शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020

गांधी जयंती पर हुआ गांवा में सिलाई प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र का उद्घाटन

गांधी जयंती पर हुआ गांवा में सिलाई प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र का उद्घाटन


गांवां : गांवां प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयन्ती के अवसर पर गांवा प्रमुख सह भाकपा माले नेत्री ललिता देवी एवं बीडीओ मधु कुमारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की फोटो पर श्रद्धासुमन अर्पित कर सिलाई प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र का विधिवत फीता कर उद्घाटन की।

मौके पर प्रमुख ललिता देवी ने कहा कि देश के विकास में पुरुष के साथ महिलाओं की भी बराबर की हिस्सेदारी है। महिलाएं अगर स्वावलंबी बनीं तो वे न केवल अपने परिवार की आर्थिक उन्नति का आधार बन जाएंगी बल्कि उनके भीतर स्वाभिमान भी पैदा होगा। 


वंही बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि सिलाई एक ऐसा हुनर है जिससे महिला घरेलु कामकाज के दौरान बचने वाले थोड़े से समय का सदुपयोग कर अपने और अपने परिवार का भविष्य बेहतर बना सकती हैं। महिलाओं को पढ़ाई लिखाई की तरफ रुझान बढ़ाना होगा। इसके बाद उन्हें स्वरोजगार की तरफ ध्यान देना चाहिए। महिलाएं जब तक पुरुषों के बराबर प्रयास नहीं करेंगी, तब तक देश आगे नहीं बढ़ सकता है।

मौके पर इंनौस प्रखंड अध्यक्ष सकलदेव यादव,आनंदी यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें