91 प्रवासी मजदूरों की कोरोना जांच लिया गया सैम्पल
गिरिडीह/बगोदर : बगोदर प्रखंड के बेको पूर्वी पंचायत सचिवालय मे सोमवार को बगोदर मेडिकल टीम के द्वारा प्रवासी मजदूरों की कोरोना जांच की सैम्पल लिया गया।
जिसमें बेको पूर्वी व बेको पश्चिमी पंचायत के 91प्रवासी की सैम्पल ली गई है।सैम्पल की जांच के लिए धनबाद पीएमसीच भेजा जायगा। इधर बढते संक्रमण को देखते हुए सरकार के निर्देश सभी गांवों में कैम्प लगाकार कोरोना संक्रमण की जांच की जा रही है। इस दौरान कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों मे जागरूकता देखा गया। स्वयं प्रवासी मजदूर पंचायत सचिवालय पहुंच कर अपने अपने सैम्पल दिये।
इस कार्य मे क्षेत्र के टेकलाल चौधरी, पंसस प्रतिनिधि चन्द्रदेव महतो, एएनएम व दोनों पंचायत के सहिया दीदी मेडिकल टीम को सहयोग कर रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें