समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
गुरुवार, 16 जुलाई 2020
ट्रेन से कट कर युवक ने की आत्महत्या

35 सौ रुपये घुस लेते धनवार का एएसआई गिरफ्तार
35 सौ रुपये घुस लेते धनवार का एएसआई गिरफ्तार
गिरिडीह : धनबाद एसीबी की टीम ने जिले मे फिर एक बार रिश्वत लेते एक पुलिस अधिकारी को रंगे हांथो गिरफ्तार किया है। मामला राजधनवार थाने का है। जहाँ केस डायरी भेजनें के नाम से रुपये की मांग की जा रही थी। जिसकी जानकारी पीड़ित पक्ष द्वारा धनबाद एसीबी टीम को दी गयी। जिसके आलोक में एसीबी की टीम ने उक्त कार्रवाई किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोर्ट में केस डायरी भेजनें के नाम से धनवार थाना क्षेत्र के भतूआटांड़ निवासी 70 वर्षीय छक्कन मिंया से धनवार थाने के एएसआई शम्भू सिंह ने 35 सौ रुपये की मांग की थी। जिसकी शिकायत पीड़ित पक्ष ने एसीबी धनबाद से की थी। शिकायत के बाद धनबाद एसीबी की टीम गुरुवार को धनवार पहुंची और 35 सौ रुपये घूस लेते धनवार बाजार से एसएसआई शम्भू सिंह को रंगे हाथ पकड़ लिया। फिलहाल एसीबी की टीम उसे धनबाद ले गई है।
गौरतलब है कि गिरिडीह जिले में एक माह के भीतर एसीबी की यह तीसरी कार्रवाई। इसके पूर्व एसीबी धनबाद की टीम ने बीते 19 जून को बेंगाबाद थाना में पदस्थापित एसआई शत्रुध्न प्रसाद सिंह को 5 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया था। वंही बीते 7 जुलाई को धनवार प्रखण्ड के ही अंचल निरीक्षक को घूस लेते गिरफ्तार किया था।

बुधवार, 15 जुलाई 2020
डोभा में डूबने से युवक की मौत, पहुंचे विधायक दिया सांत्वना

जमुआ में हुआ कोरोना ब्लास्ट ,प्रशासन बेहद सतर्क

शिक्षा मंत्री का बड़ा एलान फिर लगेगा सूबे में पूर्ण लॉक डाउन

खरगडीहा बेलकुंडी मुख्य मार्ग कीचड़ में तब्दील

बाघमारा रुपीडीह में मिला तीसरा कोरोना संक्रमित

गिरिडीह में मिले रिकार्ड 21 पोजेटीव मरीज, जिनमे 8 सदर प्रखंड के

पर्यावरण संरक्षण हेतु बेंगाबाद में किया गया वृक्षारोपण
पर्यावरण संरक्षण हेतु बेंगाबाद में किया गया वृक्षारोपण
गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद प्रखण्ड अंतर्गत छोटकी खरगडीहा पंचायत के विभिन्न स्थानों पर बुधवार को पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रख कर वृक्षारोपन किया गया। उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती प्रेरणा दीक्षित, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अभिषेक सिंह एवं मुखिया महेंद्र प्रसाद वर्मा मुख्य रूप से उपस्थिति थे।
बुधवार को आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हरिनवाटांड, चुगंलो, देवाटांड, आंगनबाड़ी केंद्र विझैया एवं मध्य विद्यालय छोटकी खरगडीहा के विद्यालय परिसर में स्थानीय लोगों, प्रशासनिक पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के द्वारा पौधा रोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी व आंगनबाड़ी की सेविका सहायिका मौजूद थे।
वंही मौके पर विनोद दास ,जयराम दास, टुकन रविदास, मनोज साव, अनीता भारती, इस्लाम अंसारी ,परवेज आलम, राधे यादव ,उमा शंकर राम ,कृष्ण कुमार शर्मा ,नासिर अंसारी, भागीरथ प्रसाद साव, सुनील कुमार ,मोहन शर्मा,अशोक कुमार, संजय कुमार दास, सहित कई लोग उपस्थित थे।

गुमटी से टकरायी बाइक, बाइक पर सवार 5 लोग गम्भीर

शतप्रतिशत रहा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का रिजल्ट
शतप्रतिशत रहा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का रिजल्ट
95.2 प्रतिशत अंक लाकर नीरज कुमार ने किया विद्यालय टॉप
गिरिडीह : सीबीएससी बोर्ड की दसवीं का परीक्षाफल प्रकाशित हुआ। गिरिडीह के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का रिजल्ट परिणाम शत-प्रतिशत रहा। भैया नीरज कुमार वर्मा 95.2 प्रतिशत लाकर विद्यालय टॉपर रहे। वहीं आशीष कुमार 94.8 आलोक कुमार गौतम 94.4आकांक्षा रानी 94.2 सत्यम कुमार 93.2 मनोज कुमार मंडल 92.8 गुड्डू यादव 92.6शीतल वर्मा 92.4 सुमित कुमार 91.6 अनुप कुमार राय एवं सुधीर प्रसाद वर्मा 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया।
प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने परीक्षाफल परिणाम पर प्रसन्नता जाहिर किया। कहा कि यह बच्चों की कड़ी मेहनत एवं शिक्षकों का उचित मार्गदर्शन का प्रतिफल है। बेहतर परिणाम के लिए बच्चों को सतत प्रयत्नशील रहने की आवश्यकता है। शिक्षा केवल अर्थोपार्जन के उद्देश्य से नहीं अपितु समाज और राष्ट्र के लिए भी उपयोगी होना चाहिए। प्रबंधकारिणी समिति एवं विद्यालय परिवार सफल भैया बहनों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।

झारखण्ड की हेमंत सरकार हर मायने में फेल : अमर बाउरी
झारखण्ड की हेमंत सरकार हर मायने में फेल : अमर बाउरी
गिरिडीह : बीजेपी एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने झारखंड की हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि छह माह में ही झारखंड की स्थिति चरमरा गई है। लॉ एंड ऑर्डर ध्वस्त हो गई है। प्रदेश में फिर से उग्रवाद पांव पसार रहा है। हर दिन हत्याएं हो रही है। झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता भगवान भरोसे है।
श्री बाउरी गिरिडीह के न्यू सर्किट हाउस में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि केंद्र की ओर से 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज, मुफ्त गैस सिलेंडर समेत कई योजनाओं का लाभ गरीबों को दे रही है। पूर्व की रघुवर सरकार ने स्थानीय नीति परिभाषित कर लोगों को नौकरी देना शुरु किया था। यह सरकार स्थानीयता का मुद्दा उठाकर युवाओं को बरगला रही है। जिसके खिलाफ संगठित होकर भाजपा विरोध करेगी। मौके पर मौजूद पूर्व सांसद डॉ रवींद्र राय ने कहा कि झारखंड में बालू की कालाबाजारी और अवैध कारोबार बेखौफ जारी है। इस पर अविलंब रोक लगना चाहिए। कहा कि विडंबना है कि झारखंड के गरीबों को बालू खरीदना पड़ता है। प्रदेश की 80 प्रतिशत जनसंख्या बालू की अनुपलब्धता का रोना रो रही है। छड़, सिमेंट मिल रहे हैं, लेकिन बालू और गिट्टी नहीं मिल रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे।
