ससुराल में रह रहे युवक ने कुंए में कूद दे दी जान
गिरिडीह : पचम्बा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक ने कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी। मृतक युवक गावां थाना क्षेत्र का जगदीशपुर गांव निवासी नन्दलाल गोस्वामी का 30 वर्षीय पुत्र पप्पू गोस्वामी था। जो पिंडाटांड़ पंचायत के प्रतापपुर गांव स्थित अपने ससुराल में रह रहा था।
बताया गया कि गावां थाना क्षेत्र का जगदीशपुर गांव निवासी मृतक पप्पू गोस्वामी पिछले डेढ़ महीने से प्रतापपुर स्थित अपने ससुराल में था। तीन बच्चों के पिता पप्पू की 8 दिन पूर्व उसकी पत्नी आरती देवी के साथ उसकी किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और मामला पचम्बा थाने पहुंचा गया था। जहां पुलिस ने उनके विवाद में हस्तक्षेप कर दोनों के बीच सुलहनामा कराया था। गुरुवार को शाम करीब 4 बजे उसने घर के पास स्थित कुएं में कूद जान दे दी।
मामले की सूचना पर पचम्बा थाना से एएसआई मिथुन रजक व एसआई सुधीर कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर थाने ले आयी है। अब युवक ने खुद से कूदकर जान दी है या उसकी हत्या की गई है इसको लेकर पूरे गांव में चर्चा का बाजार गरम है।
वहीं पचम्बा थाना की पुलिस का कहना है कि मृतक के परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है। परिवार के द्वारा यदि लिखित शिकायत की जाती है तो पुलिस जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें