प्रज्ञा केन्द्र संचालक संघ ने सौंपा विधायक को मांग पत्र
वीएलई की समस्याओं के समाधान की दिशा में पहल की किया मांग
गिरीडीह : प्रदेश प्रज्ञा केंद्र संचालक संघ गिरिडीह जिला ईकाई ने विधायक सुदिब्य कुमार को मुख्यमंत्री के नाम रविवार को एक मांग पत्र सौंपा। जिसमे वीएलई की समस्या समाधान की दिशा में सार्थक पहल करने की मांग की गयी है।
संघ के जिला सचिव शुभांकर कुमार के नेतृत्व में विधायक को मांग पत्र सौपने के बाद जिला सचिव ने कहा कि विषम परिस्थितियों से जूझते हुए बगैर मानदेय, संसाधन और सुरक्षा के राज्य व केंद्र सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों को सुगमता पूर्वक सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक पहुंचाने में प्रज्ञा केंद्र वीएलई की भूमिका काफी अहम रही हैं। जिन्हें सम्मान देने के बजाय सरकार द्वारा शोषित और उपेक्षित किया गया है।
सचिव ने बताया कि बर्तमान हेमन्त सरकार पर प्रज्ञा केंद्र संचालकों की पूरी आस टिकी हुई है। इसी के तहत जिले के सभी प्रखण्ड के वीएलई द्वारा विधायक को मांग पत्र सौपने का अभियान चल रहा है।
विधायक ने दिया आश्वासन :
गिरिडीह के झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार ने वीएलई को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री को धयानाकृष्ट करायेंगे और वीएलई की समस्या समाधान की दिशा में सार्थक पहल किया जायेगा।
ये भी थे मौजूद :
विधायक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपने के दौरान संघ के जिला कोषाध्यक्ष नवल किशोर दास, जिला संगठन मंत्री शशिभूषण तुरी, कार्यालय मंत्री अल्ताफ़ आलम अंसारी, गिरीडीह प्रखण्ड उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा, नीरज कुमार, धीरज कुमार आदि वीएलई मौजुद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें