इरगा नदी पुल से अनियंत्रित होकर ट्रक पुल के नीचे गिरा
चालक और खलासी का नही चल पाया है पता
गिरिडीह : जिले के बिरनी प्रखंड के कोवाड-बरमसिया मुख्य मार्ग में खुरजियो स्थित इरगा नदी पर बने पुल से एक ट्रक पुल पास करने के दौरान असंतुलित होकर नदी में जा गिरा।
घटना देर रात की बताई जा रही है। ट्रक में छड़ लदा हुआ है और यह गिरिडीह से भरकट्टा के रास्ते कंही जा रहा था।
सुबह जब लोगों को घटना की जानकारी हुई तो मूसलाधार बारिश के बीच घटना स्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। बताते चलें पुराने पुल के समीप ही एक नये पुल का निर्माण हो रहा है पर निर्माणाधीन होने के कारण उस पर आवागमन जारी नहीं हुआ है। पुराने पुल पर भारी बारिश के समय नदी का पानी चढ़ जाता है तब लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें