समाहरणालय सभा कक्ष में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक
गिरिडीह : समाहरणालय सभा कक्ष में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सोमवार को सम्पन्न हुई। बैठक में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जल जीवन मिशन, मनरेगा के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं, पीएम आवास, इंदिरा आवास, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास, पीडी जेनरेशन, जॉब कार्ड, आवास प्लस, बिरसा हरित ग्राम योजना, जेएसएलपीएस, एनआरएलएम समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री सिन्हा ने मनरेगा के तहत सभी प्रखंडों में ज्यादा से ज्यादा योजनाएं चयनित कर कार्य प्रारंभ करने एवं कार्य मे गति देकर कार्यपूर्ण करने का निर्देश दिया। वंही उन्होंने दीदी बाड़ी योजना, सोख्ता गड्ढा निर्माण, सिचाई कूप, आंगनबाड़ी निर्माण योजना, कंपोस्ट गड्ढा के लक्ष्य अनुरूप कार्य सम्पन्न कराने का निर्देश दिया।
बैठक में शामिल सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड भ्रमण कर योजना की समीक्षा करने का निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा में प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप सभी योजनाओं को शुरू कराएं। आंगनबाड़ी निर्माण को लेकर निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द उंन्हे पूर्ण करायें। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधारोपण के कार्यों में तेजी लाएं तथा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें।
वंही बैठक में उपायुक्त ने भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि ये योजनाएं सभी वर्गों के लिए है। सभी इसका लाभ उठा सकते हैं। इसलिए अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत उक्त योजनाओं का उचित प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराएं ताकि अधिक से अधिक लोग इसका फायदा उठा सकें।
बैठक में उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा, निदेशक, डीआरडीए आलोक कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा के अलावे सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें