंशन की सुविधा मिल पाता था। लेकिन अटल पेंशन योजना की शुरुवात होने से यह गैर संगठित क्षेत्र में काम करने वाले, दुकान में काम करने वाला व्यक्ति या मजदूर भी एक छोटे अंश दान के बाद 60 वर्ष की उम्र से एक निश्चित पेंशन की राशि प्राप्त कर सकते है।
मौके पर उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजन के तहत लाभुकों को केसीसी आवेदन बैंक में जमा करवाने की बात कही। ताकि अधिक से अधिक लोगो को इसका लाभ मिल सके।
मौके पर एल डी एम रबिन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि बैंक और ग्राहकों के बीच सबसे मजबूत कड़ी बी सी निभाते है। इसलिए बैंक के एनपीए रिकवरी और जरूरत मंद किसानों के बीच केसीसी ऋण दिलवाने में अपनी महत्ती भूमिका अदा करने का निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना के तहत बीसी के पहचान पर किसान क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा।
किसान का आवश्यक संबंधित दस्तावेज़ मुखिया, किसान मित्र, अधिकृत व्यक्ति से प्रमाणित कर बैंक में जमा करें ताकि किसान को केसीसी के लाभ से आच्छादित किया जा सकें। इस कार्य मे लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगा गंभीरता पूर्वक बीसी इस दिशा में कार्य करें।
मुख्य प्रशिक्षक मो शाहिद हुसैन ने प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि वृद्धावस्था में पेंशन जीवन का सहारा होता है। मौके पर उन्होंने 18 से 40 आयुवर्ग के नागरिकों को पेंशन योजना से आच्छादित करने के कई टिप्स दिए।
प्रश्न सत्र के दौरान जिले भर से आये बी सी द्वारा किये गए सवालों का उत्तर देकर संतुष्ट किये। अंत मे एक ऑनलाइन परीक्षा का भी आयोजन किया गया। जिला समन्वयक सुमित कुमार पाण्डेय ने आवश्यक जानकारी दिये।
कार्यशाला में जिले के सरिया, जमुआ, बिरनी, बगोदर गांडेय, अलकापुरी, बेंगाबाद, देवरी, तीसरी, अटका, राजधनवार, मकडीहा, खरगडीहा शाखा के बी सी शामिल हुये।
जिनमे योगेश कुमार पाण्डेय, किशुन प्रसाद कुशवाहा, शशि नायक, निशांत कुमार, पंकज तर्वे, प्रभुदयाल वर्मा, विकास कुमार, संजय कुमार, इकबाल आलम, महेंद्र प्रसाद, मनोज वर्मा, अरुण प्रसाद वर्मा, मो कुर्बान अंसारी, भगवती देवी, शबनम प्रवीण, अनुपम सिन्हा, सुमन साव, किशुन प्रसाद कुशवाहा, सूरज कुमार, राकेश कुमार, इब्राहिम अंसारी सहित जिले भर के अस्सी बी सी मौजूद थे।