सोमवार, 29 जून 2020

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुआ संकुल स्तरीय ऑनलाइन कार्यशाला

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुआ संकुल स्तरीय ऑनलाइन कार्यशाला
गिरिडीह : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को एकदिवसीय संकुल स्तरीय शिशु वाटिका का ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन बरगंडा संकुल के प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने दीप जलाकर पुष्प अर्पित किया। 

कार्यशाला में प्रदेश सचिव मुकेश नंदन, संभाग निरीक्षक ओंकार प्रसाद सिन्हा, प्रांत शिशु वाटिका संरक्षक ओमप्रकाश सिन्हा, क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख मंजू श्रीवास्तव की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यशाला का संचालन रश्मि विश्वकर्मा ने किया।
बरगंडा संकुल के 7 विद्यालयों से कुल 15 आचार्य व दीदी ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। 

मौके पर मुकेश नंदन ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण ऑनलाइन शिक्षा का प्रचार प्रसार प्रथम बार हुआ है। इस शिक्षा से आचार्य, अभिभावक और बच्चे अपने आप में नयापन महसूस कर रहे हैं।फिलहाल विद्यालय बच्चों के लिए खुलने वाला नहीं है। ऐसी स्थिति में क्रियात्मक पद्धति द्वारा नौनिहालों को शिक्षा देना चुनौतीपूर्ण है। अभाव में पूर्णता का भाव जगाना हम सबों का परम कर्तव्य है। ऐसी स्थिति में हमारे आचार्य-दीदी ऑनलाइन शिक्षा देने का बेहतर मार्ग अपनाया है। मास्क सामाजिक दूरी और आयुष मंत्रालय के दिशा निर्देशों का पालन हमें करना चाहिए।

 ओम प्रकाश सिन्हा ने कहा कि कार्यशाला के द्वारा समय-समय पर आचार्य दीदी को प्रशिक्षित किया जाता है। ताकि  क्रियात्मक पद्धति द्वारा बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराया जा सके। इसके लिए हमें शिक्षा के 12 आदर्शों का पालन करते हुए एक आदर्श शिशु वाटिका का निर्माण करना है।कार्यशाला में अनिता मिश्रा, बेबी सरकार, कल्पना तिवारी, मौटुसी दान,  मोनालिसा, बब्लू कुमार, राजेंद्र लाल बरनवाल आदि उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें