सोमवार, 23 अगस्त 2021

कुंए में डूबने से हुई 5 वर्षीय मासूम की मौत

गिरिडीह : जिले के सरिया थाना क्षेत्र के कलाली रोड निवासी महानंद मंडल के पांच वर्षीय बेटे की मौत कुंए में डूबने से हो गई। 

बताया जाता है कि महानंद मंडल का बेटा सोमवार की दोपहर खेलते-खेलते घर के पिछले हिस्से में स्थित कुंए के समीप पहुंच गया। और कुंए में जा गिरा। काफी देर तक जब बच्चे को किसी ने नहीं देखा। तो परिजनों उसे तलाशना शुरु किया। इसी दौरान कुंए में बच्चे का शव तैरता दिखा। उसके बाद तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। काफी मशक्कत के बाद पड़ौसियों के सहयोग से परिजनों ने बच्चे के शव को कुंए से बाहर निकाला। शव देख मृतक की माँ समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

जंगली सुअर के हमले से मृत महिला के पति को मिला 50 हजार का मुआवजा राशि

3 लाख 50 हजार की मुआवजा राशि विभाग द्वारा उपलब्ध होने पर किया जायेगा भुगतान : वन क्षेत्र पदाधिकारी

गिरिडीह : जिले के सरिया थाना क्षेत्र के बकराडीह गांव निवासी टेकलाल महतो को वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश राम ने पचास हजार रुपये की नगद राशि का भुगतान वन विभाग द्वारा बतौर मुआवजा किया गया। मौके पर  बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह भी उपस्थिति थे।

विदित हो कि बीते बुधवार की सुबह बकराडीह गांव निवासी टेकलाल यादव की पत्नी महिला उषा देवी (40) की मौत जंगली सूअर के हमले से इलाज हेतु ले जाने के क्रम में बगोदर में हो गई थी। घटना के बाद सरकारी प्रावधानानुसार वन विभाग द्वारा 50 हजार नगद  बतौर मुआवजा भुगतान किया गया।

मौके पर वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश राम ने बताया कि शेष 3 लाख 50 हजार की राशि विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जाने के पश्चात मृतक के आश्रितों को दे दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से वन्य प्राणियों को तंग नहीं करने और जंगल में सतर्कता पूर्वक जाने की अपील किया। 

कहा कि यदि वन्य प्राणी गांव में प्रवेश करते हैं तो इसकी सूचना विभाग को दें ताकि उसका हल निकाला जा सके। मौके पर वन परिसर पदाधिकारी पुरुषोत्तम पांडेय, उप वन परिसर पदाधिकारी उदय केसरी, उदय कुमार केशरी,देव नारायण दास हैदर अली सहित पीड़ित परिवार व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत, एक गम्भीर

घटना को अंजाम दे मालवाहक वाहन हुआ मौके से फरार

गिरिडीह : जिले के तिसरी थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से चन्दौरी गांव निवासी बंटू रविदास नामक एक व्यक्ति की घटना स्थलपर ही मौत हो गई। घटना में एक अन्य व्यक्ति भी गम्भीर रूप से घायल हुआ है। घायल व्यक्ति की पहचान खिजुरी पंचायत के धवताण्ड निवासी अशोक रविदास के रूप में हुई है। वह मृतक बंटू का साढ़ू बताया जाता है।  

घटना के बावत घायल अशोक दास ने बताया कि वह दोनों एक बाइक पर सवार हो मंडरो से तिसरी जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार मालवाहक मैक्सिमो वाहन ने उंन्हे अपनी चपेट में ले लिया और मौका ए वारदात से फरार हो गया।

बहरहाल घटना की सूचना मिलते ही तिसरी थाने की पुलिस घटना स्थल पहुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है। जबकि घायल व्यक्ति को तिसरी अस्पताल पहुंचाया है जहां उसका इलाज चल रहा है।


कोविड-19 के स्पेशल कैंप में 97 लोगों ने लिया टीका



बेड़ा में लगा स्पेशल वैक्सिनेशन कैम्प
गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 के बेड़ा प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग सदर बीपीएम के सहयोग से कोविड-19 का स्पेशल वैक्सिनेशन कैंप सोमवार को लगाया गया। कैम्प में 97 ग्रामीणों को टीका दिलवाया गया। 

इस कैम्प को सफल बनाने में सेविका चंपा देवी, साहिया राजकुमारी और पोषण सखी पुष्पा देवी ,पूनम कुमारी तथा सनी का योगदान सराहनीय रहा। टीकाकरण एएनएम सोभा कुमारी द्वारा किया गया। 

मौके पर कलस्टर कोऑर्डिनेटर पुष्पा शक्ति ने बताया कि पहले लोग वैक्सीन के नाम से ही डरते थे। लेकिन उनके द्वारा समझाने बुझाने और बार बार लोगों से मिलकर उसको कोविड-19 टिका के लिए प्रोत्साहित करने के कारण लोग टीका लेने के लिए आगे आ रहे हैं। कहा कि कैम्प में 97 लोगों ने टीका लगवा कर एक मिसाल कायम किया।

अभाविप ने सौंपा गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन, किया पेयजलापूर्ति कराने की मांग

प्राचार्य ने दिया अभाविप के प्रतिनिधि मंडल को इस दिशा में प्रयास का आश्वासन

गिरिडीह : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह कॉलेज इकाई का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार से मिलकर कॉलेज में शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु खण्डोली सप्लाई वाटर पाइप लाइन कनेक्शन करवाने संबंधित एक ज्ञापन सौंपा।

मौके पर नगर सह मंत्री अक्षय कुमार ने बताया कि  कॉलेज के 65 साल हो जाने के बाद भी अभी तक यहां खण्डोली सप्लाई वाटर पाइप लाइन कनेक्शन उपलब्ध नहीं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने उपायुक्त और नगर निगम के पदाधिकारियों से भी कॉलेज में  खण्डोली सप्लाई वाटर पाइप लाइन कनेक्शन बिछवाने की मांग किया।

कहा कि अगर हमारी मांगों पर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो अभाविप चरणबद्घ आंदोलन करने को बाध्य होगा। जिसकी पूरी जिम्मेवारी जिला प्रशासन और नगर निगम की होगी।

इस दौरान प्राचार्य ने बताया कि इस कॉलेज में पेयजल आपूर्ति हेतु खण्डोली सप्लाई वाटर पाइप लाइन कनेक्शन बिछाने का कार्य हुआ था लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही से कार्य असफल रहा। कहा कि इसके लिये कॉलेज का 10 हज़ार रुपए भी खर्च हुए लेकिन  2-3 साल बीत जाने के बाद भी इस पर प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं मिला। प्राचार्य ने कहा कि इस कॉलेज में 15 हज़ार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। कॉलेज हॉस्टल में कुल 300 विघार्थी रहते हैं। सबों को अंडर ग्राउंड वाटर पर निर्भर रहना होता। जिसकी क्वालिटी काफी खराब़ है।  सप्लाई वाटर नहीं मिलने से वे अनेक प्रकार के बिमारियों का शिकार हो जाते हैं।प्राचार्य ने अभाविप के प्रतिनिधि मंडल को आस्वस्त किया कि वह इस दिशा में पुनः प्रयास करेंगे।

मौके पर नगर सह मंत्री अक्षय कुमार, कॉलेज सहमंत्री विशाल तिवारी, गिरिडीह कॉलेज मिडिया प्रभारी अंकित राज,नगर एसफडी सह प्रमुख अभिषेक कुमार, सक्रिय कार्यकर्ता अनिकेत कुमार, राहुल राणा, कृष्ण कुमार, रंजन कुमार आदि मौजूद थे।

जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त ने किया प्रखंडवार योजनाओं की समीक्षा, दिये कई निर्देश

समाहरणालय सभा कक्ष में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई  बैठक


गिरिडीह : समाहरणालय सभा कक्ष में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सोमवार को सम्पन्न हुई। बैठक में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जल जीवन मिशन, मनरेगा के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं, पीएम आवास, इंदिरा आवास, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास, पीडी जेनरेशन, जॉब कार्ड, आवास प्लस, बिरसा हरित ग्राम योजना, जेएसएलपीएस, एनआरएलएम समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। 

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री सिन्हा ने मनरेगा के तहत सभी प्रखंडों में ज्यादा से ज्यादा योजनाएं चयनित कर कार्य प्रारंभ करने एवं कार्य मे गति देकर कार्यपूर्ण करने का निर्देश दिया। वंही उन्होंने दीदी बाड़ी योजना, सोख्ता गड्ढा निर्माण, सिचाई कूप, आंगनबाड़ी निर्माण योजना, कंपोस्ट गड्ढा के लक्ष्य अनुरूप कार्य सम्पन्न कराने का निर्देश दिया।

बैठक में शामिल सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड भ्रमण कर योजना की समीक्षा करने का निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा में प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप सभी योजनाओं को शुरू कराएं। आंगनबाड़ी निर्माण को लेकर निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द उंन्हे पूर्ण करायें। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधारोपण के कार्यों में तेजी लाएं तथा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें। 

वंही बैठक में उपायुक्त ने भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि ये योजनाएं सभी वर्गों के लिए है। सभी इसका लाभ उठा सकते हैं। इसलिए अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत उक्त योजनाओं का उचित प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराएं ताकि अधिक से अधिक लोग इसका फायदा उठा सकें।

बैठक में उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा, निदेशक, डीआरडीए आलोक कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा के अलावे सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

उपायुक्त ने दीप प्रज्जवलित कर किया फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ

गिरिडीह को फाइलेरिया मुक्त जिला बनाने की उपायुक्त ने की जिले वासियों से अपील


गिरिडीह : राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में दीप प्रज्ज्वलित कर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शुभारम्भ किया।


मौके पर उपायुक्त श्री सिन्हा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य 2022 निर्धारित किया गया है। राज्य से फाइलेरिया का उन्मूलन "राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम" के अन्तर्गत लक्षित है। कहा कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है। जिससे पूरे बदन में सूजन आ जाती है जिसे हाथीपाव भी कहा जाता है। 


उन्होंने कहा कि इसके रोकथाम एवं बचाव हेतु पूरे जिले में फाइलेरिया उन्मूलन हेतु बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं। कहा कि फाइलेरिया के रोकथाम हेतु एमडीए कार्यक्रम इस वर्ष 23 अगस्त से 27 अगस्त तक  मनाया जाएगा। जिसके तहत लक्षित जनसमूह को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जाएगा।

दवा का सेवन खाली पेट नही करना है : डीसी

2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिला, गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को दवा का सेवन नहीं कराना है। दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना है। जिला के कुल 2519014 लक्षित आबादी को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में कुल 2619 बूथ चिन्हित किए गए हैं, जिसमें कुल 5248 दवा प्रशासक द्वारा दवा सेवन करवाने का कार्य किया जाएगा।


जिला स्तर पर 07 पर्यवेक्षक एवं प्रखंड स्तर पर 509 पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 23 अगस्त से 25 अगस्त तक 3 दिनों तक सभी आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं स्वास्थ्य केंद्र पर दवा डीईसी एवं अलबेंडाजोल की एकल खुराक खिलाई जाएगी। शेष बचे हुए व्यक्तियों को 26 अगस्त से 27 अगस्त तक दवा प्रशासक (सहिया, सेविका एवं पोषण सखी) के द्वारा घर-घर जाकर खिलाई जाएगी। दवा का सेवन मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए करवाया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड स्तर पर एवं जिला स्तर से कार्यक्रम का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण किया जाएगा। जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर आरआरटी टीम का गठन किया गया है। कार्यक्रम में स्वस्थ्यविभागके अधिकारी समेत जिले के सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे।

डीएनसिंह बने आप के झारखंड प्रदेश संयोजक, आप कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

पार्टी पूरी मजबूती के साथ आने वाले समय में सभी चुनाव लड़ेगी : डीएन सिंह


गिरिडीह : आम आदमी पार्टी के झारखंड प्रभारी दूर्गेश पाठक ने रविवार देर शाम एक पत्र जारी कर देवनाथ सिंह को झारखंड प्रदेश का संयोजक बनाया है। पत्र में प्रदेश संयोजक के अलावा आबिद अली को  प्रदेश सचिव और प्रेम कुमार को प्रदेश उप संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है ।  


नव नियुक्त प्रदेश संयोजक देवनाथ सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव में झारखंड के मुद्दे पर झारखंड के लोगों की आवश्यकता के अनुसार कार्य करेगी और पार्टी पूरी मजबूती के साथ आने वाले समय में सभी चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द झारखंड के सभी जिलों में पार्टी का विशेष सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी में अरविन्द केजरीवाल के विकास माॅडल को पसंद करने वाले लोगों को जोड़ा जाएगा।  


आम आदमी पार्टी गिरिडीह के जिला संयोजक कृष्ण मुरारी शर्मा ने नव नियुक्त तीनों पदाधिकारियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि झारखंड निर्माण का सपना अधूरा है। झारखंड में आम आदमी पार्टी को यहाँ के छात्र, नौजवान, मजदूर- किसान एक विकल्प के रूप में देख रहे हैं। कहा कि आम आदमी पार्टी से झारखंड के नौजवानों को काफी उम्मीदें हैं। 


नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देने वालों में केन्द्रीय पर्यवेक्षक दिनेश यादव, धनवार विधानसभा प्रभारी सागर चौधरी, जमुआ विधानसभा प्रभारी मेहबूब अंसारी, डुमरी विधानसभा प्रभारी निर्मल महतो, गिरिडीह विधानसभा के मुर्शीद मिर्जा, सृजन पाल सिंह, राजीव रंजन, रोहित वर्मा, पीरटांड़ प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष तेज नारायण महतो, दानिश आलम, शीवशंकर मुर्मू, मुकेश टुडू, जमुआ प्रखंड के आशिष भदानी, रोहित विश्वकर्मा, तैयब अंसारी, रोजन अंसारी, अजीत कुमार वर्मा, देवरी के कासिम अंसारी  बगोदर सरिया के मनोहर प्रसाद वर्मा, शक्ति प्रसाद वर्मा, दिनेश रजक, शंकर मंडल सहित कई लोग शामिल हैं।

शनिवार, 7 अगस्त 2021

गिरिडीह स्टेडियम में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख करेंगे झंडोत्तोलन

गिरिडीह स्टेडियम में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख करेंगे झंडोत्तोलन

◆स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक

◆गिरिडीह स्टेडियम में प्रवेश करने से पूर्व सभी व्यक्तियों का होगा थर्मल स्कैनिंग 

स्वतंत्रता दिवस के दिन शराब, भांग, गांजा, मांस, मछली आदि की दुकानें सहित कसाई खाना रहेगी बंद 

गिरिडीह :  आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह को पूरे जोश एवं उत्साह से मनाने के लिए शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिंसमे जिला स्तरीय मुख्य झंडोत्तोलन समारोह गिरिडीह स्टेडियम में पूर्वाह्न 09:00 बजे  आयोजित करने का निर्णय लिया गया। 

वंही बताया गया कि इस वर्ष मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के कृषि, सहकारिता एवं पशुपालन विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख उपस्थित रहेंगे और उनके ही हाथों  गिरिडीह स्टेडियम में झंडोत्तोलन किया जाएगा।


बैठक के दौरान समारोह में सामाजिक दूरी का अनुपालन, मास्क का उपयोग एवं सैनिटाइजेशन का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश सम्बंधित पदाधिकारियों को दिया गया। वंही सभी परेड के बटालियन एवं पलाटून को रिहर्सल/पूर्वाभ्यास करने का भी निदेश दिया गया। साथ ही जिले में लगे सभी महापुरुषों की प्रतिमा की साफ सफाई व रंग रोगन कराने का भी निर्देश दिया गया।

बैठक में झंडात्तोलन का समय  निर्धारित किया गया जिसके तहत गिरिडीह स्टेडियम में प्रातः 9:00 बजे, 
समाहरणालय परिसर प्रातः10:00 बजे, अनुमंडल कार्यालय प्रातः 10:15 बजे, कर्मचारी महासंघ भवन प्रातः 10:20 बजे,जिला परिषद कार्यालय प्रातः 10:25 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रातः 11:00 बजे, पुलिस लाइन प्रातः 11:20 बजे झंडोत्तोलन होगा।

बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक अमित रेणु, उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा, अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विशालदीप खलको, पुलिस उपाधीक्षक, जिला नजारत उप समाहर्ता डॉ सुदेश प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी गौतम भगत, जिला शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुजूर, जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार, जिला स्थापना उप समाहर्ता, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

अनुमंडलीय पत्रकार एकता संघ ने पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ दिया धरना, सौपा एसडीएम को ज्ञापन

अनुमंडलीय पत्रकार एकता संघ ने पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ दिया धरना, सौपा एसडीएम को ज्ञापन
बगोदर : अनुमंडलीय पत्रकार एकता संघ के बैनर तले गुरुवार को बगोदर- सरिया अनुमंडल कार्यालय परिसर में सरिया सीओ के इशारे पर उनके रिश्तेदारों द्वारा सरिया के एक निजी चैनल के पत्रकार आदित्य पांडेय पर सोशल मीडिया के माध्यम से किए जा रहे मानसिक प्रताड़ना के खिलाफ  सांकेतिक धरना दिया गया। 

इस धरना कार्यक्रम का समर्थन विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के साथ पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष आशिष कुमार उर्फ बोर्डर उपस्थित थे।  

धरना के माध्यम से सरिया के सीओ का तबादला किए जाने एवं पत्रकार पर उनके रिश्तेदारों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से किए जा रहे मानसिक प्रताड़ना की जांच व दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई। दोषियों पर करवाई नहीं होने पर पत्रकार एकता के द्वारा जिला मुख्यालय में आंदोलन करने की बात कही गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार रामानंद सिंह व संचालन धर्मेन्द्र पाठक ने किया। बाद में मांगों से संबंधित एक ज्ञापन एसडीएम राम कुमार मंडल को सौंप एसडीएम से मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की गई। एसडीएम ने पत्रकारों को उचित जांच व कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया। 

धरना के समर्थन में बैठे भाजपा, भाकपा माले, आजसू, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस सहित सामाजिक संगठनों से जुड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने एक स्वर में सरिया सीओ की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां सभी काम पैसे से होते हैं, जो काम 6 महीने में नहीं हुआ वह काम पैसे देने पर 6 घंटे में हीं हो जाते हैं। दाखिल खारिज से लेकर आय, जाति और आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए पैसे देने पड़ते हैं। मुख्य अतिथि भाजयुमो जिलाध्यक्ष आशिष कुमार उर्फ बोर्डर ने दो टूक में कहा कि सरिया सीओ का तबादला एक सप्ताह में नहीं होता है तब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने सरिया सीओ की सरिया में नियुक्ति पर भी सवाल खड़ा किया है। कहा है कि सीओ ने जब सरिया के मूलवासी से शादी कर लीं तब उनका यहां सीओ के पद पर बना रहना भी उचित नहीं है। 

