भाकपा माले ने निकाला बेंगाबाद प्रखण्ड में प्रतिवाद मार्च
किया कैलाश यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी और बेंगाबाद के थाना प्रभारी की बर्खास्तगी की भी मांग
जन मुद्दों पर विफलता को लेकर साधा हेमंत सरकार पर निशाना
गिरिडीह : भाकपा माले द्वारा आज गुरुवार को बेंगाबाद प्रखंड में एक प्रतिवाद मार्च निकालकर जंहा एक ओर राशन, रोजगार, प्रवासी मजदूरों को राहत, सभी जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा समेत अन्य सभी योजनाओं में मची लूट और गिरती कानून व्यवस्था को लेकर झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार को निशाने पर लिया, वहीं दूसरी ओर राजद नेता कैलाश यादव के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने तथा बेंगाबाद थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग किया।
कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य एवं गांडेय विधानसभा क्षेत्र के नेता राजेश कुमार यादव तथा गिरिडीह विस प्रभारी राजेश सिन्हा ने किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के नक्शे कदम पर झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार भी चल रही है। लॉकडाउन अवधि से लेकर अब तक राहत और रोजगार के सवाल पर दोनों ही सरकारें फिसड्डी साबित हुई हैं। सबों को राशन अभी भी एक सपना है। रोजगार के अभाव में बाहर से लौटे प्रवासी मजदूर फिर से वापस महानगरों का रुख कर रहे हैं। स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा। भाजपा सरकार द्वारा लागू झारखंड विरोधी स्थानीयता नीति को संशोधित नहीं किया गया है। गरीबों की योजनाओं में भी लूट बदस्तूर जारी है और कानून व्यवस्था का बुरा हाल है।
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से राजद नेता कैलाश यादव की हत्या हुई इसके पूर्व भी बेंगाबाद में सिलसिलेवार ढंग से हत्याएं हुईं है जो यहाँ की कानून व्यवस्था की हकीकत को दर्शाता है। खुलेआम अपराधियों का तांडव चल रहा है, उनके बीच कानून का कोई भय नहीं है।
ऐसी स्थिति में भाकपा माले जनता के साथ खड़ी है किसी भी कीमत पर इस परिस्थिति को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। जनता अपने हक की लड़ाई लड़ेगी और माले हर हाल में उसका नेतृत्व करेगी।
आज के कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा राजेंद्र मंडल, शिवनंदन यादव, रामलाल मुर्मू, बड़का हेम्ब्रम, कमरुद्दीन अंसारी, सुखदेव गोस्वामी, रामलाल मंडल, गंगाधर सिंह, महादेव महतो, भागीरथ यादव, प्रदीप यादव, नकुल यादव, टुनटुन यादव, छोटू यादव समेत अन्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें