राष्ट्रीय जन जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सौपा उपायुक्त को ज्ञापन
किया रासायनिक यूरिया का कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग
जमुआ/ गिरिडीह : राष्ट्रीय जन जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा को ज्ञापन सौंप कर रासायनिक यूरिया की कालाबाजारी पर रोक लगाने की दिशा में अबिलम्ब पहल करने की मांग किया है।
ज्ञापन में उन्होंने कहा कि एक पैकेट यूरिया का वजन 45 किलोग्राम व मूल्य 266.50 पैसा अंकित है। बावजूद खुले बाजार में 400 रुपये प्रति पैकेट बेचा जा रहा है। कालाबाजारी में थोक विक्रेता की अहम भूमिका है। एक तरफ सरकार किसानों की आमदनी दोगुना करना चाहती हैं। वही निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर मिलने से यूरिया खरीद पाना किसानों के लिए बेहद ही मुश्किल हो गया है। जबकि पूर्व से ही किसानों की आर्थिक स्थिति दयनीय है। इस कोरोना काल मे भी किसानों को लूटने में लगे हैं। किसान अन्नदाता होते हैं। उनकी हाड़तोड़ मेहनत के बदौलत ही देश मे हरियाली रहती हैं। उन्हें खुशहाल करने के बजाय कालाबाजारी करने वाले उन्हें और बदहाल कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें