गिरिडीह : जिले के सरिया थाना क्षेत्र के बकराडीह गांव निवासी टेकलाल महतो को वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश राम ने पचास हजार रुपये की नगद राशि का भुगतान वन विभाग द्वारा बतौर मुआवजा किया गया। मौके पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह भी उपस्थिति थे।
विदित हो कि बीते बुधवार की सुबह बकराडीह गांव निवासी टेकलाल यादव की पत्नी महिला उषा देवी (40) की मौत जंगली सूअर के हमले से इलाज हेतु ले जाने के क्रम में बगोदर में हो गई थी। घटना के बाद सरकारी प्रावधानानुसार वन विभाग द्वारा 50 हजार नगद बतौर मुआवजा भुगतान किया गया।
मौके पर वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश राम ने बताया कि शेष 3 लाख 50 हजार की राशि विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जाने के पश्चात मृतक के आश्रितों को दे दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से वन्य प्राणियों को तंग नहीं करने और जंगल में सतर्कता पूर्वक जाने की अपील किया।
कहा कि यदि वन्य प्राणी गांव में प्रवेश करते हैं तो इसकी सूचना विभाग को दें ताकि उसका हल निकाला जा सके। मौके पर वन परिसर पदाधिकारी पुरुषोत्तम पांडेय, उप वन परिसर पदाधिकारी उदय केसरी, उदय कुमार केशरी,देव नारायण दास हैदर अली सहित पीड़ित परिवार व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें