शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020

गांधी व शास्त्री के जयंती पर भारत ज्ञान विज्ञान समिति ने लगाया युवा संवाद कार्यशाला

गांधी व शास्त्री के जयंती पर भारत ज्ञान विज्ञान समिति ने लगाया युवा संवाद कार्यशाला 
 जमुआ :  भारत ज्ञान विज्ञान समिति ने राष्ट्रपिता महत्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय युवा संवाद कार्यशाला का आयोजन किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव विश्वनाथ सिंह ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए विशेष रूप गांधी जी के स्वरोजगार आन्दोलन का जिक्र किया। उन्होंने सरकार से कृषि कानून में किसानों से सहयोग लेकर अधिनियम बनाने की अपील किया है जो देश में सबसे बड़े आत्मनिर्भर बनने का स्रोत है। 

बीजीवीएस के जिला सचिव ने वर्तमान सरकार पर निजीकरण  करके संविधान से छेड़ छाड़ करने का आरोप लगाया। निजीकरण को देश के युवाओं के लिए घातक बताया। उन्होंने आगे कहा कि संविधान को बदलने की साजिश हो रही है जिसमें निजीकरण अहम उदाहरण है। 

प्रखण्ड सचिव दिवस कुमार ने कहा कि किस मार्ग को चुनना है,  ये भी सिर्फ हमें ही चुनना है सत्य ओर अहिंसा का जो रास्ता हमें बापूजी  ने हमें दिखाया वो कठिन जरूर है पर नामुमकिन नही , जरुरी नहीं सड़को पर आकर ही देशभक्ति साबित कि जाए, बिना स्वार्थ किसी कमजोर को सड़क पार कराना भी देश ओर मानवता के प्रति हमारी भावना को व्यक्त करता है, बस ये ही भावना को जगाना  बापूजी के लिए सबसे बड़ा सम्मान होगा। 

कार्यक्रम को इनलोगों के अलावा जिला अध्यक्ष मो आलम अंसारी जिला उपाध्यक्ष बेबी चंद्रवंशी प्रखंड अध्यक्ष रोहित दास जिला कार्यकारणी सदस्य जुनैद आलम प्रखण्ड सचिव दिवस कुमार ने भी संबोधित किया ।

कार्यक्रम का शुभरम्भ हाथरस और बलरामपुर पीड़िता के लिए दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रंद्धाजलि अर्पित तथा कोविड 19 वैश्विक माहमारी के राष्ट्र सेवा में समर्पित कार्यकर्ताओं को प्रस्सति पत्र प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष रोहित दास  जबकि मंच संचालन रवि राणा ने किया। मौके पर जहीर उद्दीन ,रामप्रसाद राणा, रुक्मणि देवी,अजहर उद्दीन, सम्भु हाजरा सहित काफी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें