शनिवार, 7 अगस्त 2021

गिरिडीह स्टेडियम में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख करेंगे झंडोत्तोलन

गिरिडीह स्टेडियम में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख करेंगे झंडोत्तोलन

◆स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक

◆गिरिडीह स्टेडियम में प्रवेश करने से पूर्व सभी व्यक्तियों का होगा थर्मल स्कैनिंग 

स्वतंत्रता दिवस के दिन शराब, भांग, गांजा, मांस, मछली आदि की दुकानें सहित कसाई खाना रहेगी बंद 

गिरिडीह :  आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह को पूरे जोश एवं उत्साह से मनाने के लिए शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिंसमे जिला स्तरीय मुख्य झंडोत्तोलन समारोह गिरिडीह स्टेडियम में पूर्वाह्न 09:00 बजे  आयोजित करने का निर्णय लिया गया। 

वंही बताया गया कि इस वर्ष मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के कृषि, सहकारिता एवं पशुपालन विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख उपस्थित रहेंगे और उनके ही हाथों  गिरिडीह स्टेडियम में झंडोत्तोलन किया जाएगा।


बैठक के दौरान समारोह में सामाजिक दूरी का अनुपालन, मास्क का उपयोग एवं सैनिटाइजेशन का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश सम्बंधित पदाधिकारियों को दिया गया। वंही सभी परेड के बटालियन एवं पलाटून को रिहर्सल/पूर्वाभ्यास करने का भी निदेश दिया गया। साथ ही जिले में लगे सभी महापुरुषों की प्रतिमा की साफ सफाई व रंग रोगन कराने का भी निर्देश दिया गया।

बैठक में झंडात्तोलन का समय  निर्धारित किया गया जिसके तहत गिरिडीह स्टेडियम में प्रातः 9:00 बजे, 
समाहरणालय परिसर प्रातः10:00 बजे, अनुमंडल कार्यालय प्रातः 10:15 बजे, कर्मचारी महासंघ भवन प्रातः 10:20 बजे,जिला परिषद कार्यालय प्रातः 10:25 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रातः 11:00 बजे, पुलिस लाइन प्रातः 11:20 बजे झंडोत्तोलन होगा।

बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक अमित रेणु, उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा, अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विशालदीप खलको, पुलिस उपाधीक्षक, जिला नजारत उप समाहर्ता डॉ सुदेश प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी गौतम भगत, जिला शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुजूर, जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार, जिला स्थापना उप समाहर्ता, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें