शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020

सांसद प्रतिनिधि ने किया ट्रांसफार्मर का उदघाटन

सांसद प्रतिनिधि ने किया ट्रांसफार्मर का उदघाटन


बगोदर  :  बगोदर प्रखण्ड के अटकाडीह के दलित टोला में 63 के बी ए जब की बगोदरडीह के महोन्ड्रा में 100 के बी ए  ट्रांसफॉर्मर का विधिवत उद्घघाटन फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया गया।

 बता दे की उक्त दोनों ट्रांसफॉर्मर को जले हुए लगभग एक महीना हो गया तब से गांवों के लोग अँधेरे में रहने पर विवस थे। कोडरमा सांसद प्रतिनीधि ने  इस दिशा में अथक प्रयास किया और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी व पुर्व विधायक नागेन्द्र महतो के पहल पर उक्त ट्रांसफार्मर को बदला गया। 

जिसका उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर किया। मौके पर कुलदीप साव, सुखदेव राणा, कुलदीप साव, धनंजय सिंह, बबलू दास, अरुण दास रमेश दास, हिरामन दास, संतोष सावंत, नरेश यादव, खेमलाल साव, बिरेन्द्र सोनी, अजीत सोनी,चंदु यादव, नेपाली मियां, ओमप्रकाश साव, खुबलाल साव, बिनोद यादव, दुलार यादव, बगोदर पश्चिमी उप मुखिया बिक्की कुमार, साहिद अंसारी, जमरुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें