रविवार, 23 अगस्त 2020

झामुमो नेता मो.ज़ाहिद के नेतृत्व में 60 लोगों ने किया पार्टी की सदस्यता ग्रहण

झामुमो नेता मो.ज़ाहिद के नेतृत्व में 60 लोगों ने किया पार्टी की सदस्यता ग्रहण 
जमुआ/गिरीडीह :  झामुमो के युवा नेता मो.जाहिद के नेतृत्व में रविवार को जमुआ में 60 लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण किया। सदस्यता ग्रहण करने वाले लोग जमुआ प्रखंड के प्रतापपुर पंचायत के बरदबटिया ग्राम के निवासी है। झामुमो युवा नेता मो.जाहिद ने सभी 60 लोगों को फूल माला पहना कर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाया और उनका स्वागत किया।

मौके पर जाहिद में कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा जमीन से जुड़ी हुई पार्टी है और इसके नेतृत्व में ही राज्य के लोगों का भला होना है। कहा कि जमुआ प्रखंड में पार्टी को मजबूती दिलाने हेतु मेरे द्वारा युवाओं को आगे लाने का पहला किया जा रहा है। बहुत जल्द जमुआ में झामुमो का एक विशाल जनसभा कर हज़ारों लोगों को पार्टी की सदयस्ता दिलाने हेतु लोगों को मोटिवेट किया जा रहा है। कहा कि जमुआ में झामुमो एक बड़ी पार्टी के रूप में उभरने वाली हैं। सबों ने झामुमो से जुड़ने का मन बना लिया हैं।

झामुमो का सदस्यता ग्रहण करने वालों में मो. इरफान, मोहम्मद शफीक आलम, मोहम्मद, साहेब, मोहम्मद सद्दाम हुसैन, मोहम्मद मेराज, मोहम्मद ऐनुल, आरिफ, तौफीक ,वसीम अकरम, इस्तेखार, नासिर, सद्दाम हुसैन, शाहिद अफरीदी, असलम ,शोएब, कौशर, निसार अहमद, इकबाल ,मेराज, सरफराज, रिजवान ,रफीक ,शाहिद, आयुब आदि मुख्य थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें