रविवार, 23 अगस्त 2020

झारखण्ड के कई जिलों में हो सकता है जोरदार बारिश , वज्रपात की भी है आशंका

झारखण्ड के कई जिलों में हो सकता है जोरदार बारिश , वज्रपात की भी है आशंका
रांची : मौसम विभाग ने रविवार की दोपहर को जारी किया बुलेटिन में यह चेतावनी जारी करते हुये बताया है कि अगले दो से तीन घंटों में झारखंड के कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। वज्रपात होने की आशंका भी है।

मौसम विभाग के अनुसार  गिरिडीह, देवघर, कोडरमा, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम के अलावे गोड्डा, पाकुड़, दुमका, जामताड़ा जिले के कुछ भागों में इसका असर देखने को मिलेगा। कई इलाकों में बारिश के साथ वज्रपात हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क और सावधान रहने की चेतावनी दिया है।

वज्रपात की आशंका के मद्देनजर मौसम विभाग ने लोगों से कहा है कि वे सुरक्षित स्‍थानों पर शरण लें। पेड़ के नीचे खड़े नहीं रहे। बिजली के खंभों से दूर रहे। ऊंची इमारत वाले क्षेत्र में खड़े नहीं हो। किसी पक्के मकान में खड़े हो। 
सफर में हों तो सफर के दौरान अपने वाहन में ही रहे। किसान अपने खेतों में नहीं जाएं। मौसम सामान्‍य होने का इंतजार करें।

विभाग ने अपील किया है कि वज्रपात का झटका लगने पर जरूरत के अनुसार व्यक्ति को मुंह से कृत्रिम सांस दें। तत्काल प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने की व्यवस्था करें। वज्रपात से प्रभावित व्यक्ति की सूचना अपने सीओ, जिला प्रबंधन पदाधिकारी या डीसी को दें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें