रविवार, 23 अगस्त 2020

कोरोना संक्रमित मृतक के अंतिम संस्कार हेतु चिन्हित किया गया दो श्मशान घाट

कोरोना संक्रमित  मृतक के अंतिम संस्कार हेतु चिन्हित किया गया दो श्मशान घाट
गिरिडीह जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा। आये दिन इसमे इजाफा ही होता जा रहा है। वंही इस रोग से संक्रमित मरोजों की मौत भी हो रही है। कोरोना संक्रमित के मौत होने पर उनके शव का अंतिम संस्कार श्मसान घाट में नही करने देने को लेकर ग्रामीण विरोध भी कर रहे हैं। 

बीते दिनों जिला मुख्यालय में ऐसी घटना घटित हो चुकी है। जिस मामले में बाद में प्रशासनिक और पुलिसिया हस्तक्षेप के बाद कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार श्मसान घाट पर पुलिस की निगरानी में कराया गया था। वंही सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में भी ऐसा ही वाकया घटित होने की सूचना है।

इसी के मद्दे नजर और कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए  जिले के बेंगाबाद थाना के स्वागत कक्ष में बीडीओ मो. क्यूम व थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने मुखिया एवं विभिन्न राजनीतिक संगठनों के लोगों के साथ बैठक की।

 बैठक के दौरान कोरोना का फैलाव रोकने की दिशा में आसपास के लोगों को जागरूक करने पर बल दिया गया। वंही संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियां बरतने के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहा गया। 
बैठक के दौरान यह भी निर्धारित किया गया कि यदि प्रखण्ड क्षेत्र में कोरोना से किसी की मौत होती है और ग्रामीण स्थानीय श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करने का विरोध करते हैं तो उस स्थिति में पेसराटांड़ नदी घाट और कजरो घाट में शव का अंतिम संस्कार कराया जाएगा।

  पेसराटांड़ नदी घाट और कजरो घाट को कोरोना संक्रमितों के अंतिम संस्कार हेतु बैठक में चिह्नित किया गया। चिह्नित घाटों का बीडीओ एवं थाना प्रभारी ने निरीक्षण भी किया। 

इस बैठक में उप प्रमुख उपेंद्र कुमार, मुखिया महेंद्र प्रसाद वर्मा, उमेश तिवारी, मो. शमीम, मुन्ना सिंह, संजय यादव, हसनैन आलम उर्फ टिकू, अंजुमन अंसारी आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें