सड़क दुर्घटना में मृत तिसरी के दम्पति का हुआ एक साथ अंतिम संस्कार
अबोध पुत्रों ने दी माता पिता को मुखाग्नि
गिरिडीह : जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के चिलगिली गांव के माइका व्यवसायी संदीप बरनवाल व उनकी पत्नी पम्मी देवी की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है। दोनों के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद अंतिम संस्कार के लिए कलवा नदी ले जाया गया, जहां 9 वर्षीय पुत्र शीर्षराज व 7 वर्षीय पृथ्वीराज ने माता-पिता को मुखाग्नि दी।
बता दें कि सोमवार की दोपहर गिरिडीह-तिसरी मुख्य सड़क के थंबाचक में महुआ पेड़ में वैगनार कार की जोरदार टक्कर हो गई थी, जिसमें 40 वर्षीय संदीप बरनवाल की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, जबकि पत्नी पम्मी देवी बुरी तरह जख्मी हो गई थी। उसे बेहतर इलाज के लिए परिजन दुर्गापुर ले गए थे, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
सड़क दुर्घटना में एक साथ पति-पत्नी की मौत होने से परिवार वालों को काफी सदमा पहुंचा है। उक्त दंपती अपने पीछे दो पुत्र को छोड़ गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद संदीप का शव मंगलवार की सुबह दस बजे घर पहुंचा, जबकि उसकी पत्नी का शव देर शाम को घर लाया गया। दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ कलवा नदी में किया गया। माता-पिता को अबोध बालक द्वारा मुखाग्नि देने का दृश्य काफी गमगीन था।