रविवार, 16 फ़रवरी 2020

रीतलाल वर्मा की पुण्यतिथि पर कुशवाहा संघ ने किया रक्तदान

पुण्यतिथि पर याद किये गये जननायक रीतलाल प्रसाद वर्मा
 

कुशवाहा संघ ने किया इस अवसर पर 45 यूनिट रक्तदान 

गिरिडीह : जननायक रीतलाल प्रसाद वर्मा के पुण्य स्मृति में कुशवाहा संघ गिरिडीह द्वारा कुशवाहा छात्रावास में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 45 यूनिट रक्तदान किया गया।
 
रक्तदान शिविर का उद्घाटन कुशवाहा संघ के जिला अध्यक्ष पूरन महतो, उपाध्यक्ष दिगंबर दिवाकर, शिक्षक मुन्ना कुशवाहा, वरीय प्रभारी अध्यक्ष प्रोफ़ेसर अर्जुन वर्मा सहित दर्जनों लोगों ने मोमबत्ती जलाकर किया।  

रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा ने कहा कि रक्तदान एक बहुत ही कल्याणकारी कार्य है। जिससे कईयों की जान विकट समय में बचाई जा सकती है, साथ ही रक्तदान करने वाले व्यक्ति का स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। इसलिए हमें रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्त की कोई जात नहीं होती और न ये किसी को रंग जाति और धर्म देखकर काम करता है । उन्होंने कहा कि रीतलाल बाबू सभी जाति धर्म के लोगों को समान रूप से एक समदर्शी भाव से देखा करते थे, उन्हीं की प्रेरणा से कुशवाहा संघ गिरिडीह के द्वारा प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है।
वंही जिला अध्यक्ष पूरन महतो ने सभी रक्त दाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज हित में यह एक ऐतिहासिक कार्य है। 

रक्त दाताओं में मुख्य रुप से भाजपा नेता प्रणव कुमार वर्मा, मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, प्रोफ़ेसर अर्जुन प्रसाद वर्मा, तारकेश्वर प्रसाद वर्मा, दिगंबर प्रसाद दिवाकर, कैलाश कुमार वर्मा, अशोक कुमार वर्मा, पत्नी और पुत्र सहित केशव क्रांतिकारी, रमाकांत शरण, नूतन वर्मा, अभिलाषा वर्मा, सावित्री शरण, अभिनव, अंकुर, कार्तिक वर्मा, पवन कुमार वर्मा, जयप्रकाश वर्मा, राजेंद्र प्रसाद, सुनील वर्मा, आनंद राज, संजय कुमार, दिलीप कुमार वर्मा, दिनेश कुमार वर्मा, मदन कुमार वर्मा, शिवपूजन कुमार, मिथिलेश कुमार सहित कई अन्य शामिल थे। 

इस रक्तदान शिविर में विशेष रूप से रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष श्री मदन लाल विश्वकर्मा समेत ब्लड बैंक के सभी पदाधिकारी और कर्मियों ने बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें