सोमवार, 29 जून 2020

कपड़े के शोरूम में हुआ 11 लाख 36 हजार का गबन, आरोपी मैनेजर गिरफ्तार

कपड़े के शोरूम में हुआ 11 लाख 36 हजार का गबन, आरोपी मैनेजर गिरफ्तार
गिरिडीह :  नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित कालीबाड़ी चौक स्थित मान्यवर नामक कपड़े के शोरूम से 11 लाख 36 हजार रुपए  गबन मामले में पुलिस ने शो रूम के मैनेजर रोहित केसरी को गिरफ्तार कर लिया है।

उक्त कपड़े के शोरूम के मालिक अनिल खंडेलवाल ने नगर थाना में लिखित आवेदन देते हुये शोरूम के मैनेजर रोहित केसरी पर राशि गबन का आरोप लगाया है। थाने में दिये आवेदन में अनिल ने बताया है कि कालीबाड़ी चौक स्थित उनके शोरूम में बीते नौ साल से रोहित केसरी मैनेजर के पद पर कार्यरत था। इस दौरान वह कपड़े की बिक्री से होने वाली आमदनी की राशि का गबन किया।  इस बात का खुलासा शोरूम के ऑडिट के क्रम में हुआ। जिसमें लगभग 11 लाख 35 हजार 900 रुपए लगभग का कोई हिसाब नहीं मिला है।

अनिल खंडेलवाल के लिखित आवेदन के आलोक में नगर थाना में रोहित केसरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने  त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मैनेजर रोहित केसरी को नगर थाना क्षेत्र के गद्दी मुहल्ला स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस नीरज से पूछताछ कर रही है।

 नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने इस बाबत बताया कि मान्यवार नामक कपड़े के शोरूम में गबन का आरोप शोरूम में मालिक ने शोरूम के मैनेजर पर लगाया है। पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। बताया कि थाने के सहायक अवर निरीक्षक सूर्य कुमार राम इस मामले का अनुसंधान में जुटे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें