कोरोना मरीज की पुष्टि होने पर चार गाँव को किया गया सील
नियमों का अनुपालन नही करने करनेवालो पर होगी दंडनात्मक करवाई : एस डी एम
गिरीडीह/ जमुआ : जमुआ प्रखंड के पोबी, सोनारडीह, तुर्कडीहा,जरीडीह गांव में एक एक कोरेना मरीज की पुष्टि होते ही अधिकारी दल बल के साथ स्थल पहुंचकर संक्रमित चारो ब्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए एएनएम ट्रेनिंग स्कूल बदडीहा में शिफ्ट कर दिया गया है।
इधर चारो गाँव मे एहतियात के तौर पर कर्फ्यू लगा दिया गया है। ज्ञात हो कि सोनारडीह के 46 वर्षीय युवक कलकत्ता से,जरीडीह के 24 वर्षीय युवक हैदराबाद से ,पोबी के 35 वर्षीय युवक कलकता से व तुर्कडीहा का 27 वर्षीय युवक एक सप्ताह पूर्व लौटे थे जो जमुआ पीएचसी में 24 जून को चारो ने खून का सेंपल दिया था
जैसे ही 28 जून की रात में चारों व्यक्ति का कोरोना से संक्रमित पाये जाने की पुष्टि हुई, सोमवार को जमुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार, सीओ रामबालक कुमार ने चारों गाँव के प्रवेश मार्गो का बेरिकेटिंग कर किसी के भी आने जाने पर तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक प्रतिबंधित कर दिया गया। ध्वनिविस्तारक यंत्र से ग्रामीणों को कर्फ्यू की जानकारी दिया गया।
खोरीमहुआ एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह ने सोमवार को उक्त गांव का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया कहा कि पोबी,तुरुकडीहा,जरीडीह,सोनारडीह गांव को चारों तरफ से बैरिकेडिंग की गई है। ताकि गांव के लोग घर के अंदर सुरक्षित रहें वही सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे चारो गाँव को सील कर दिया गया है। संक्रमित पोबी से नजदीकी गांव आहरडीह, तेतरआमो,धारासिंहटाँड़, रईयोडीह, बरवाडीह व सोनारडीह,जरीडीह,तुरुकडीहा संक्रमित गांव के नजदीकी को बफर जोन के रूप में चिन्हित किया गया है। कहा कि इन सभी गांवों में लगातार साफ-सफाई ब्लीचिंग व सैनिटाइजेशन का कार्य प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
कहा की लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग व प्रखंड स्तर की टीम द्वारा लगातार प्रचार किया जा रहा है। ताकि कोई भी ग्रामीण घबराएं नहीं बल्कि सावधानी बरतें और सतर्क रहें। भोजन राशन की सामग्री घर घर तक पहुंचाने की दिशा में प्रशासन प्रतिबद्ध है। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार दूबे के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम एल टी केशरीनंदन कश्यप,जितेंद्र कुमार,बीरेन्द्र कुमार सिन्हा,एम पी डब्लू विकास कुमार केशरी,वरुण कुमार राम,अभिषेक कुमार,मो इजहरुल हक अंसारी,ए एन एम मंजू कुमारी,किरण माला सिन्हा द्वारा संक्रमित ब्यक्तियों से संपर्क में आये ग्रामीणों का स्वाब लिया गया और संपर्क कर सूची बनाई जा रही हैं।
पोबी मुखिया नकुल कुमार पासवान,जरीडीह मुखिया रमेश कुमार कुशवाहा,बीसी वीएलई योगेश कुमार पाण्डेय, आंगनबाड़ी सेविका पुष्पा देवी,सहिया संगीता यादव,सबीना खातून, पोषण सखी अंजली देवी पंचायत सचिव सत्यनारायण यादव ,पंचायत समिति सदस्य सीतीया देवी,पंचायत स्वयंसेवक दिलीप कुमार राम,समाजसेवी बसंत पासवान, आजसू नेता शंकर यादव,भाजपा नेता लक्ष्मण विश्वकर्मा, केदार प्रसाद यादव,घनश्याम दास,हरखू दास आदि मौजूद थे।