शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020

बाँधी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन मैच बारिस के कारण हुई बाधित

बाँधी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन मैच बारिस के कारण हुई बाधित


◆युवाओं को गाँधी और शास्त्री के जीवन चरित्र को अपनाने की जरूरत : लक्ष्मण सिंह


धनवार : धनवार प्रखण्ड के बाँधी के युवा क्लब द्वारा गाँधी जयंती के मौके पर आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि पूर्व आई जी सह भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह उपस्थित थे।

दस-दस ओभर के उद्घाटन मैच में जमुआ प्रखण्ड के करिहारी बनाम धनवार प्रखण्ड के मसनोडीह के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीत कर पहले बलेबाजी करते हुए करिहारी की टीम ने 10 ओभर में 09 विकेट खोकर कुल 61 रन ही बना सकी। जबकि जबाबी पारी खेलने ज्योहि मसनोडीह की टीम मैदान में उतरी तेज बारिश के कारण मैच को रद्द करना पड़ा।

उद्घाटन मैच को सम्बोधित करते हुए पूर्व आइजी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा शास्त्री के जीवन चरित्र को अपनाने की जरूरत है। साथ ही कहा कि खेल से जहाँ शरीर को चुस्ती व फुर्ती मिलती है वहीं मन मस्तिष्क को स्फूर्ति प्रदान करती है। इससे पूर्व लक्ष्मण सिंह ने फीता काट कर मैच का उद्घाटन किया जबकी सांसद प्रतिनिधि कृष्णदेव रजक ने बल्लेबाजी कर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। 

इस दौरान स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मिथलेश रजक, नरेश पंडित, महेश राय, अर्जुन राय, भरतराम प्रजापति, मनोज राय, रामजी यादव, सहित क्लब के अध्यक्ष सिकेन्द्र यादव, सचिव विवेक राय, अभय शंकर, निशांत राय, ऋषिकेश राय, पीयूष राय, अनुज पंडित सहित कई लोग उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें