गिरिडीह : जिले के सरिया थाना क्षेत्र के कलाली रोड निवासी महानंद मंडल के पांच वर्षीय बेटे की मौत कुंए में डूबने से हो गई।
बताया जाता है कि महानंद मंडल का बेटा सोमवार की दोपहर खेलते-खेलते घर के पिछले हिस्से में स्थित कुंए के समीप पहुंच गया। और कुंए में जा गिरा। काफी देर तक जब बच्चे को किसी ने नहीं देखा। तो परिजनों उसे तलाशना शुरु किया। इसी दौरान कुंए में बच्चे का शव तैरता दिखा। उसके बाद तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। काफी मशक्कत के बाद पड़ौसियों के सहयोग से परिजनों ने बच्चे के शव को कुंए से बाहर निकाला। शव देख मृतक की माँ समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें