सरिया के जर्जर बिजली तार और पोल का एनसीसी कम्पनी के अभियन्ता ने किया निरीक्षण
गिरिडीह: एनसीसी कंपनी के अभियंता पंकज कुमार पाठक ने गुरुवार को गिरिडीह जिले के सरिया प्रखण्ड क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सरिया बाजार के काली मंडा रोड, एफसीआई रोड, काला रोड, स्टेशन रोड व मुख्य मार्ग स्थित बिजली के तार और पोल का मुआयना किया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सरिया इलाके में बिजली की लचर व्यवस्था का मुख्य कारण बिजली का जर्जर तार और जर्जर पोल को बताया। कहा कि जर्जर तारों में लोड न सहने की ताकत होने के कारण आये दिन तकनिकी खराबियां होती रहती है, जिससे यहाँ के बिजली उपभोक्ता त्रस्त है। अभियंता श्री पाठक ने तार और पोल के निरीक्षण उपरांत सरियावासियों को पंद्रह दिनो के अंदर बिजली के उपकरण उपलब्ध हो जाने के बाद काम को शुरु कर दिए जाने का आश्वासन दिया। कहा कि सभी जर्जर तार और पोल के दुरुस्त हो जाने के बाद बिजली की समस्या से क्षेत्रवासी निजात पा जाएंगे।
गौरतलब है कि अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर सरियावासियों बिजली सेवा बहाल करने की मांग को लेकर सड़क जाम किया था। साथ ही विधायक विनोद कुमार सिंह को भी इस विकट समस्या से अवगत कराया था। विधायक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारी को जर्जर तार पोल को दुरूस्त करने का निर्देश दिया। जिसके आलोक में एनसीसी कंपनी के अभियंता पंकज कुमार पाठक ने गुरुवार को क्षेत्र का भ्रमण कर जर्जर तार और पोल का जायजा लिया।