गुरुवार, 27 अगस्त 2020

भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी की गिरिडीह यूनिट ने किया शहर में मास्क का वितरण

भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी की गिरिडीह यूनिट ने किया शहर में मास्क का वितरण 

गिरिडीह : शहर की ह्र्दयस्थली कही जाने वाली बड़ा चौक जो अब अग्रसेन चौक के नाम से जाना जाता है उक्त पर गुरुवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गिरिडीह द्वारा आम लोगों के बीच कोरोना से बचाव को लेकर मास्क का वितरण किया गया। साथ हो लोगों को कोरोना से बचाव के लिये जागरूक भी किया गया।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव और उस पर लोगो की लापरवाही चिंता का विषय बनती जा रही है। हालांकि अधिकांश लोग मास्क का लगातार प्रयोग कर रहे है। बाबजूद इसके संक्रमण के दर में इजाफा देखने को मिल रहा है।

संस्था के लोगो ने मास्क का वितरण करते हुए लोगो से यह भी अपील किया कि हमेशा मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें। बिना जरूरत के घर से बाहर न निकले और यदि निकले तो घर वापस पहुंच साबुन से अपने हाथों व चेहरे को जरूर धोएं।  

मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन मदन लाल विश्वकर्मा,वाइस चेयरमैन डॉ तारकनाथ देव, सचिव राकेश मोदी, परमजीत सींग छाबड़ा, दिनेश खेतान, विश्वनाथ स्वर्णकार, सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, जगदीश दास, महावीर सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

एसीबी ने किया 14 हज़ार घुस लेते विधुत अधीक्षण अभियंता कार्यालय के कर्मी को गिरफ्तार

एसीबी ने किया 14 हज़ार घुस लेते विधुत अधीक्षण अभियंता कार्यालय के कर्मी को गिरफ्तार
गिरिडीह : एसीबी धनबाद की टीम ने गिरिडीह के डाडीडीह स्थित विद्युत अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में गुरुवार को छापेमारी की है। टीम ने कार्यालय के सहायक विक्रम कुमार को 14 हजार रुपये बतौर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वंही कार्यवाही के दौरान एसीबी की टीम ने अधीक्षण अभियंता विभास चंद्र पाल को भी हिरासत में ले लिया है। बताया गया कि ठेकेदार मो. सब्बीर अंसारी की शिकायत पर टीम ने उक्त कार्रवाई की है।

बताया जाता है कि भंडारीडीह निवासी  बिजली विभाग के ठेकेदार मो. साबिर अंसारी ने विभाग में कई काम का ठेका लिया था। काम का बिल कुल 2 लाख 13 हजार हुआ था। इसे पास करने के एवज में 15 हजार रिश्वत की मांग की गई थी। साबिर ने इसकी शिकायत एसीबी की एसपी से की। जिसके बाद दंडाधिकारी बंधु कच्छप, डीएसपी समीर तिर्की, पुलिस इंस्पेक्टर केएन सिंह समेत अन्य अधिकारियों की एक टीम ने गुरुवार को कार्यवाई की। जैसे ही साबिर ने अधीक्षण अभियंता के सहायक विक्रम को रिश्वत का 14 हजार रुपया दिया वैसे ही उसे टीम ने गिरफ्तार कर लिया। विक्रम से टीम ने पूछताछ की तो उसने इस रकम की उगाही अधीक्षण अभियंता विभाष चंद्र पाल के कहने पर करने की बात बताया। इसके बाद एसीबी ने अधीक्षण अभियंता (एसई) को भी गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम एसई विभाष को लेकर उनके बरगंडा स्थित आवास पहुंची जहां कागजातों को खंगाला। टीम ने उनके आवास से नगद 18 लाख बरामद बरामद किया। इतनी मोटी रकम कहां से मिली इसकी जानकारी एसई विभाष नहीं दे पाए।
जानकारी के मुताबिक विभाग से एसई विभाष का अन्यत्र स्थानांतरण हो चुका है। दो दिन पहले ही इसका नोटिफिकेशन निकल चुका है। बाबजूद वह गिरिडीह में जमे थे। कहा जा रहा है कि रिश्वत की राशि लेने ही एसई विभाष गिरिडीह में रुके हुए थे।

कुशवाहा संघ ने किया मोतीलेदा हत्यकांड की निंदा, बैठक कर लिया चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय

कुशवाहा संघ ने किया मोतीलेदा हत्यकांड की निंदा, बैठक कर लिया चरणबद्ध आंदोलन का  निर्णय

गिरिडीह : कुशवाहा छात्रावास में गुरुवार को कुशवाहा संघ के जिलाध्यक्ष पुरन महतो की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक के दौरान कुशवाहा संघ  ने मोतिलेदा में हुई  समाज सेवी कैलाश यादव की निर्मम हत्या एवं इन्द्रलाल वर्मा पर जानलेवा हमला की घटना की घोर निंदा किया।  

कुशवाहा संघ ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि अविलंब उक्त घटना की उच्च स्तरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाय अन्यथा  कुशवाहा संघ  चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगा।

वंही बैठक के दौरान मोतिलेदा प्रकरण को लेकर कुशवाहा समाज ने पीड़ित अन्य समाज के साथ संयुक्त बैठक कर गिरिडीह को आतंक मुक्त कराने हेतु संघर्ष मोर्चा का गठन करने का निर्णय लिया। जिसकी घोषणा आगामी 30 अगस्त दिन रविवार को सुबह 11 बजे मोतिलेदा स्थित कालीमंडा प्रांगण से करने का निर्णय लिया गया। उसी दिन जनाक्रोश जनसभा की तिथि की भी घोषणा की जाएगी। 

बैठक में मुख्य रूप से संघ के महामंत्री  ओमप्रकाश महतो, कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद वर्मा, नगर अध्यक्ष  बसंत कुमार वर्मा, महेन्द्र प्रसाद वर्मा, जितेंद्र प्रसाद वर्मा, रवि कुशवाहा, मनोज मौर्या एवं यादव महासभा की ओर से विशेष आमंत्रित अतिथि सुनील यादव के अलावे दर्जनाधिक लोग उपस्थित थे।

इरगा नदी पुल से अनियंत्रित होकर ट्रक पुल के नीचे गिरा

 इरगा नदी पुल से अनियंत्रित होकर ट्रक पुल के नीचे गिरा
     चालक और खलासी का नही चल पाया है पता

गिरिडीह : जिले के बिरनी प्रखंड के कोवाड-बरमसिया मुख्य मार्ग में खुरजियो स्थित इरगा नदी पर बने पुल से एक ट्रक पुल पास करने के दौरान असंतुलित होकर नदी में जा गिरा। 

घटना देर रात की बताई जा रही है। ट्रक में छड़ लदा हुआ है और यह गिरिडीह से भरकट्टा के रास्ते कंही जा रहा था। 

सुबह जब लोगों को घटना की जानकारी हुई तो मूसलाधार बारिश के बीच घटना स्थल पर लोगों का हुजूम  उमड़ पड़ा। बताते चलें पुराने पुल के समीप  ही एक नये पुल का निर्माण हो रहा है पर निर्माणाधीन होने के कारण उस पर आवागमन जारी नहीं हुआ है। पुराने पुल पर भारी बारिश के समय नदी का पानी चढ़ जाता है तब लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

रविवार, 23 अगस्त 2020

डेढ़ माह से मजदूरी भुगतान नहीं, मनरेगा मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न

डेढ़ माह से मजदूरी भुगतान नहीं, मनरेगा मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न
भाकपा माले ने की शीघ्र मजदूरी भुगतान की मांग

गिरिडीह : जिले के गांडेय प्रखंड के दुलहडीह गांव के मनरेगा मजदूरों को काम करने के डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे उन मनरेगा मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

पीड़ित मजदूरों ने रविवार को अपनी अपनी समस्याओं से भाकपा माले के नेताओं को अवगत कराते हुए उनसे मजदूरी भुगतान कराने में मदद की गुहार लगाई।

भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव तथा गांडेय प्रखंड प्रभारी महताब अली मिर्जा ने मजदूरों की बातों को सुनने के बाद कहा कि गांडेय प्रखंड में इस तरह की समस्याएं आम है। यंहा मजदूरों से काम करवा कर उन्हें महीनों तक मजदूरी का भुगतान नहीं किया जाता। 

नेता द्वय ने कहा कि अभी लॉकडाउन का दौर चल रहा है। इस विकट समय मे  मजदूरों के समक्ष कोई रोजगार नहीं है।  वह घरों में बैठे हर तरह का संकट झेल रहे हैं। ऐसे समय मे इन मजदूरों की गाढ़ी कमाई की मजदूरी उन्हें मिल जाये तो उनकी आर्थिक स्थिति में कुछ हद तक सुधार हो सकती है। माले नेताओं ने प्रशासन से दुलहडीह समेत गांडेय प्रखंड के सभी मनरेगा मजदूरों के बकाया मजदूरी का तत्काल भुगतान करने की मांग की है।

बकाया मजदूरी भुगतान की मांग करने वालों में मजदूरों में खीरु दास, नुनुराम किस्कु, श्यामलाल मोहली, रिंकू साव, डिलो दास, खोसो दास, धुसन दास, लालू दास, लोधन दास, मनोज दास, खेमन दास, जंतु दास, लाल देव दास, भोला दास, होरिल दास, द्वारिका दास, बोलबम दास, राजकुमार दास, कुलदीप दास, कार्तिक दास, बिशु दास आदि शामिल थे।

गिरिडीह के पत्रकार विलियम जैकब को भ्रातृ शोक

गिरिडीह के पत्रकार विलियम जैकब को भ्रातृ शोक
 हृदय गति रुकने से हुई बड़े भाई अविनाश वालकर का निधन
        मृतक अविनाश वालकर का फाइल फोटो

गिरिडीह : इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जॉर्नलिस्ट (आईएफडब्ल्यूजे) के जिला कोषाध्यक्ष पत्रकार विलियम जैकब के बड़े भाई अविनाश वालकर का हृदय गति रुकने से निधन हो गया है। वह 52 वर्षीय के थे। वह रांची के रिम्स अस्पताल में इलाजरत थे। मृतक अविनाश वालकर अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र व एक पुत्री समेत अन्य निकट सम्बन्धी छोड़ गये हैं। का थे।

 बताया गया कि 2 दिन पूर्व अविनाश वालकर को हृदय में दर्द का आभास हुआ। आनन-फानन में उन्हें लेकर रांची रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जंहा 22 अगस्त की सुबह 4:50 बजे उनकी स्थिति बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा। अस्पताल की सारी प्रक्रिया को पूरी कर उनके शव को गिरिडीह स्थित उनके निवास स्थान पर लाया गया। उनके पार्थिव शरीर को रविवार को ब्राइट चर्च पचम्बा के कब्रिस्तान में ब्राइट चर्च के पास्टर अशोक पीटर के निर्देशानुसार दफन किया गया।

बताते चलें कि अपने जीवन काल में स्व अविनाश समाज सेवा के प्रति हमेशा सजग रहें इन्होंने अपने जीवन काल में ना सिर्फ चर्च का उत्थान के लिए कार्य किया। बल्कि चर्च में हो रहे गड़बड़ी को सुधारने के लिए इन्होंने मार्टिन लूथर की भूमिका अदा करते हुए प्रोटेस्ट भी किया। हालांकि इनके प्रोटेस्ट का परिणाम यह निकला कि इन्हें अंतिम समय में सीएनआई चर्च के पादरी द्वारा अस्वीकार किया गया। जिसका विरोध समाज के लोगों ने किया और लोगों ने खुले मुंह से कहा कि सीएनआई चर्च में इंसाफ की जगह ना इंसाफ घर बना रहा है।

इधर मौके पर मौजूद ब्राइट चर्च के पास्टर अशोक पीटर ने कहा कि हम सब मसीह की संतान हैं और हमारा सबसे परम कर्तव्य बनता है कि हम एक दूसरे के प्रति प्रेम को दर्शाए। यदि हमारे अंदर प्रेम का अभाव होगा तो निश्चित रूप से शैतान हमारे अंदर वास करेगा। और हमारा मसीह कहलाना व्यर्थ है। उन्होंने ईसा मसीह के वित्त आगमन को लेकर भी चर्चाएं की। इस बीच सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया।

अंतिम संस्कार का कार्यक्रम में ब्राइट चर्च के  पास्टर अशोक पीटर, जेम्स चर्च के पास्टर, गोस्पेल चर्च के पास्टर का योगदान महत्वपूर्ण रहा। मौके पर उनकी पत्नी मीनाक्षी सिलविया जेकब, पुत्र मार्क जैकब, बेटी अंकिता कोमल जैकब, बहन झरना दीपाली, भाई विलियम जेकब, रंजना जेकब, ससुर जॉन बेली, सास ममता बेली, सरहज रीना, अरविंद भेंगराज, रेखा मसीह, मामा पास्टर माइकल दास के परिवार वाले, क्रिस्टो प्रकाश मरांडी, मनोज रेजिनल्ड दास, मनोज लाल, अजय रूबेन जैकब, हारून शेख, अल्फी धान, प्रेमा बोदरा, आईएफडब्ल्यूजे के जिला महासचिव कानन किस्कू, अजय चौरसिया, हेंडरसन अलोन, समय सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

परिजनों ने बताया कि अविनाश वालकर के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा (कंडोलेंस मीटिंग) आगामी 24 अगस्त को संध्या 4:00 बजे उनके निवास स्थान पर होगी।

गजराजों ने एक युवक को कुचला गम्भीर, मकई व धान के फसल को भी किया नष्ट

गजराजों ने एक युवक को कुचला गम्भीर, मकई व धान के फसल को भी किया नष्ट
गिरिडीह : जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में हाथियों का उत्पात तीसरे दिन भी जारी रहा। हाथियों ने अब तक एक एकड़ से अधिक में लगे फसल को बर्बाद कर दिया है। इस दौरान गजराज के साथ फोटो खिंचवाने और वीडियो बनाने की होड़ लगी रही। जिससे गजराज को गुस्सा आ गया और गुस्साये गजराज ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताया गया कि औंरा इलाके से जंगली हाथियों को वन विभाग ने जब ग्रामीणों के सहयोग से शनिवार रात्रि में खदेड़ा तब हाथियों का झुंड अलगडीहा पंचायत की ओर चला गया, जहां हाथियों ने धान और मकई की फसलों को बर्बाद कर दिया। हाथियों का झुंड नदी के किनारे जमावड़ा लगाए हुये है, जिससे ग्रामीणों के बीच डर का माहौल है। ग्रामीण वन विभाग से लगातार हाथियों को भगाने की मांग कर रहे हैं.

अलगडीहा के पंचायत समिति सदस्य गंगाधाम मंडल ने बताया कि हाथियों के झुंड में 20 से 25 की संख्या में छोटे- बड़े हाथी शामिल हैं। शनिवार की रात्रि में हाथियों ने तिरला पंचायत के डोरियो में फसलों को रौंद डाला उसके बाद अलगडीहा गांव में तबाही शुरू की। 

 सूचना मिलने के बाद बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो गांव पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने मोबाइल के माध्यम से हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के डीएफओ सहित वन विभाग के अन्य अधिकारियों से हाथियों को भगाने की मांग की।

गौरतलब है कि गजराजों का झुंड अलगडीहा गांव से थोड़ी दूरी पर डेरा जमाए हुए हैं, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है।  इस दौरान गजराजों का फोटो लेने के और वीडियो बनाने की भी होड़ लगी है। वीडियो बनाने के दौरान एक गजराज को गुस्सा आ गया और वह वीडियो बना रहे लोगों पर हमला बोल दिया और सिकंदर अंसारी नामक युवक को कूचल दिया, जिससे वो वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताया जाता है कि बगोदर इलाके में गजराजों ने बीते तीन दिनों से लगातार तांडव मचा रखा है। अब तक हाथियों ने काफी फसलों को नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीण बताते हैं कि अब तक गांव के बाहर ही हाथियों का तांडव जारी है।

अगर गांव में घूसकर हाथियों ने तांडव मचाया, तब कोई अनहोनी हो सकती है। इसके पूर्व हाथियों ने शुक्रवार को पत्थलडीहा के मोहन महतो की चारदीवारी को भी तोड़ दिया. वंही कई एकड़ लगे मकई, धान के अलावा कई फसलों को बर्बाद कर दिया।

झामुमो नेता मो.ज़ाहिद के नेतृत्व में 60 लोगों ने किया पार्टी की सदस्यता ग्रहण

झामुमो नेता मो.ज़ाहिद के नेतृत्व में 60 लोगों ने किया पार्टी की सदस्यता ग्रहण 
जमुआ/गिरीडीह :  झामुमो के युवा नेता मो.जाहिद के नेतृत्व में रविवार को जमुआ में 60 लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण किया। सदस्यता ग्रहण करने वाले लोग जमुआ प्रखंड के प्रतापपुर पंचायत के बरदबटिया ग्राम के निवासी है। झामुमो युवा नेता मो.जाहिद ने सभी 60 लोगों को फूल माला पहना कर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाया और उनका स्वागत किया।

मौके पर जाहिद में कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा जमीन से जुड़ी हुई पार्टी है और इसके नेतृत्व में ही राज्य के लोगों का भला होना है। कहा कि जमुआ प्रखंड में पार्टी को मजबूती दिलाने हेतु मेरे द्वारा युवाओं को आगे लाने का पहला किया जा रहा है। बहुत जल्द जमुआ में झामुमो का एक विशाल जनसभा कर हज़ारों लोगों को पार्टी की सदयस्ता दिलाने हेतु लोगों को मोटिवेट किया जा रहा है। कहा कि जमुआ में झामुमो एक बड़ी पार्टी के रूप में उभरने वाली हैं। सबों ने झामुमो से जुड़ने का मन बना लिया हैं।

झामुमो का सदस्यता ग्रहण करने वालों में मो. इरफान, मोहम्मद शफीक आलम, मोहम्मद, साहेब, मोहम्मद सद्दाम हुसैन, मोहम्मद मेराज, मोहम्मद ऐनुल, आरिफ, तौफीक ,वसीम अकरम, इस्तेखार, नासिर, सद्दाम हुसैन, शाहिद अफरीदी, असलम ,शोएब, कौशर, निसार अहमद, इकबाल ,मेराज, सरफराज, रिजवान ,रफीक ,शाहिद, आयुब आदि मुख्य थे।

एक्सीडेंट कर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने धर दबौचा

एक्सीडेंट कर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने धर दबौचा
 गांवां/ गिरीडीह : गांवां थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरने पंचायत के आलमपुर गांव में रविवार की दोपहर एक मोटरसाइकिल के चपेट में आने से एक छोटा बच्चा गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद मोटरसाइकिल चालक घटना स्थल से फरार हो गया जिसे ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा।

बताया जाता है कि बिहार निवासी आनंद कुमार अपनी मोटरसाईकल से देवरी जा रहा था। ज्योंहि वह आलमपुर गांव से गुजर रहा था तभी एक बच्चा मोटरसाइकिल के चपेट में आ गया। घटना के बाद आनंद कुमार ने अपनी गाड़ी नहीं रोकी बल्कि वह तीव्र गति से वहाँ से भाग निकला। 

घटना के प्रत्यक्षदर्शी कुछ युवक ने उस मोटरसाइकिल सवार का पीछा किया और अंततः भाग रहे युवक को मंझने में पकड़ लिया। पकड़ने के बाद उसे घटना स्थल पर लाया गया। ग्रामीणों के प्रयास से घायल बच्चे को इलाज करवाने में लगे खर्च को लेकर युवक को छोड़ दिया गया।

कोरोना संक्रमित मृतक के अंतिम संस्कार हेतु चिन्हित किया गया दो श्मशान घाट

कोरोना संक्रमित  मृतक के अंतिम संस्कार हेतु चिन्हित किया गया दो श्मशान घाट
गिरिडीह जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा। आये दिन इसमे इजाफा ही होता जा रहा है। वंही इस रोग से संक्रमित मरोजों की मौत भी हो रही है। कोरोना संक्रमित के मौत होने पर उनके शव का अंतिम संस्कार श्मसान घाट में नही करने देने को लेकर ग्रामीण विरोध भी कर रहे हैं। 

बीते दिनों जिला मुख्यालय में ऐसी घटना घटित हो चुकी है। जिस मामले में बाद में प्रशासनिक और पुलिसिया हस्तक्षेप के बाद कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार श्मसान घाट पर पुलिस की निगरानी में कराया गया था। वंही सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में भी ऐसा ही वाकया घटित होने की सूचना है।

इसी के मद्दे नजर और कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए  जिले के बेंगाबाद थाना के स्वागत कक्ष में बीडीओ मो. क्यूम व थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने मुखिया एवं विभिन्न राजनीतिक संगठनों के लोगों के साथ बैठक की।

 बैठक के दौरान कोरोना का फैलाव रोकने की दिशा में आसपास के लोगों को जागरूक करने पर बल दिया गया। वंही संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियां बरतने के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहा गया। 
बैठक के दौरान यह भी निर्धारित किया गया कि यदि प्रखण्ड क्षेत्र में कोरोना से किसी की मौत होती है और ग्रामीण स्थानीय श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करने का विरोध करते हैं तो उस स्थिति में पेसराटांड़ नदी घाट और कजरो घाट में शव का अंतिम संस्कार कराया जाएगा।

  पेसराटांड़ नदी घाट और कजरो घाट को कोरोना संक्रमितों के अंतिम संस्कार हेतु बैठक में चिह्नित किया गया। चिह्नित घाटों का बीडीओ एवं थाना प्रभारी ने निरीक्षण भी किया। 

इस बैठक में उप प्रमुख उपेंद्र कुमार, मुखिया महेंद्र प्रसाद वर्मा, उमेश तिवारी, मो. शमीम, मुन्ना सिंह, संजय यादव, हसनैन आलम उर्फ टिकू, अंजुमन अंसारी आदि उपस्थित थे।

बिना किसी तामझाम के सामान्य रूप से सम्पन्न हुआ गिरिडीह में भगवान गणेश का पूजनोत्सव

बिना किसी तामझाम के सामान्य रूप से सम्पन्न हुआ गिरिडीह में भगवान गणेश का पूजनोत्सव
गिरिडीह। श्री गणेश महोत्सव केंद्रीय पूजा समिति  द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए गिरिडीह के जेपी चौक स्थित शिव महावीर मंदिर परिसर में सामान्य रूप से गणेश पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। पूजा के दौरान जंहा सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया वंही पुजनोत्सव में शामिल सभी श्रधालु भक्तजन मास्क का भी प्रयोग करते दिखे।

पुजनोत्सव के दूसरे दिन रविवार को हवन पूजन का आयोजन किया गया। हवन में नित्यानंद प्रसाद, डॉ तारकनाथ देव के अलावे रिंकेश कुमार, शिवपूजन कुमार, नागेंद्र कुमार, अजित भदानी, ज्योति शर्मा, करण राज सिंह शामिल हुए और पुरे विधि विधान के साथ हवन में पूर्णाहुति दी।

पूजा को सफल बनाने में समिति के संरक्षक नित्यानंद प्रसाद, अध्यक्ष डॉ तारकनाथ देव के अलावे रिंकेश कुमार, शिवपूजन कुमार, नागेंद्र कुमार, अधिवक्ता चन्दन सिन्हा, अजित भदानी, ज्योति शर्मा, करण राज सिंह, पिंटू बरनवाल, सुरेश रजक,  रविंदर, कुंदन केशरी सहित कई लोगो का सराहनीय योगदान रहा। समिति द्वारा बताया गया कि विघ्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को किया जायेगा।

झारखण्ड के कई जिलों में हो सकता है जोरदार बारिश , वज्रपात की भी है आशंका

झारखण्ड के कई जिलों में हो सकता है जोरदार बारिश , वज्रपात की भी है आशंका
रांची : मौसम विभाग ने रविवार की दोपहर को जारी किया बुलेटिन में यह चेतावनी जारी करते हुये बताया है कि अगले दो से तीन घंटों में झारखंड के कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। वज्रपात होने की आशंका भी है।

मौसम विभाग के अनुसार  गिरिडीह, देवघर, कोडरमा, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम के अलावे गोड्डा, पाकुड़, दुमका, जामताड़ा जिले के कुछ भागों में इसका असर देखने को मिलेगा। कई इलाकों में बारिश के साथ वज्रपात हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क और सावधान रहने की चेतावनी दिया है।

वज्रपात की आशंका के मद्देनजर मौसम विभाग ने लोगों से कहा है कि वे सुरक्षित स्‍थानों पर शरण लें। पेड़ के नीचे खड़े नहीं रहे। बिजली के खंभों से दूर रहे। ऊंची इमारत वाले क्षेत्र में खड़े नहीं हो। किसी पक्के मकान में खड़े हो। 
सफर में हों तो सफर के दौरान अपने वाहन में ही रहे। किसान अपने खेतों में नहीं जाएं। मौसम सामान्‍य होने का इंतजार करें।

विभाग ने अपील किया है कि वज्रपात का झटका लगने पर जरूरत के अनुसार व्यक्ति को मुंह से कृत्रिम सांस दें। तत्काल प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने की व्यवस्था करें। वज्रपात से प्रभावित व्यक्ति की सूचना अपने सीओ, जिला प्रबंधन पदाधिकारी या डीसी को दें।