मौके पर पूर्व प्रमुख कुमूद जैन, जिप सदस्य अर्जुन आर्य, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण रविदास, आजसू नेता धर्मपाल महतो, विरेन्द्र यादव, भाकपा माले नेता जिम्मी चौरसिया, भाजपा नेता बबलू मंडल, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण मंडल, कुंजलाल साव सहित पत्रकारों में श्रीप्रसाद बर्णवाल, रामानंद सिंह, संदीप तर्वे, शेखर सुमन, लक्ष्मी नारायण पांडेय, किशुन प्रसाद, परमानंद बर्णवाल, राजेश पांडेय, आशिफ अंसारी, रणवीर बर्णवाल, कुमार गौरव, बिट्टू खान, अशोक यादव, सोहन लाल, आदित्य पांडेय, देवाशीष बादल, रवीन्द्र पांडेय, राज रवानी, लखदेव वर्मा आदि मुख्य से उपस्थित थे।

बुधवार, 9 दिसंबर 2020

जनरल टिकट पर रेल यात्रा अब होगा शुरू, रेलवे बोर्ड ने दिया हरी झंडी

जनरल टिकट पर रेल यात्रा अब होगा शुरू, रेलवे बोर्ड ने दिया हरी झंडी


न्यूज़अपडेट न्यूज़ डेस्क : लॉकडाउन के बाद से ट्रेनों का नियमित परिचालन अभी तक नहीं हो पाया है। स्पेशल ट्रेनों का ही परिचालन हो रहा है। उनमें अधिकांश एसी डिब्बे हैं। रिजर्व टिकटों पर ही सफर करने की अनुमति है। लेकिन अब यात्री एक्सप्रेस ट्रेनों में भी जनरल टिकट लेकर सफर कर सकते हैं। जल्द इसकी अनुमति मिलेगी। रेलवे बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर पैसेंजर मार्केटिंग (प्रथम) विपुल सिंघल ने मंगलवार को इसको लेकर आदेश जारी किया है।

स्टेशन पर टिकट घरों में कब से टिकट मिलना शुरू होगा, इसका फैसला लेने का अधिकार जोनल रेलवे को दिया गया है। जोनल रेलवे वर्तमान में चल रही यात्री ट्रेनें और संबंधित इलाके की परिस्थिति के अनुसार इससे जुड़ी तारीख जारी करेंगे। यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जनरल टिकट लेकर सफर के लिए भी जोनल स्तर पर ही गाइडलाइंस जारी होंगे। रेलवे के अनुसार जल्द मुख्यालय से निर्देश जारी हो जाएगा।

 रेलवे बोर्ड ने जन साधारण टिकट बुकिंग सेवा (जेटीबीएस) भी शुरू करने की अनुमति दे दी है। रेलवे स्टेशन के अलावे शहर की दूसरी जगहों पर चलने वाली जेटीबीएस से भी यात्री जनरल टिकट खरीद सकेंगे।

खुशखबरी : गिरिडीह-मधुपुर सवारी गाड़ी का परिचालन 10 दिसम्बर से

गिरिडीह-मधुपुर सवारी गाड़ी का परिचालन 10 दिसम्बर से
गिरिडीह : मधुपुर-गिरिडीह सवारी गाड़ी कल 10 दिसम्बर से शुरू होगा। उक्त जानकारी गिरिडीह रेलवे स्टेशन मास्टर मनोज कुमार बर्णवाल ने दी। 

उन्होंने बताया कि आसनसोल रेलमंडल में गिरिडीह मधुपुर सवारी गाड़ी के परिचालन की हरी झंडी दे दी है। गुरुवार से उक्त ट्रेन दिन भर में दो फेरा लेगी। पहला फेरा में 8:30 बजे मधुपुर से खुल कर वह गाड़ी 9:45 बजे गिरिडीह पहुंचेंगी। और 10 बजे गिरिडीह स्टेशन से खुल कर मधुपुर पहुंचेंगी। जबकि दूसरा फेरा में शाम के 4:30 बजे मधुपुर से खुल कर गिरिडीह पहुंचेंगी और पुनः वापस मधुपुर लौटेगी।

गिरिडीह मधुपुर सवारी गाड़ी के परिचालन शुरू होने से गिरिडीह के यात्रियों में खुशी की लहर व्याप्त हो गयी है।