शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की मनायी गई 151वीं जयंती

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की मनायी गई 151वीं जयंती

◆महिलाओं ने ली अंधविश्वास को दूर करने की शपथ


 बगोदर :   राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के151 जयंती तथा पुर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को लेकर बगोदर प्रखण्ड के बेको पुर्वी पंचायत भवन में स्थानिय मुखिया टेकलाल चौधरी के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रपिता के फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई। वहीं स्थनीय मुखिया ने बापू के विचारो को याद करते हुए सत्य और अहिंसा पर विस्तार पुर्वक चर्चा किया। 


इस कार्यक्रम में महिला समुहो ने भी भाग लिया। महिलाओं ने बापू के जीवनी पर प्रकाश डाला और महिला सशक्तिकरण की मजबुती पर चर्चा किया। महिलाओं ने समाज में फैले अंधविश्वास और प्रकुथा
को दूर करने का संकल्प लिया। हाल के दिनो में गाँव गाँव में भौजी साड़ी कुप्रथा चल रही हैं इस कुप्रथा पर लोगों ने ऐसे अंध विश्वास से सभी दीदी बहन को दुर रखने का शपथ भी ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें