सोमवार, 23 अगस्त 2021

कोविड-19 के स्पेशल कैंप में 97 लोगों ने लिया टीका



बेड़ा में लगा स्पेशल वैक्सिनेशन कैम्प
गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 के बेड़ा प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग सदर बीपीएम के सहयोग से कोविड-19 का स्पेशल वैक्सिनेशन कैंप सोमवार को लगाया गया। कैम्प में 97 ग्रामीणों को टीका दिलवाया गया। 

इस कैम्प को सफल बनाने में सेविका चंपा देवी, साहिया राजकुमारी और पोषण सखी पुष्पा देवी ,पूनम कुमारी तथा सनी का योगदान सराहनीय रहा। टीकाकरण एएनएम सोभा कुमारी द्वारा किया गया। 

मौके पर कलस्टर कोऑर्डिनेटर पुष्पा शक्ति ने बताया कि पहले लोग वैक्सीन के नाम से ही डरते थे। लेकिन उनके द्वारा समझाने बुझाने और बार बार लोगों से मिलकर उसको कोविड-19 टिका के लिए प्रोत्साहित करने के कारण लोग टीका लेने के लिए आगे आ रहे हैं। कहा कि कैम्प में 97 लोगों ने टीका लगवा कर एक मिसाल कायम किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें