जयंती पर याद किये गये गांधी व शास्त्री
धनवार : धनवार प्रखंड क्षेत्र के गोरहन्द स्थित मरियम पब्लिक उच्च विद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती मनाई गई। विद्यालय के निदेशक सहदेव चंद्र यादव सहित अन्य शिक्षकों ने सादगी पूर्ण समारोह में बापू व शास्त्री जी के तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
इस दौरान निर्देशक सहदेव चंद्र यादव ने कहा कि दोनों महापुरुषों के जीवन चरित्र को मनुष्य अपने जीवन काल में उतारने वाले लोग बेहतर समाज का निर्माण कर सकते है। साथ ही कहां की महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे तो वहीं लाल बहादुर शास्त्री एक ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ देश सेवा के पुजारी थे। इस मौके पर निर्देशक सहदेव चंद्र यादव, संटू पासवान, दिपक ठाकुर, जितेंद्र कुमार तथा पवन कुमार उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें