ट्रेन की चपेट में आ युवक की मौत
गिरिडीह: जिले के डुमरी प्रखंड क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से रविवार को एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।
घटना धनबाद-गया ग्रैंड कोड लाइन के बालूटुंडा डाउनलाइन के समीप की है। मृतक युवक की पहचान रोशनटुंडा निवासी विजय पंडित के रूप में की गई है।
मामले की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही निमियाघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपनी अभिरक्षा में लेकरमामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।
परिजनों ने बताया कि युवक चाउमीन खाने की बात कह कर घर से निकला था। घटना से परिजन स्तब्ध है। उनका रो रो कर बुरा हाल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें