देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय कायस्थवृन्द करेगा रक्तदान
राष्ट्रीय कायस्थवृन्द का होली मिलन समारोह 7 मार्च को
गिरिडीह : कायस्थों की अग्रणी संस्था "राष्ट्रीय कायस्थवृन्द" अगामी 28 फरवरी को देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्तदान शिविर आयोजित करेगा। उक्त निर्णय रविवार को राष्ट्रीय कायस्थवृन्द के जिलाध्यक्ष एम के वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में लिया गया।
वंही बैठक में अगामी 7 मार्च को होली मिलन समारोह आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होली मिलन समारोह "चित्रांश भवन" में आयोजित किया जायेगा। जिसमे समाज से जुड़े लोग महिला व पुरुष शामिल होंगे। वंही अगामी 10 मई को होने वाले संस्था की स्थापना दिवस के अवसर पर जिला व प्रदेश समिति के पुर्नगठन की बातें कही गयी। इस हेतु संस्था की एक बैठक अगामी 22 मार्च को आहूत करने का निर्णय लिया गया। जिसमें स्थापना दिवस की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की जायेगी और कार्यक्रम की रूप रेखा भी तैयार की जायेगी।
बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद बक्सी, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश कुमार, प्रदेश प्रभारी शिवेन्द्र कुमार सिन्हा के अलावे जिला सचिव संजीव सिन्हा"सज्जन", उपाध्यक्ष उत्तम लाला व रविंद्र कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष विशाल गौरव, नवीन कुमार सिन्हा, रंजीत कुमार, कुमार राकेश, महिला समिति की सचिव सुधा सिन्हा, किरण बाला बक्सी, संगीता सहाय, अरुणा सिन्हा, माधुरी सिन्हा, अर्चित कृत आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें