◆हुट्टी बाजार स्थित साहू धर्मशाला के निकट आयोजित हुआ सभा सह जनसम्पर्क कार्यक्रम
गिरिडीह। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी ने कहा कि राज्य में डेमोग्राफी चेंज हो रहा है। एक खास वर्ग के वोटरों का इजाफा हो रहा है, इससे सचेत रहने की आवश्यकता है। श्री शाहाबादी बुधवार को हुट्टी बाजार स्थित साहू धर्मशाला के निकट आयोजित सभा सह जनसम्पर्क कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अचानक वोटरों की संख्या में इतना इजाफा होना, कहीं ना कहीं आने वाला समय में राज्य पर गहरा संकट का संकेत है। जिससे हर खाश- ओ- आम को सचेत रहने की जरूरत है। नहीं तो आने वाले समय मे आप किसी गहरे चक्रव्यूह में फसेंगे।
शाहाबादी ने राज्य में बढ़ रही घुसपैठियों की संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी तो सभी घुसपैठियों को खदेड़ बाहर किया जाएगा। उन्होंने आम लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि आपका एक-एक वोट मोदी जी की ताकत को मजबूत हो करेगा और देश के साथ साथ हमारा प्रदेश आगे बढ़ेगा।
इस जनसभा सह जनसम्पर्क कार्यक्रम में संचालन राजेश जायसवाल ने एवं धन्यवाद ज्ञापन विनोद केसरी ने किया। मौके पर दिनेश यादव, उज्जवल गुप्ता, विशाल गुप्ता, अनिल सिंह, जयशंकर सिन्हा, नीलू सिन्हा, अंजय यादव, अमर शर्मा, पिंटू सिंह, पिंटू साव, बबलू साव, राजू पोद्दार कन्हैया ओझा, आकाश सिंह, उज्वल साव, मिट्ठू भगत, सुरेश भगत, ओम सिंह, बनारसी दास, दीपक साव, विक्की साव, रोहित स्वर्णकार, दुल्लू भगत, कन्हैया सिंह, मनोज राम, पवन केसरी, नरेश साहू, संदीप गुप्ता, सोनू साव सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय महिला- पुरुष व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।