रविवार, 23 अगस्त 2020

गजराजों ने एक युवक को कुचला गम्भीर, मकई व धान के फसल को भी किया नष्ट

गजराजों ने एक युवक को कुचला गम्भीर, मकई व धान के फसल को भी किया नष्ट
गिरिडीह : जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में हाथियों का उत्पात तीसरे दिन भी जारी रहा। हाथियों ने अब तक एक एकड़ से अधिक में लगे फसल को बर्बाद कर दिया है। इस दौरान गजराज के साथ फोटो खिंचवाने और वीडियो बनाने की होड़ लगी रही। जिससे गजराज को गुस्सा आ गया और गुस्साये गजराज ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताया गया कि औंरा इलाके से जंगली हाथियों को वन विभाग ने जब ग्रामीणों के सहयोग से शनिवार रात्रि में खदेड़ा तब हाथियों का झुंड अलगडीहा पंचायत की ओर चला गया, जहां हाथियों ने धान और मकई की फसलों को बर्बाद कर दिया। हाथियों का झुंड नदी के किनारे जमावड़ा लगाए हुये है, जिससे ग्रामीणों के बीच डर का माहौल है। ग्रामीण वन विभाग से लगातार हाथियों को भगाने की मांग कर रहे हैं.

अलगडीहा के पंचायत समिति सदस्य गंगाधाम मंडल ने बताया कि हाथियों के झुंड में 20 से 25 की संख्या में छोटे- बड़े हाथी शामिल हैं। शनिवार की रात्रि में हाथियों ने तिरला पंचायत के डोरियो में फसलों को रौंद डाला उसके बाद अलगडीहा गांव में तबाही शुरू की। 

 सूचना मिलने के बाद बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो गांव पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने मोबाइल के माध्यम से हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के डीएफओ सहित वन विभाग के अन्य अधिकारियों से हाथियों को भगाने की मांग की।

गौरतलब है कि गजराजों का झुंड अलगडीहा गांव से थोड़ी दूरी पर डेरा जमाए हुए हैं, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है।  इस दौरान गजराजों का फोटो लेने के और वीडियो बनाने की भी होड़ लगी है। वीडियो बनाने के दौरान एक गजराज को गुस्सा आ गया और वह वीडियो बना रहे लोगों पर हमला बोल दिया और सिकंदर अंसारी नामक युवक को कूचल दिया, जिससे वो वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताया जाता है कि बगोदर इलाके में गजराजों ने बीते तीन दिनों से लगातार तांडव मचा रखा है। अब तक हाथियों ने काफी फसलों को नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीण बताते हैं कि अब तक गांव के बाहर ही हाथियों का तांडव जारी है।

अगर गांव में घूसकर हाथियों ने तांडव मचाया, तब कोई अनहोनी हो सकती है। इसके पूर्व हाथियों ने शुक्रवार को पत्थलडीहा के मोहन महतो की चारदीवारी को भी तोड़ दिया. वंही कई एकड़ लगे मकई, धान के अलावा कई फसलों को बर्बाद कर दिया।

झामुमो नेता मो.ज़ाहिद के नेतृत्व में 60 लोगों ने किया पार्टी की सदस्यता ग्रहण

झामुमो नेता मो.ज़ाहिद के नेतृत्व में 60 लोगों ने किया पार्टी की सदस्यता ग्रहण 
जमुआ/गिरीडीह :  झामुमो के युवा नेता मो.जाहिद के नेतृत्व में रविवार को जमुआ में 60 लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण किया। सदस्यता ग्रहण करने वाले लोग जमुआ प्रखंड के प्रतापपुर पंचायत के बरदबटिया ग्राम के निवासी है। झामुमो युवा नेता मो.जाहिद ने सभी 60 लोगों को फूल माला पहना कर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाया और उनका स्वागत किया।

मौके पर जाहिद में कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा जमीन से जुड़ी हुई पार्टी है और इसके नेतृत्व में ही राज्य के लोगों का भला होना है। कहा कि जमुआ प्रखंड में पार्टी को मजबूती दिलाने हेतु मेरे द्वारा युवाओं को आगे लाने का पहला किया जा रहा है। बहुत जल्द जमुआ में झामुमो का एक विशाल जनसभा कर हज़ारों लोगों को पार्टी की सदयस्ता दिलाने हेतु लोगों को मोटिवेट किया जा रहा है। कहा कि जमुआ में झामुमो एक बड़ी पार्टी के रूप में उभरने वाली हैं। सबों ने झामुमो से जुड़ने का मन बना लिया हैं।

झामुमो का सदस्यता ग्रहण करने वालों में मो. इरफान, मोहम्मद शफीक आलम, मोहम्मद, साहेब, मोहम्मद सद्दाम हुसैन, मोहम्मद मेराज, मोहम्मद ऐनुल, आरिफ, तौफीक ,वसीम अकरम, इस्तेखार, नासिर, सद्दाम हुसैन, शाहिद अफरीदी, असलम ,शोएब, कौशर, निसार अहमद, इकबाल ,मेराज, सरफराज, रिजवान ,रफीक ,शाहिद, आयुब आदि मुख्य थे।

एक्सीडेंट कर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने धर दबौचा

एक्सीडेंट कर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने धर दबौचा
 गांवां/ गिरीडीह : गांवां थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरने पंचायत के आलमपुर गांव में रविवार की दोपहर एक मोटरसाइकिल के चपेट में आने से एक छोटा बच्चा गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद मोटरसाइकिल चालक घटना स्थल से फरार हो गया जिसे ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा।

बताया जाता है कि बिहार निवासी आनंद कुमार अपनी मोटरसाईकल से देवरी जा रहा था। ज्योंहि वह आलमपुर गांव से गुजर रहा था तभी एक बच्चा मोटरसाइकिल के चपेट में आ गया। घटना के बाद आनंद कुमार ने अपनी गाड़ी नहीं रोकी बल्कि वह तीव्र गति से वहाँ से भाग निकला। 

घटना के प्रत्यक्षदर्शी कुछ युवक ने उस मोटरसाइकिल सवार का पीछा किया और अंततः भाग रहे युवक को मंझने में पकड़ लिया। पकड़ने के बाद उसे घटना स्थल पर लाया गया। ग्रामीणों के प्रयास से घायल बच्चे को इलाज करवाने में लगे खर्च को लेकर युवक को छोड़ दिया गया।

कोरोना संक्रमित मृतक के अंतिम संस्कार हेतु चिन्हित किया गया दो श्मशान घाट

कोरोना संक्रमित  मृतक के अंतिम संस्कार हेतु चिन्हित किया गया दो श्मशान घाट
गिरिडीह जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा। आये दिन इसमे इजाफा ही होता जा रहा है। वंही इस रोग से संक्रमित मरोजों की मौत भी हो रही है। कोरोना संक्रमित के मौत होने पर उनके शव का अंतिम संस्कार श्मसान घाट में नही करने देने को लेकर ग्रामीण विरोध भी कर रहे हैं। 

बीते दिनों जिला मुख्यालय में ऐसी घटना घटित हो चुकी है। जिस मामले में बाद में प्रशासनिक और पुलिसिया हस्तक्षेप के बाद कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार श्मसान घाट पर पुलिस की निगरानी में कराया गया था। वंही सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में भी ऐसा ही वाकया घटित होने की सूचना है।

इसी के मद्दे नजर और कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए  जिले के बेंगाबाद थाना के स्वागत कक्ष में बीडीओ मो. क्यूम व थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने मुखिया एवं विभिन्न राजनीतिक संगठनों के लोगों के साथ बैठक की।

 बैठक के दौरान कोरोना का फैलाव रोकने की दिशा में आसपास के लोगों को जागरूक करने पर बल दिया गया। वंही संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियां बरतने के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहा गया। 
बैठक के दौरान यह भी निर्धारित किया गया कि यदि प्रखण्ड क्षेत्र में कोरोना से किसी की मौत होती है और ग्रामीण स्थानीय श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करने का विरोध करते हैं तो उस स्थिति में पेसराटांड़ नदी घाट और कजरो घाट में शव का अंतिम संस्कार कराया जाएगा।

  पेसराटांड़ नदी घाट और कजरो घाट को कोरोना संक्रमितों के अंतिम संस्कार हेतु बैठक में चिह्नित किया गया। चिह्नित घाटों का बीडीओ एवं थाना प्रभारी ने निरीक्षण भी किया। 

इस बैठक में उप प्रमुख उपेंद्र कुमार, मुखिया महेंद्र प्रसाद वर्मा, उमेश तिवारी, मो. शमीम, मुन्ना सिंह, संजय यादव, हसनैन आलम उर्फ टिकू, अंजुमन अंसारी आदि उपस्थित थे।

बिना किसी तामझाम के सामान्य रूप से सम्पन्न हुआ गिरिडीह में भगवान गणेश का पूजनोत्सव

बिना किसी तामझाम के सामान्य रूप से सम्पन्न हुआ गिरिडीह में भगवान गणेश का पूजनोत्सव
गिरिडीह। श्री गणेश महोत्सव केंद्रीय पूजा समिति  द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए गिरिडीह के जेपी चौक स्थित शिव महावीर मंदिर परिसर में सामान्य रूप से गणेश पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। पूजा के दौरान जंहा सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया वंही पुजनोत्सव में शामिल सभी श्रधालु भक्तजन मास्क का भी प्रयोग करते दिखे।

पुजनोत्सव के दूसरे दिन रविवार को हवन पूजन का आयोजन किया गया। हवन में नित्यानंद प्रसाद, डॉ तारकनाथ देव के अलावे रिंकेश कुमार, शिवपूजन कुमार, नागेंद्र कुमार, अजित भदानी, ज्योति शर्मा, करण राज सिंह शामिल हुए और पुरे विधि विधान के साथ हवन में पूर्णाहुति दी।

पूजा को सफल बनाने में समिति के संरक्षक नित्यानंद प्रसाद, अध्यक्ष डॉ तारकनाथ देव के अलावे रिंकेश कुमार, शिवपूजन कुमार, नागेंद्र कुमार, अधिवक्ता चन्दन सिन्हा, अजित भदानी, ज्योति शर्मा, करण राज सिंह, पिंटू बरनवाल, सुरेश रजक,  रविंदर, कुंदन केशरी सहित कई लोगो का सराहनीय योगदान रहा। समिति द्वारा बताया गया कि विघ्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को किया जायेगा।

झारखण्ड के कई जिलों में हो सकता है जोरदार बारिश , वज्रपात की भी है आशंका

झारखण्ड के कई जिलों में हो सकता है जोरदार बारिश , वज्रपात की भी है आशंका
रांची : मौसम विभाग ने रविवार की दोपहर को जारी किया बुलेटिन में यह चेतावनी जारी करते हुये बताया है कि अगले दो से तीन घंटों में झारखंड के कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। वज्रपात होने की आशंका भी है।

मौसम विभाग के अनुसार  गिरिडीह, देवघर, कोडरमा, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम के अलावे गोड्डा, पाकुड़, दुमका, जामताड़ा जिले के कुछ भागों में इसका असर देखने को मिलेगा। कई इलाकों में बारिश के साथ वज्रपात हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क और सावधान रहने की चेतावनी दिया है।

वज्रपात की आशंका के मद्देनजर मौसम विभाग ने लोगों से कहा है कि वे सुरक्षित स्‍थानों पर शरण लें। पेड़ के नीचे खड़े नहीं रहे। बिजली के खंभों से दूर रहे। ऊंची इमारत वाले क्षेत्र में खड़े नहीं हो। किसी पक्के मकान में खड़े हो। 
सफर में हों तो सफर के दौरान अपने वाहन में ही रहे। किसान अपने खेतों में नहीं जाएं। मौसम सामान्‍य होने का इंतजार करें।

विभाग ने अपील किया है कि वज्रपात का झटका लगने पर जरूरत के अनुसार व्यक्ति को मुंह से कृत्रिम सांस दें। तत्काल प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने की व्यवस्था करें। वज्रपात से प्रभावित व्यक्ति की सूचना अपने सीओ, जिला प्रबंधन पदाधिकारी या डीसी को दें।

शनिवार, 22 अगस्त 2020

प्रेम प्रसंग में हुई अभिभावकों की सहमति से प्रेमी युगल की झारखण्डधाम मन्दिर में शादी

प्रेम प्रसंग में हुई अभिभावकों की सहमति से प्रेमी युगल की झारखण्डधाम मन्दिर में शादी
 जमुआ/ गिरिडीह : प्रेमी प्रेमिका के घर मिलने शनिवार को आया था  संदेह होने पर हो हल्ला हुआ।  ग्रामीणों ने प्रेमी को  प्रेमिका के संग धर दबोचा।  एक वर्ष से दोनों के बीच प्रेमप्रसंग चल रहा था। लड़का के पिता को सूचना दिया गया। 

सूचना मिलते ही अपने परिजनों व ग्रामीणों के साथ सिंगारडीह आये। लड़का लड़की के माता पिता व परिजन ग्रामीणों के साथ बैठकर आपसी सहमति से शादी करवाने को तैयार हुए। झारखण्डधाम मन्दिर में हिन्दू रीति रिवाज से दोनों के अभिभावकों की उपस्थिति में शादी सम्पन्न हुआ। 

  प्रेमिका 19 वर्षीय किरण कुमारी पिता अशोक दास ग्राम सिंगारडीह परसन ओपी राजधनवार प्रखंड की निवासी है जबकि प्रेमी 21 वर्षीय सुनील कुमार दास पिता राजकुमार दास ग्राम  कोरियाडीह डोरंडा थाना राजधनवार के निवासी है। दिन भर चले चर्चा को शादी से पूर्णविराम दे दिया गया। शादी के बाद आनंदपूर्वक जीवन ब्यतीत करने का आशीर्वाद दिया गया। 
लव मैरिज को अरेंज मैरिज में तब्दील करवाने में दोनों के परिजन,स्वजाति व अन्य बुद्धिजीवीयो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पचम्बा में संचालित अवैध आरा मिल पर वन विभाग ने की छापेमारी, मशीन व लकड़ी जब्त

पचम्बा में संचालित अवैध आरा मिल पर वन विभाग ने की छापेमारी, मशीन व लकड़ी जब्त 
गिरिडीह:  गिरिडीह की उपनगरी पचम्बा में अवैध रूप से संचालित आरा मिल में शनिवार को वन विभाग में छापेमारी कर आरा मिल की मशीन के साथ बड़े पैमाने पर अवैध लकड़ियाँ जब्त किया है।

बताया जाता है कि वन विभाग के डीएफओ को सोशल मीडिया (ट्वीटर) के माध्यम से पचम्बा में अवैध आरा मिल संचालित रहने की सूचना मिली थी। उक्त सूचना के आलोक में ही उक्त कार्रवाई की गई और काफी मात्रा में अवैध लकड़ी जब्त की गई।

इस बीच पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब डीएफओ को सोशल मीडिया के जरिये अवैध आरा की सूचना मिली तो उन्होंने इसकी सूचना पचम्बा थाने को दिया। फिर पचम्बा थाना के सहयोग से उक्त अवैध आरा मिल में छापेमारी की गई। आरा मिल में छापेमारी अभियान में वन विभाग के पदाधिकारी के साथ पचम्बा थाना के अधिकारी व पुलिस बल के जवान शामिल थे।

झामुमो ने मनाया शहीद किशुन मरांडी की 25 वीं शहादत दिवस

झामुमो ने मनाया शहीद किशुन मरांडी की 25 वीं शहादत दिवस
गिरिडीह :  शहीद किशुन मरांडी की 25 वीं शहादत दिवसपर शनिवार को ताराटांड स्थित उनके शहादत स्थल पर पारंपरिक तरीके से मनाया गया।  झामुमो जिला समिति और गांडेय प्रखंड झामुमो समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शहादत दिवस कार्यक्रम के दिवंगत किशुन मरांडी की धर्मपत्नी बबली मरांडी ने शहीद बेदी पर श्रधांजलि अर्पित की। बाद में कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों ने भी श्रधांजलि अर्पित किया। मौके पर दमनकारी ताकतों के खिलाफ शहीद किसुन मरांडी के संघर्ष को याद किया गया । 

शहादत दिवस कार्यक्रम में झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, सचिव महालाल सोरेन, इरशाद अहमद वारिस, प्रमिला मेहरा, संतन तिवारी, ध्रुबदेव पंडित, नुनुराम किस्कु, तेजलाल मंडल, भैरो वर्मा, दिलीप मंडल, आनंद मिश्रा, मनोज पासवान, गोपाल शर्मा, अभय सिंह, राकेश रंजन, बबलू यादव, प्रधान मुर्मू, दिलीप रजक, कौलेश्वर सोरेन, मो सोनू, अली, दीपक पांडेय, डब्लू, सईद अख्तर, उदय सिंह,  अरुण पाठक, नारायण दास, राजेश सिंह, चांदमल मरांडी तथा ग्रामीणों के अलावा कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।

सड़क किनारे खड़े जर्जर बिजली के खम्भे दे रहे हादसे को निमंत्रण

सड़क किनारे खड़े जर्जर बिजली के खम्भे दे रहे हादसे को निमंत्रण
जमुआ/ गिरिडीह : जमुआ प्रखंड के जमुआ गिरीडीह भाया द्वारपहरी रोड में जमुआ चौक से थाना मोड़ तक तथा मुख्य मार्गों के विभिन्न गली-मोहल्लों में खड़े जर्जर पोल हादसे को आमंत्रण दे रहे हैं। 

विधुत विभाग की ओर से विद्युत तंत्र के सुधार के नाम पर हर वर्ष लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं। डेढ़-दो वर्ष से बाजार में बिजली पोल जर्जर हालत में खड़े हैं, लेकिन विधुत विभाग  की ओर से कोई  पोल नहीं बदला जा रहा हैं। ग्रामीणों ने इसे बदलने  के लिए कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया लेकिन आज तक पोल नहीं हटाया गया है। 

इसी तरह विभिन्न स्थानों पर जर्जर पोल लगे हुए हैं। बिजली के तार भी जर्जर स्थिति में है। विभागीय अधिकारियों की सूचना के बाद हरला गांव में जर्जर तार नही बदला गया है। जर्जर तार अक्सर टूट कर गिरने से बिजली सप्लाई घंटों बाधित हो जाती है। साथ ही जान माल की भी हानि होती है।

रोजगार सेवक बहाली में दिव्यांग कॉलम का न होना दुर्भाग्य: मो इस्तियाक

रोजगार सेवक बहाली में दिव्यांग कॉलम का न होना दुर्भाग्य: मो इस्तियाक
गांवा/गिरिडीह : सरकार की नजरों में अब दिव्यांगों का कोई महत्व नही है। उक्त बातें शनिवार को गांवां में राष्ट्रीय विकलांघ पार्टी के जिला सचिव मो इस्तियाक आलम ने नाराजगी जताते हुए कहा।

 उन्होंने कहा कि जिला ग्रामीण विकास की ओर से रोजगार सेवक पदों पर बहाली के लिए आवेदन लिया गया था। उसके बाद बहाली को लेकर पिछली माह जुलाई में मेधा सूची जारी की गई जिसमें झारखंड शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो अनियमितता का हवाला दे कर बहाली पर रोक लगा दिए। उसके बाद दोबारा गिरिडीह के वेबसाइट पर दिनांक 18/08/2020 को नियुक्ति मेधा सूची जारी किया गया लेकिन इस सूची में दिबयांग(PH) कॉलम गायब है। इसमे दिव्यांग कोटि का उल्लेख भी नही है। 

ज्ञात हो कि दिव्यांग अधिकार अधिनियम RDP Act 2016 के तहत सरकारी सेवाओं की नियुक्ति में 4% एवं शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन ने 5% के आरक्षण का दिशा निर्देश निर्गत है। लेकिन मेधा सूची देख ऐसा लगता है कि इस अधिनियम को ताख पर रख कर ये बहाली किया जा रहा है जो हम असहाय दिव्यांगों के लिए दुर्भाग्य की बात है। साथ ही इससे विभाग की मनमानी साफ तौर से दिखाई दे रहा है। उन्होंने विभाग से मांग किया है कि इसकी जांच करवाया जाए और दिव्यांगों की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाए।

खेदुआ नदी में अचानक आयी बाढ़ एक महिला और एक युवती बही, दोनों की हुई मौत

खेदुआ नदी में अचानक आयी बाढ़ एक महिला और एक युवती बही, दोनों की हुई मौत
काफी मशक्कत के बाद महिला का शव बरामद हुआ लेकिन युवती की लाश अब तक नही मिल पाया है। ग्रामीण जुटे हैं युवती की लाश ढूंढने में।

गिरिडीह : जिले के सरिया थाना क्षेत्र के अच्छूयाटांड़ सर्वोदय आश्रम के समीप खेदुवा नदी में बकरी चरा रही एक महिला और एक युवती अचानक तेज बहाव के साथ नदी में में बाढ़ आ गयी। घटना में 38 वर्षीया बुधनी देवी और 15 वर्षीया ननकी कुमारी पानी के तेज प्रवाह में बह गयी। जिससे दोनों की मौत हो गई।

जानकारी मिलते ही नदी किनारे खेतों में काम कर रहे ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। इसी दौरान कुछ तैराकों ने नदी में छलांग लगा कर बुधनी देवी के शव को काफी मशक्कत के बाद पानी के भीतर से खोजा निकाला। लेकिन ननकी कुमारी का शव अभी तक नही मिल पाया है।

 घटना की सूचना मिलते ही बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह नदी किनारे स्थित घटना स्थल पर पहुँचे और घटना की जानकारी ली। बाद में गाँव जाकर परिजनों से मिलकर शोक-संवेदना व्यक्त किया।  विधायक ने परिजनों को हरसम्भव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने आपदा राहत कोष से मृतका के परिजन को 4 लाख रुपये दिलवाने की बातें भी कहा

मौके पर सरिया के बीडीओ पुष्कर मुंडा, सरिया के थाना प्रभारी चन्द्र मण्डल, भाकपा माले नेता भोला मण्डल, कुश कु० कुशवाहा, अमन पांडेय समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।