सरिया के फकीरा पहरी में मृतकों की संख्या बढ़ कर हुई आठ
गिरिडीह : जिले के सरिया प्रखंड के फकीरा पहरी गांव में रविवार अहले सुबह दो और लोगो की मौत हो गयी। जिससे उक्त गांव में अज्ञात कारणों से मरने वालों की संख्या अब बढ़ कर आठ हो गई है।
पिछले चार दिनों से लगातार इस प्रकार के मौत से पूरे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुवा है। ग्रामीण बताते हैं कि संक्रमित व्यक्ति सीने में पहले हल्की दर्द होती है उसके बाद उल्टी और दस्त। फिर यह सिलसिला जारी रहने के पश्चात व्यक्ति की मौत हो जाती है। बताया जाता है कि अब भी इस बीमारी से संक्रमित 3-4 अन्य लोग इलाजरत है।
रविवार की सुबह बगोदर के पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो घटना स्थल फकीरापहरी गाँव पहुंचे। पूर्व विधयक ने उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा से टेलीफोनिक वार्ता कर गांव में डॉक्टरों की टीम मुहैया करवाने को कहा। जिसपर उपायुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया कि गांव में चिकित्सकों की टीम उपलब्ध करा दिया जा रहा है। बीमारी से मृत शरीर का पोस्टमार्टम कर हो रही मौत की जानकारी सावर्जनिक किया जायगा।
वंही घटना स्थल पर सरिया प्रमुख रामपति वर्मा और सरिया पुलिस निरीक्षक अपने दल बल के साथ पहुंचे। इस बीच यह आशंका जाहिर किया गया है कि सम्भवतः जहरीली शराब के सेवन से इस प्रकार की घटना घटित हो रही है। बहरहाल पुलिस द्वारा अवैध ओर जहरीली शराब के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें