रविवार, 4 अक्टूबर 2020

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सांसद अन्नपूर्णा देवी का खोरीमहुआ में हुआ भव्य स्वागत

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सांसद अन्नपूर्णा देवी का खोरीमहुआ में हुआ भव्य स्वागत


धनवार : रविवार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह कोडरमा के सांसद अन्नपूर्णा देवी का घोडथम्बा, बलहारा, डोरंडा तथा खोरीमहुआ में कार्यकर्ताओं के द्वारा समारोह पूर्वक स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रताओ में भारी उत्साह देखा गया।

सांसद अनपूर्णा देवी ने संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं तथा पार्टी का आभार ब्यक्त किया। कहा कि जनता के प्यार और आशिर्वाद से इस मुकाम तक पहुँचने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने यह भी कहा की मै जनता के भरोसा को कभी टूटने नही दूंगी।
मौके पर घोड़थम्बा में सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश साहा तथा बलहारा में सामाजिक कार्यकर्ता सह भाजपा नेता सुरेश महतो, डोरंडा में मण्डल महामंत्री प्रधुम्न वर्मा जबकि खोरीमहुआ में सांसद प्रतिनिधि कृष्णदेव रजक के नेतृत्व में भब्य स्वागत किया गया।

स्वागत कार्यक्रम में भाजपा नेता प्रवीण कुमार सिंह, घोड़थम्बा मण्डल अध्यक्ष महेंद्र चौधरी, डोरंडा मण्डल महामत्री प्रधुम्न वर्मा, बिभूति राणा, बिकास सिंह, मदन शर्मा, भाजपा नेता सुरेश महतो, भुनेश्वर महतो, रोहन यादव, अशोक पासवान, जनार्दन शर्मा, द्वारिका वर्मा, हरिहर वर्मा, रामनिवास पांडेय, कोलेस्वर शाव, मिथलेश यादव सहित कई  कार्यक्रता उपस्थित थे।

बगोदर पुलिस ने चलाया बाइक चेकिंग अभियान, दर्जनों बाइक जब्त

बगोदर पुलिस ने चलाया बाइक चेकिंग अभियान, दर्जनों बाइक जब्त
बगोदर :  बगोदर पुलिस ने रविवार को थाना गेट के समीप संघन बाइक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना कागजात, बिना हेलमेट एवं ट्रिपल सवारी कर रहे बाइकर्स के विरुद्ध  बगोदर पुलिस ने कार्रवाई की और दर्जनों बाइक को पकड कर थाने ले आयी।

 बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा कई बार लॉक डाउन का उल्लंघन नहीं करने, मास्क का प्रयोग, हेलमेट पहनने और वाहन के कागजात साथ लेकर चलने की हिदायत वाहन चालकों को दी गयी है। बाबजूद इसके लोग बाइक चालक अपनी मनमानी पर अमादा है। उन्होंने कहा कि आज के चैकिंग के दौरान कई बाइक सवारों के चलान भी काटा गया है और आज भी कई लोगों को हिदायत देकर छोड़ा गया है।

ऑनलाईन बैठक में हुई सम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा

ऑनलाईन बैठक में हुई सम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा


◆सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ का राष्ट्रीय सम्मेलन मग-समागम जनवरी में आयोजित होगा पटना में


गिरिडीह : सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ के तत्वावधान में अगामी जनवरी माह में बिहार की राजधानी पटना में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन मग-समागम की कार्ययोजना तैयार करने हेतु रविवार को ऑनलाइन बैठक की गई। बैठक का संयोजन हैदराबाद से डॉ. विजय प्रकाश शर्मा ने किया। जबकि इसमें राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना, बिहार, झारखंड के प्रतिनिधि शामिल हुए।

बैठक में मुख्य रूप से मग-समागम की कार्ययोजना, अनुमानित आय, स्मारिका प्रकाशन आदि विषयों पर चर्चा की गई। वंही प्रस्तावित सम्मेलन के कार्यों को गति देने के लिए एक तदर्थ कमिटी के गठन का भी निर्णय लिया गया। सम्मेलन-स्थल के चयन सहित अन्य विषयों पर गहन चर्चा के लिए आगामी नवम्बर माह में पटना में एक कोर-कमिटी के बैठक पर भी विचार-विमर्श हुआ।

सम्मेलन की सफलता हेतु डॉ. विजय प्रकाश शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक उपाध्याय, ज्ञानवर्धन मिश्र, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  स्वामी दिव्य ज्ञान मिश्र, राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश कुमार मिश्र, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सत्यदीप शर्मा, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र, महासचिव डॉ. सुधांशु शेखर मिश्र, राँची जिला अध्यक्ष उदय शंकर मिश्र एवं जयेन्द्र पाठक ने अपने-अपने विचार रखे।

चौथे दिन मारवाड़ी युवा मंच ने किया 21 यूनिट रक्तदान

चौथे दिन मारवाड़ी युवा मंच ने किया 21 यूनिट रक्तदान


गिरिडीह : राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान सप्ताह के चौथे दिन मारवाड़ी युवा मंच द्वारा सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिंसमे कुल 21 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

मौके पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव राकेश मोदी ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच हमेशा जन सेवा के कार्य मे बढ़ चढ़ कर कार्य करता है। रक्तदान करना तो मंच के सदस्यों का जुनून है। कहा कि आज के शिविर में भी कई नए रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।  वंही उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान का सप्ताहव्यापी आयोजन के दौरान इन चार दिनों में कैम्प के माध्यम से लगभग 90 यूनिट रक्त ब्लड बैंक में संग्रह किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कोई भी सामाजिक, राजनीतिक संगठन इस राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान सप्ताह के दौरान रक्तदान करना चाहते है तो उनका स्वागत है। क्योंकि रक्तदान महादान होता है और आपके इस दान से किसी को जीवन दान मिलता है।


शिविर में मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह रेडक्रॉस के सचिव राकेश मोदी, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष युवा रोहित जालान, सचिव धीरज जैन, दिनेश खेतान, युवा संजय शर्मा, आशीष जालान, अमित बचुक, सुनील केडिया, विकाश शर्मा,  संदीप केडिया, रक्त दान संयोजक अंकित सरावगी, रवि अग्रवाल, डॉ सौरभ जगनानी, रेडक्रॉस के चेयरमैन मदन विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश खैतान ,ब्लड बैंक संयोजक चंदन केडिया, निकेता गुप्ता, मुस्तकीम, चरणजीत सिंह के ब्लड बैंक के कर्मी मुख्य रूप से  उपस्थित थे।

झामुमो कार्यालय में श्रद्धाजंलि सभा आयोजित कर दी गयी हाजी हुसैन अंसारी को श्रद्धांजलि

झामुमो कार्यालय में श्रद्धाजंलि सभा आयोजित कर दी गयी हाजी हुसैन अंसारी को श्रद्धांजलि


गिरिडीह : झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह झामुमो केंद्रीय के उपाध्यक्ष हाजी हुसैन अंसारी के आकस्मिक निधन पर रविवार को झामुमो कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष संजय सिंह की अगुवाई में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित झामुमो कार्यकर्ताओं ने दिवंगत अंसारी के चित्र पर माल्यार्पण कर और श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मौके पर जिलाध्यक्ष स्व0 अंसारी के असमय निधन को झामुमो के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। कहा कि उनके निधन से पूरा प्रदेश मर्माहत है। हाजी साहब एक मृदभाषी एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। इनके इसी व्यक्तितव के कारण समाज के हर वर्ग में खासे लोकप्रिय नेता थे। वह एक सुलझे हुए राजनीतिज्ञ और प्रखर वक्ता थे। हमेशा गरीब और मजलुमो की आवाज उठाते रहे। इनका इस प्रकार से जाना झामुमो परिवार के लिए काफी दुखद है। कहा कि झामुमो जिला समिति इस दुःख की घड़ी में उनके परिजनों के साथ हमेशा खड़ा है।

श्रद्धांजलि सभा में प्रमिला मेहरा, राधेश्याम मोदक, गौरव कुमार, छक्कू साव, प्रदोष कुमार, उदय सिंह, नुनुराम किस्कू, महावीर मुर्मू, अभय कुमार, फिरोज खान, हसन इमाम पप्पू, मो० फरीद, योगेंद्र सिंह, संजीव सिन्हा, मुन्ना पांडेय, आनन्द कुमार मिश्र, चाँद रशीद, युवराज महतो, बिरजू मरांडी, बबन कुमार आदि उपस्थित थे।

कुशवाहा संघ की बैठक में संघ की मजबूती और समाज के विकास पर चर्चा

कुशवाहा संघ की बैठक में संघ की मजबूती और समाज के विकास पर चर्चा


धनवार : धनवार प्रखंड क्षेत्र के आर्यभट पब्लिक स्कूल बरसिंघी कला में रविवार को कुशवाहा संघ की एक बैठक रखी गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष छत्रधारी वर्मा तथा संचालन प्रखंड महामंत्री अर्जुन कुशवाहा ने किया। 

इस दौरान सबसे पहले दुघरवा निवासी पाखी महतो, सपमारण निवासी डालचंद वर्मा, मोतीलेदा निवासी बंधु महतो के निधन पर एक मिनट का मौन रखा गया। बधु महतो की पीट पीट कर की गई हत्या की जंहा भर्त्सना की गई। वंही मोतीलेदा के इंदरलाल वर्मा एवम दमगी में कुशवाहा बंधुओ के साथ गिरि लोगों द्वारा किये गये मार पीट की घटना की कड़ी निंदा की गयी। दमगी के घटना पर जमुआ प्रसासन से जाँचोपरांत कार्यवाही की मांग की गई। 
बैठक के दौरान  पूरे प्रखंड में सदस्यता अभियान चलाने पर चर्चा हुई जिसके लिए प्रखंड सदस्यता प्रभारी युवा प्रमुख संजय वर्मा को बनाया गया  तथा धनवार प्रखंड को पांच जॉन में बाट कर प्रभारी नियुक्त किया गया। जिसमे परसन से शिबू वर्मा को कैलाढाब, नवागढ़ से गोपाल वर्मा सह प्रभारी रामचंद्र वर्मा, सपमारण से मनोज वर्मा सह आलोक चंद्र रवि, चितमाटाँड़ से कृष्ण कांत वर्मा, सकलदेव वर्मा, रेणु कुमारी सिन्हा, बलहारा से भुनेश्वर वर्मा, स्नेहा कुशवाहा, मोहन महतो, लखन वर्मा, जिबलाल महतो प्रभारी नियुक्त किया गया है। 
बैठक में मुख्यअतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष चिंतामणि वर्मा व भुनेश्वर वर्मा, जमुआ प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर प्रसाद, भोपाल वर्मा, शिव शंकर वर्मा, मनोज वर्मा, डोमन महतो, रितेश राजन, डॉ निरज कुमार आदि उपस्थित थे।

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर कोड़रमा सांसद अन्नपूर्णा देवी का किया गया भव्य स्वागत

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर कोड़रमा सांसद अन्नपूर्णा देवी का किया गया भव्य स्वागत


 जमुआ : भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी का पार्टी नेताओं,कार्यकर्ताओं द्वारा खोरीमहुआ अनुमंडल के विभिन्न चौक ,चौराहों पर स्वागत किया गया। 

जमुआ चौक में जमुआ मंडल अध्यक्ष अशोक सिंह की अध्यक्षता में सांसद का गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। मंच संचालन हरला मुखिया महेंद्र कुमार ने किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संसद अन्नपूर्णा देवी ने विपक्षीयो पर कड़ी प्रहार करते हुए कहा कि किसान व शिक्षा नीति का विरोध करने वाले किसान व शिक्षा विरोधी है। विपक्ष किसानों को गुमराह करने का असफल कार्य कर रही हैं जिससे जनता पूरी तरफ वाकिफ़ हो चुकी हैं। मोदी जी के नेतृत्व में देश का सशक्तिकरण हुआ है।
 जमुआ विधायक केदार हाजरा ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्व रघुवर सरकार द्वारा क्रियान्वित जनकल्याणकारी योजनाओ को वर्तमान हेमन्त सरकार  बंद कर जनविरोधी कार्य कर रही हैं। इसके पूर्व सांसद का सभी चौक चौराहे पर गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। 

स्वागत सभा मे सदानंद साव,बालगोविंद यादव,अनंत साव,सत्यदेव यादव,शंकर साव,जयलाल यादव,सुखदेव स्वर्णकार,अशोक पासवान,लखन साव,रामनारायण राणा,मुकेश राम,मुन्ना राय, महानन्द यादव,मनोज सिंह, अर्जुन मंडल,दिनेश यादव,मुकेश यादव सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020

कांग्रेसियों ने फूंका यूपी के मुख्यमंत्री का पुतला दिया धरना

कांग्रेसियों ने फूंका यूपी के मुख्यमंत्री का पुतला दिया धरना


गिरिडीह : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस पार्टी द्वारा शुक्रवार को जंहा गिरिडीह के जेपी चौक पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया। वहीं अम्बेडकर चौक पर एक दिवसीय धरना दिया। प्रदर्शन व पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व जंहा गिरिडीह के कार्यक्रम प्रभारी जवाहरलाल महथा ने किया वंही जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा की अध्यक्षता में दोनों कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जवाहरलाल महथा ने कहा कि केंद्र की सरकार किसानों के हित में कानून नहीं बनाई है। केंद्र सरकार अविलंब इस कानून को वापस ले। इस कानून के लागू होने से किसान बेबस हो जाएंगे और किसानों को ओने- पौने दामों में अपना फसल बेचना पड़ेगा।


वंही जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा जी ने कहा कि यह बिल लाकर केंद्र सरकार अपनी मानसिकता को दिखाने का काम किया है कि हम केवल बड़े घरानों के साथ हैं किसान चाहे मरे या कुछ भी करें। केंद्र सरकार कहती है कि अब किसानों और खरीदार के बीच सीधा संबंध होगा और किसानों को लाभ मिलेगा। कहा कि अगर सरकार की मनसा किसानों के प्रति इतनी ही साफ है तो न्यूनतम समर्थन मूल्य क्यों नहीं लागू करती है। दूसरी तरफ इस देश के युवा भी ठगे जा रहे हैं और बेरोजगारी का ऐसा आलम है कि युवा काम के लिए सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। केंद्र सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है।


वही अधिवक्ता सह कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अमित सिन्हा ने कहा कि इस कृषि बिल से केंद्र सरकार अब कृषि को भी कॉर्पोरेट हाथों में देना चाहती है जिसका सीधा सीधा मतलब यह है कि अब हमारे खेत खलिहान में भी कॉरपोरेट टैक्स लगेगा व जीएसटी के दायरे में आएगा। जिससे हमारे किसान भाइयों पर चौतरफा मार होगा। इस बिल के खिलाफ न केवल किसान भाइयों को अपितु पूरे देश को एकजुट होकर इसका विरोध करना चाहिए।

मौके पर कार्यक्रम प्रभारी जवाहरलाल महथा, जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अमित सिन्हा, नगर अध्यक्ष महमूद अली खान, कृष्णा सिंह, आलमगीर आलम, शब्बीर हुसैन लाडला,  मदन लाल विश्वकर्मा, तनवीर हयात, प्रो0 मुकेश साहा, सैफुद्दीन खान, बब्बन खान, समीर राज चौधरी, उपेन्द्र सिंह, महमूद अली खान लड्डु, इतवारी महतो, वासुदेव वर्मा  बेंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष उमेश तिवारी शमीम अंसारी समेत दर्जनों कांग्रेसी उपस्थित थे।

बाँधी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन मैच बारिस के कारण हुई बाधित

बाँधी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन मैच बारिस के कारण हुई बाधित


◆युवाओं को गाँधी और शास्त्री के जीवन चरित्र को अपनाने की जरूरत : लक्ष्मण सिंह


धनवार : धनवार प्रखण्ड के बाँधी के युवा क्लब द्वारा गाँधी जयंती के मौके पर आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि पूर्व आई जी सह भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह उपस्थित थे।

दस-दस ओभर के उद्घाटन मैच में जमुआ प्रखण्ड के करिहारी बनाम धनवार प्रखण्ड के मसनोडीह के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीत कर पहले बलेबाजी करते हुए करिहारी की टीम ने 10 ओभर में 09 विकेट खोकर कुल 61 रन ही बना सकी। जबकि जबाबी पारी खेलने ज्योहि मसनोडीह की टीम मैदान में उतरी तेज बारिश के कारण मैच को रद्द करना पड़ा।

उद्घाटन मैच को सम्बोधित करते हुए पूर्व आइजी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा शास्त्री के जीवन चरित्र को अपनाने की जरूरत है। साथ ही कहा कि खेल से जहाँ शरीर को चुस्ती व फुर्ती मिलती है वहीं मन मस्तिष्क को स्फूर्ति प्रदान करती है। इससे पूर्व लक्ष्मण सिंह ने फीता काट कर मैच का उद्घाटन किया जबकी सांसद प्रतिनिधि कृष्णदेव रजक ने बल्लेबाजी कर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। 

इस दौरान स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मिथलेश रजक, नरेश पंडित, महेश राय, अर्जुन राय, भरतराम प्रजापति, मनोज राय, रामजी यादव, सहित क्लब के अध्यक्ष सिकेन्द्र यादव, सचिव विवेक राय, अभय शंकर, निशांत राय, ऋषिकेश राय, पीयूष राय, अनुज पंडित सहित कई लोग उपस्थित थे। 

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की मनायी गई 151वीं जयंती

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की मनायी गई 151वीं जयंती

◆महिलाओं ने ली अंधविश्वास को दूर करने की शपथ


 बगोदर :   राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के151 जयंती तथा पुर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को लेकर बगोदर प्रखण्ड के बेको पुर्वी पंचायत भवन में स्थानिय मुखिया टेकलाल चौधरी के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रपिता के फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई। वहीं स्थनीय मुखिया ने बापू के विचारो को याद करते हुए सत्य और अहिंसा पर विस्तार पुर्वक चर्चा किया। 


इस कार्यक्रम में महिला समुहो ने भी भाग लिया। महिलाओं ने बापू के जीवनी पर प्रकाश डाला और महिला सशक्तिकरण की मजबुती पर चर्चा किया। महिलाओं ने समाज में फैले अंधविश्वास और प्रकुथा
को दूर करने का संकल्प लिया। हाल के दिनो में गाँव गाँव में भौजी साड़ी कुप्रथा चल रही हैं इस कुप्रथा पर लोगों ने ऐसे अंध विश्वास से सभी दीदी बहन को दुर रखने का शपथ भी ली।

सांसद प्रतिनिधि ने किया ट्रांसफार्मर का उदघाटन

सांसद प्रतिनिधि ने किया ट्रांसफार्मर का उदघाटन


बगोदर  :  बगोदर प्रखण्ड के अटकाडीह के दलित टोला में 63 के बी ए जब की बगोदरडीह के महोन्ड्रा में 100 के बी ए  ट्रांसफॉर्मर का विधिवत उद्घघाटन फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया गया।

 बता दे की उक्त दोनों ट्रांसफॉर्मर को जले हुए लगभग एक महीना हो गया तब से गांवों के लोग अँधेरे में रहने पर विवस थे। कोडरमा सांसद प्रतिनीधि ने  इस दिशा में अथक प्रयास किया और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी व पुर्व विधायक नागेन्द्र महतो के पहल पर उक्त ट्रांसफार्मर को बदला गया। 

जिसका उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर किया। मौके पर कुलदीप साव, सुखदेव राणा, कुलदीप साव, धनंजय सिंह, बबलू दास, अरुण दास रमेश दास, हिरामन दास, संतोष सावंत, नरेश यादव, खेमलाल साव, बिरेन्द्र सोनी, अजीत सोनी,चंदु यादव, नेपाली मियां, ओमप्रकाश साव, खुबलाल साव, बिनोद यादव, दुलार यादव, बगोदर पश्चिमी उप मुखिया बिक्की कुमार, साहिद अंसारी, जमरुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे।

आम आदमी पार्टी ने मनायी गाँधी और शास्त्री की जयंती

आम आदमी पार्टी ने मनायी गाँधी और शास्त्री की जयंती


गिरिडीह : आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को गिरिडीह  जिला कार्यालय में महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई और दोनों महापुरुषों को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी ।


मौके पर जिला संयोजक कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि महात्मा गाँधी ने भारत को आजाद करवाकर जो अंतिम आदमी के विकास का सपना देखा था वो आज चकनाचूर होता नजर आ रहा है।  मोदी सरकार जनता के लिए नहीं देश के गिने चुने पूँजीपतिओं के लिए काम कर रही है। धड़ाधड़ सभी सरकारी संस्थानों का निजीकरण कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के नौजवानों को भाजपा को उखाड़ फेंकने की जरूरत है।  नगर अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था  लेकिन आज भाजपा सरकार किसान विरोधी कृषि बिल लाकर किसानों को अंबानी अडाणी का बंधुआ मजदूर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। आप नेता सह अधिवक्ता कुमार राकेश ने कहा कि बापू और शास्त्री देश के दो धरोहर थे। दोनों ने देश के लिए  बलिदानी दी। युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विवेक आनन्द कुशवाहा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा राज का टेलर देखने को मिल रहा है । हाथरस की घटना ने भारत को पूरे विश्व में शर्मसार किया। आज उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरा देश भाजपा को सत्ता में लाने का खामियाजा भुगत रहा है।  बेरोजगारी चरम पर है।  बेरोजगारी के कारण आये दिन युवा आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन सरकार को नौजवानों की तनिक भी चिंता नहीं है ।
मौके पर सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक सिन्हा, युवा मोर्चा के महासचिव अजीत कुमार वर्मा, ऑक्सीजन जाँच अभियान के नगर प्रभारी सृजन पाल सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।