बुधवार, 15 जुलाई 2020

गुमटी से टकरायी बाइक, बाइक पर सवार 5 लोग गम्भीर

गुमटी से टकरायी बाइक, बाइक पर सवार 5 लोग गम्भीर
तिसरी/ गिरिडीह  : तिसरी पुल के समीप मुख्य सड़क के किनारे अवस्थित एक गुमटी में बाइक द्वारा जोरदार टक्कर मारे जाने से बाइक पर सवार सभी 5 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये। हादसे में गुमटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि भोगताडीह गांव के बासुदेव दास का दामाद कंचन दास अपने छोटे भाई बजरंगी दास, पत्नी रिंकी देवी व दो बच्चों के साथ एक ही बाइक में सवार हो बिहार के बटिया स्थित अपने घर जा रहा था।  इस दौरान तिसरी पुल के समीप सड़क किनारे स्थित बिजली के खम्भे से बाइक का बैक मिरर टकरा गया जिससे बाइक असंतुलित हो गुमटी से जा टकराया।  बाइक सवार सभी 5 लोग नाली में जा गिरे। घटना में कंचन दास 35 वर्ष व बजरंगी दास 32 वर्ष की चेहरा जख्मी हो गया। जबकि पत्नी रिंकी देवी 30 वर्ष की ललाट सुज गया। उसके शरीर मे कई स्थानों पर गम्भीर चोटें आयी है। वंही दोनों बच्चा पवन कुमार 5 वर्ष व गुड़िया कुमारी 2 वर्ष बुरी तरह जख्मी हो गया। 

 सूचना मिलते ही तीसरी थाना के एसआइ साधन कुमार घटना स्थल पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस से तिसरी अस्पताल इलाज हेतु भेजा।इलाज कर रहे डॉक्टर महेश्वरम ने सभी को खतरे से बाहर बताया है। 

शतप्रतिशत रहा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का रिजल्ट

शतप्रतिशत रहा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का रिजल्ट


95.2 प्रतिशत अंक लाकर नीरज कुमार ने किया विद्यालय टॉप


गिरिडीह : सीबीएससी बोर्ड की दसवीं का परीक्षाफल प्रकाशित हुआ। गिरिडीह के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का रिजल्ट परिणाम शत-प्रतिशत रहा। भैया नीरज कुमार वर्मा 95.2 प्रतिशत लाकर विद्यालय टॉपर रहे।  वहीं आशीष कुमार 94.8 आलोक कुमार गौतम 94.4आकांक्षा रानी 94.2 सत्यम कुमार 93.2 मनोज कुमार मंडल 92.8 गुड्डू यादव 92.6शीतल वर्मा 92.4 सुमित कुमार 91.6 अनुप कुमार राय एवं सुधीर प्रसाद वर्मा 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया।


प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने परीक्षाफल परिणाम पर प्रसन्नता जाहिर किया। कहा कि यह बच्चों की कड़ी मेहनत एवं शिक्षकों का उचित मार्गदर्शन का प्रतिफल है। बेहतर परिणाम के लिए बच्चों को सतत प्रयत्नशील रहने की आवश्यकता है। शिक्षा केवल अर्थोपार्जन के उद्देश्य से नहीं अपितु समाज और राष्ट्र के लिए भी उपयोगी होना चाहिए। प्रबंधकारिणी समिति एवं विद्यालय परिवार सफल भैया बहनों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।

झारखण्ड की हेमंत सरकार हर मायने में फेल : अमर बाउरी

झारखण्ड की हेमंत सरकार हर मायने में फेल : अमर बाउरी


गिरिडीह : बीजेपी एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने झारखंड की हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि छह माह में ही झारखंड की स्थिति चरमरा गई है। लॉ एंड ऑर्डर ध्वस्त हो गई है। प्रदेश में फिर से उग्रवाद पांव पसार रहा है। हर दिन हत्याएं हो रही है। झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता भगवान भरोसे है।

श्री बाउरी गिरिडीह के न्यू सर्किट हाउस में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि केंद्र की ओर से 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज, मुफ्त गैस सिलेंडर समेत कई योजनाओं का लाभ गरीबों को दे रही है।  पूर्व की रघुवर सरकार ने स्थानीय नीति परिभाषित कर लोगों को नौकरी देना शुरु किया था। यह सरकार स्थानीयता का मुद्दा उठाकर युवाओं को बरगला रही है। जिसके खिलाफ संगठित होकर भाजपा विरोध करेगी। मौके पर मौजूद पूर्व सांसद डॉ रवींद्र राय ने कहा कि झारखंड में बालू की कालाबाजारी और अवैध कारोबार बेखौफ जारी है। इस पर अविलंब रोक लगना चाहिए। कहा कि विडंबना है कि झारखंड के गरीबों को बालू खरीदना पड़ता है। प्रदेश की 80 प्रतिशत जनसंख्या बालू की अनुपलब्धता का रोना रो रही है। छड़, सिमेंट मिल रहे हैं, लेकिन बालू और गिट्टी नहीं मिल रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे।

राजस्व से संबंधित कार्यों में तेजी लाएं :अपर समाहर्ता

राजस्व से संबंधित कार्यों में तेजी लाएं :अपर समाहर्ता


एसी ने किया बैठक कर राजस्व की समीक्षा 


गिरिडीह : अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में राजस्व से संबंधित समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे अपर समाहर्ता ने जमीनों के म्युटेशन के बाबत सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि आवेदनों को उचित कारणों के साथ समाधान कराये  कोई त्रुटि हो तो उनको भी उचित कारणों के साथ अस्वीकृत करे। 

उन्होंने अवैध जमाबंदी जमीनों को मुक्त कराने हेतु  सभी अंचलाधिकारी को एक बेहतर रणनीति के तहत कार्य करने को कहा। अंचल में पेंशन, पारिवारिक लाभ, एसी-डीसी बिल का शीघ्र निस्पादन करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने जल्द से जल्द ग्राम प्रधान, मूल रैयत के रिक्तियों से संबंधित सूची तैयार कर जिले को उपलब्ध कराने को कहा ताकि संबंधित विभाग द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा सके।

इस दौरान अपर समाहर्ता ने निबंधन कार्यालय, जिला खनन विभाग,जिला उत्पाद विभाग आदि के राजस्व संग्रहण की समीक्षा की तथा लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण में वृद्धि हेतु आवश्यक निर्देश भी दिये। बैठक में सभी अंचलाधिकारी, जिला राजस्व कर्मचारी, आईटी प्रबंधक एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।  

जमुई पुलिस को मिली बडी कामयाबी भारी मात्रा में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

जमुई पुलिस को मिली बडी कामयाबी भारी मात्रा में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

जमुई :  जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र में पुलिस को बुुधवार को बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी।  पुलिस ने जंहा वाहन चैकिंग लगा भारी मात्रा में शराब सहित एक ट्रक को जब्त किया है वंही ट्रक चालक सहित दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

 बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक इनामुल हक मैगनु को गुप्त सूचना मिली थी कि सरौन होते हुए एक ट्रक नंबर पीबी 10 एफएफ 6405 अवैध शराब लाद कर चंद्रमंडी होते हुए  मुजफ्फरपुर जा रही है।  सूचना के आलोक में एसपी ने चंद्रमंडी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार और स0 अ0 नि0 सुबोध कुमार पासवान एवं पु0 अ0 नि0  दिनेश प्रसाद सिंह सशस्त्र बल के साथ एक टीम गठित कर मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया।  पुलिस द्वारा बिशनपुर गंगटी के निकट स्थित अपना ढाबा के समीप एनएच 333 पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।  इसी दौरान जसीडीह झारखंड के तरफ से जाने वाले ट्रक को रोक उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्रक में अवैध शराब इंपोरियम ब्लू 7:30 का 100 र्काटुन , 375ml का 199 कार्टून और 180ml का 199 कार्टून, मकडौउल 7:30 एम एल का 50 कार्टून विदेशी शराब जप्त किया गया। 

मौके से पुलिस ने ट्रक ड्राइवर सिमरनजीत सिंह (31 वर्ष) पिता जसवंत सिंह, खलासी गुरुदेव सिंह (26 वर्ष) पिता अनोख सिंह दोनों ग्रीन टाउन समाना सिटी पटियाला पंजाब का निवासी है। जिनके पास से पुलिस ने दो मोबाइल भी जब्त किया गया।  गिरफ्तार  दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है ।

जमुई : नाबालिग को अगवा कर मनचलों ने किया हथियार के बल पर गैंगरेप

जमुई में नाबालिग को अगवा कर हथियार के बल पर मनचलों ने किया गैंगरेप
जमुई : जमुई के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज पंचायत के एक गांव से कुछ असमाजिक मनचले युवक ने 10 जुलाई को सातवीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा को अगवा कर ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। मामले का खुलासा मंगलवार को देर शाम हुआ।

 हैरत करने वाली बात तो यह है कि पीड़िता को लेकर परिजन एफआईआर के लिए चंद्रदीप थाने से लेकर महिला थाना का चक्कर लगाते रहे पर नहीं हुआ एफआईआर। बाद में जमुई एसडीपीओ के पहल पर महिला थाना में केश दर्ज हुआ।

 पीड़िता के परिजनों ने बताया कि 10 जुलाई को घर के बाहर कपड़ा धोने गई थी। इसी बीच दो बाइक पर सवार मानपुर गांव निवासी चंदन महतो, रोहित महतो तथा बबलू महतो का साला गुलशन राज के साथ दो अन्य युवक ने उसे अगवा कर बाइक पर बैठाकर सिकंदरा के तरफ ले जाने लगे। लड़की ने जब विरोध किया तो लड़कों ने हथियार दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी। लगभग 1 घंटे के बाद उसे शेखपुरा के  कुरमुरी ले गए। जहां सुनसान स्थान पर झाड़ी में ले जाकर बारी-बारी से सभी युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
 पीड़िता ने कहा कि जिस जगह पर घटना को अंजाम दिया गया था। उस स्थान का नाम दुष्कर्मी कुरमुरी बता रहे थे। बताया जाता है कि हवस की आग बुझाने के बाद दुष्कर्मी पीड़िता को लखीसराय के रामगढ़ चौक के सुनसान जगह में छोड़कर फरार हो गए। बाद में पीड़िता को होश आया तो वहाँ से निकलकर सड़क पर आयी और किसी प्रकार पूछते हुए पैदल ही वह अपने ननिहाल कछियाना चली गई। जहां से उसके परिजन को लोगों के द्वारा सूचित किया गया। इसके बाद वह पिता के साथ एफआईआर दर्ज कराने चंद्रदीप थाना पहुंची जहां मामला दर्ज नहीं किया गया। थाना अध्यक्ष ने महिला थाना का मामला बताकर अपनी कन्नी कटा ली।

पीड़िता का मामला चंद्रदीप थाना में दर्ज करने से इनकार किए जाने के बाद पीड़िता चंद्रदीप से जमुई महिला थाना पहुंची यहां भी बताया गया कि थाना अध्यक्ष बीमार है, इसीलिए चंद्रदीप में ही मामला दर्ज होगा। हताश पीड़िता के परिजन पीड़िता को लेकर समर नाले के करीब पहुंचे। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए समर नाले का गेट सील किया हुआ नजर आया। तब पीड़िता के परिजन निराश हो गए। मौके पर कोई पुलिसकर्मी ने उनके मामले को जानकर उन्हें समर नाले के करीब एसडीओ कार्यालय जाने की सलाह दी ।  एचडीपीओ राम पुकार सिंह ने उसकी फरियाद सुनी और तत्काल महिला थाना को एफ आई आर दर्ज करने का निर्देश दिया। इसके बाद महिला थाना में पीड़िता का फर्द बयान लिया गया एफ आई आर दर्ज कर मेडिकल जांच की कार्रवाई की गई।

टुंडी विधायक मथुरा महतो की तबियत बिगड़ी देर रात को टीएमएच रेफर

टुंडी विधायक मथुरा महतो की तबियत बिगड़ी देर रात को टीएमएच रेफर


धनबाद। टुंडी के झामुमो विधायक मथुरा महतो की तबियत देर रात अचानक बिगड़ गयी। उन्हें सांस लेने में ख़फ़ी परेशानी हो रही थी।

अचानक उनकी तबियत बिगड़ने के बाद उनका सिटी स्कैन कराया गया । बाद में देर रात ही कोविड हॉस्पिटल (सेंट्रल हॉस्पिटल, धनबाद) से जमशेदपुर टीएमएच रेफर कर दिया गया। 

एम्बुलेंस हुई दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं :

प्राप्त जानकारी के मुताबिक देर रात विधायक श्री महतो को लेकर जमशेदपुर जा रही एम्बुलेंस झरिया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।  हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बाद में श्री महतो के लिये दूसरा एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई। जिससे उन्हें सकुशल टीएमएच जमशेदपुर भेजा गया।

श्री महतो के करीबियों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक उनके हालात में कोई सुधार नहीं है। टीएमएच में उनका उपचार जारी है।

 गौरतलब है टुंडी विधायक मथुरा महतो कोरोना पोजेटिव पाये गये थे। जिन्हें पिछले सप्ताह धनबाद के कोरोना संक्रमित पत्रकारों के साथ ही सेंट्रल हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था।

मंगलवार, 14 जुलाई 2020

बगोदर पुलिस प्रशासन ने जागरूकता रैली निकाल लोगों से की संक्रमण से बचने की अपील

बगोदर पुलिस प्रशासन ने जागरूकता रैली निकाल लोगों से की संक्रमण से बचने की अपील
 बगोदर/ गिरिडीह  : बगोदर पुलिस द्वारा मंगलवार  को बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक जागरूकता रैली निकाली।   यह रैली पूरे बगोदर बाजार में भ्रमन कर लोगों को भीड़-भाड़ से बचने और बिना जरूरी काम के घर से बाहर नही निकलने की लोगों को सलाह दिया। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग भी बनाये रखने को कहा।

रैली में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों से  आवश्यक काम पड़ने पर फेस मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की अपील किया। कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु  हमेशा अपने हाथों को साबुन से धोये, सैनिटाइज का इस्तेमाल करें और भीड़भाड़ वाले इलाके से बचें। हाट बाजार हो या दुकान यंहा तक कि अपने घर के आसपास भी सोशल डिस्टेंस बनाएं। कम से कम दो फिट की दूरी अवश्य बना कर रखें और खुद को इस संक्रमण से बचाये।

इस जागरूकता रैली बगोदर थाना के सभी जवान व पुलिस पदधिकारी मुख्य रूप से शामिल थे। जिन्होंने लाउडस्पीकर के सहयोग से बचाव के उपाय की जानकारी लोगों तक पहुंचाया।

      

शिक्षा के क्षेत्र में लंगटा बाबा उच्च विद्यालय की गौरवमयी उपलब्धि रही हैं : केदार हाजरा

शिक्षा के क्षेत्र में लंगटा बाबा उच्च विद्यालय की गौरवमयी उपलब्धि रही हैं :  केदार हाजरा


विधायक ने किया लंगटा बाबा उच्च विद्यालय में अतिरिक्त कमरा निर्माण का शिलान्यास


गिरिडीह/ जमुआ :  जमुआ प्रखंड के प्रसिद्ध व्यवसायिक मंडी मिर्जागंज स्थित लंगटा बाबा उच्च विद्यालय परिसर में मंगलवार को विधायक केदार हाजरा ने दस अतिरिक्त कमरे निर्माण का शिलान्यास किया।  विद्यालय परिसर में स्थापित लंगटा बाबा की प्रतिमा में समक्ष पूजा अर्चना उपरांत विधायक ने शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न किया।

मौके पर उन्होंने कहा कि शैक्षनिक क्षेत्र में इस विद्यालय की अलग पहचान और गौरवमयी उपलब्धि रही हैं । शिक्षक विद्यार्थी व अभिभावकों में पारस्परिक माधुर्य संबंध होने व सामुदायिक सहभागिता से ही शिक्षा का सर्वव्यापीकरण संभव है। कहा कि अतिरिक्त कक्ष निर्माण से विद्यार्थियों को अध्ययन कार्य मे सहूलियत होगी।  इसके पूर्व विधायक ने क्षेत्र में शांति, समृद्धि, सद्भाव कायम रहे की कामना से लंगटा बाबा समाधि स्थल खरगडीहा में जाकर मत्था टेका। 
शिलान्यास कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन विकास कमिटी की अध्यक्ष गीता देवी, मुखिया प्रमिला वर्मा, मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार, प्राचार्य मो० ज़ियाउद्दीन, भाजपा जमुआ मंडल अध्यक्ष अशोक सिंह, पंसस रण बहादुर पासवान, नितेश कुमार सिन्हा राजा, सदानंद साव, पंकज साव, अशोक राय, अनंत साव, रूपेश सिंह, नरेश साव, लालमोहन साव, प्रेमसागर, प्रिंस आदि मौजूद थे।

लॉकडाउन अवधि का मासिक शुल्क आधा लेने की घोषणा से अभिभावको में खुशी

लॉकडाउन अवधि का मासिक शुल्क आधा लेने की घोषणा से अभिभावको में खुशी


गिरिडीह :  किरण पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने लॉकडाउन अवधि के तीन महीने के मासिक शुल्क को घटाने का निर्णय लिया है। स्कूल के चेयरमैन अशोक कुमार सिंह ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता कर अप्रैल से जून माह की मासिक फीस को आधा करने की घोषणा की है। 

बताया कि कोरोना महामारी के कारण पूरे देश को तीन महीने के लिए लॉकडाउन किया गया। देश की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ लोगों की आर्थिक स्थिति भी काफी प्रभावित हुई है। स्कूल बंद रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित होने लगी, लेकिन किरण पब्लिक स्कूल ने लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की जो आज भी जारी है। 

स्कूल के चेयरमैन ने उक्त अवधि की मासिक फीस आधी करने की घोषणा की। वहीं निदेशक राजीव रंजन सिंह ने बंद अवधि का बस किराया नहीं लेने की घोषणा की। प्राचार्य राघव भोक्ता ने विद्यालय के चैयरमैन और निर्देशक की तारीफ करते हुए कहा कि प्रबंधन के इस निर्णय से अभिभावकों को काफी राहत मिलेगी।

बनियाडीह- कबरीबाद मुख्य मार्ग पर वर्षों से टूटे पुल की मरम्मति की जीएम से मांग

बनियाडीह- कबरीबाद मुख्य मार्ग पर वर्षों से टूटे पुल की मरम्मति की जीएम से मांग


गिरिडीह : सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र के बनियाडीह- कबरीबाद मुख्य सड़क स्थित शिव मंदिर के पास का महत्वपूर्ण पुल के कई वर्षों से टूटे रहने के कारण सीसीएल के साथ-साथ आसपास के हजारों लोगों को ट्रांसपोर्टिंग तथा आवाजाही भारी परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए कोल माइंस वर्कर्स यूनियन एवं भाकपा माले ने तत्काल इसका जीर्णोद्धार पुनर्निर्माण करने की मांग  एरिया जीएम से की है।

विदित हो कि पोषक क्षेत्र में आम लोगों के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी जिम्मेदारी सीसीएल की है। ऐसे में इस महत्वपूर्ण पुल का इतने वर्षों तक टूटा रह जाना सीसीएल प्रबंधन की सरासर लापरवाही को बयां करता है। सीसीएल इस इलाके से सिर्फ कोयला निकालने तक ही मतलब रखे और लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी से मुकर जाए, ऐसा हरगिज चलने नहीं दिया जाएगा।
स्थानीय लोगों की शिकायतों पर मंगलवार को कोल माइंस वर्कर्स यूनियन सह भाकपा माले नेता राजेश कुमार तथा राजेश सिन्हा ने उक्त पुल का दौरा किया तथा इसे सीसीएल की गंभीर लापरवाही बताते हुए जनहित में तत्काल इसकी मरम्मति करने की मांग की।

राष्ट्रीय यादव सेना का प्रखंड कमेटी का हुआ गठन जागेश्वर बने अध्यक्ष और देवनंदन प्रखंड सचिव

राष्ट्रीय यादव सेना का प्रखंड कमेटी का हुआ गठन
जागेश्वर बने अध्यक्ष और देवनंदन प्रखंड सचिव
बैठक में दिया गया कुरीतियों का उन्मूलन व समाज के सशक्तिकरण पर बल

 जमुआ/गिरिडीह  :  राष्ट्रीय यादव सेना की जमुआ प्रखण्ड कमिटी एवं प्रखंड युवा कमेटी का गठन  मंगलवार को सम्पन्न हुआ। प्रखंड के एक होटल में इस बाबत एक बैठक हुआ जिसमे बतौर पर्यवेक्षक बेंगाबाद और डुमरी प्रखंड प्रभारी अमित यादव और मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, जिला महामंत्री दीपक यादव और युवा जिलाध्यक्ष डब्लू यादव मौजूद थे।  

बैठक के दौरान सर्वसम्मति से जागेश्वर यादव को राष्ट्रीय यादव सेना का प्रखंड अध्यक्ष और देवनंदन यादव को सचिव मंनोनित किया गया। उमेश यादव को संरक्षक, ललन यादव, बिरेन्द्र यादव को उपाध्यक्ष, संजय यादव उर्फ़ मुन्नी को मीडिया प्रभारी तथा संजय यादव, भगीरथ यादव को प्रखण्ड कमिटि सदस्य चुना गया। 
वहीं निरंजन यादव को राष्ट्रीय यादव युवा सेना का प्रखण्ड अध्यक्ष मंनोनित किया गया तो संतोष यादव को राष्ट्रीय यादव युवा सेना प्रखण्ड महामंत्री बनाया गया। जबकि मुकेश यादव को सचिव,  पुरन यादव, सुधीर यादव को उपाध्यक्ष, पंकज यादव और सुनील यादव को मीडिया प्रभारी मंनोनित किया गया। 

बैठक की अध्यक्षता पिंटू यादव व संचालन जीत यादव ने किया। बैठक में मोहित यादव, अक्षय यादव, सौरभ यादव ,विकास कुमार यादव जमुआ प्रखण्ड प्रभारी जीत यादव, विकास यादव, किशोरी यादव, पिंटु यादव समेत काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।