भिखी पहाड़ी के समीप सड़क निर्माण का एनओसी नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण : जिप सदस्य
गांवां : धनवार विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत बल्हारा पिहरा सड़क निर्माण कार्य जोरो से जारी है लेकिन भिखी पहाड़ी के समीप सड़क नहीं बनने से इस नए सड़क का कोई लाभ आम जनता को नही मिल पा रहा है।
विदित हो कि यह सड़क बादीडीह पंचायत के भिखी गांव से हो कर गुजरता है। पूरा इलाका वन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। वन विभाग द्वारा सड़क निर्माण हेतु एनओसी नही दिया जा रहा है। नतीजतन लगभग 2 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य बाधित हो गया है। जिप सदस्य इमरान अंसारी का कहना है कि अगर भिखी पहाड़ी के पास सड़क निर्माण नही हो पाता है तो बाकी बने सड़क औचित्यहीन होगा। क्योंकि उस जगह पर सड़क की स्थिति काफी दयनीय है। उन्होंने कहा कि अगर विभाग शीघ्र एनओसी नही देती है तो जामडार और बादीडीह पंचायत की जनता वन विभाग के विरुद्ध धरना देने को विवश होंगे। उन्होंने वन विभाग से जल्द से जल्द एनओसी देने की मांग की है ताकि सड़क निर्माण कार्य मे कोई बाधा उत्पन्न न हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें