भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी की गिरिडीह यूनिट ने किया शहर में मास्क का वितरण
गिरिडीह : शहर की ह्र्दयस्थली कही जाने वाली बड़ा चौक जो अब अग्रसेन चौक के नाम से जाना जाता है उक्त पर गुरुवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गिरिडीह द्वारा आम लोगों के बीच कोरोना से बचाव को लेकर मास्क का वितरण किया गया। साथ हो लोगों को कोरोना से बचाव के लिये जागरूक भी किया गया।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव और उस पर लोगो की लापरवाही चिंता का विषय बनती जा रही है। हालांकि अधिकांश लोग मास्क का लगातार प्रयोग कर रहे है। बाबजूद इसके संक्रमण के दर में इजाफा देखने को मिल रहा है।
संस्था के लोगो ने मास्क का वितरण करते हुए लोगो से यह भी अपील किया कि हमेशा मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें। बिना जरूरत के घर से बाहर न निकले और यदि निकले तो घर वापस पहुंच साबुन से अपने हाथों व चेहरे को जरूर धोएं।
मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन मदन लाल विश्वकर्मा,वाइस चेयरमैन डॉ तारकनाथ देव, सचिव राकेश मोदी, परमजीत सींग छाबड़ा, दिनेश खेतान, विश्वनाथ स्वर्णकार, सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, जगदीश दास, महावीर सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें